Nation Now Samachar

Tag: KanpurDehat

  • कानपुर देहात चोरी गैंग का भंडाफोड़, सपा नेता निखिल गौतम गिरफ्तार

    कानपुर देहात चोरी गैंग का भंडाफोड़, सपा नेता निखिल गौतम गिरफ्तार

    कानपुर देहात – कानपुर देहात पुलिस ने हाल ही में हुई बड़ी चोरियों का खुलासा करते हुए चोर गैंग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले दो लोगों को भी पकड़ा है, जिनमें समाजवादी पार्टी के नेता निखिल गौतम शामिल हैं। निखिल गौतम ज़िला पंचायत सदस्य भी हैं। सपा नेता निखिल गौतम गिरफ्तार

    पुलिस ने अभियुक्तों के ठिकानों से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। जांच में पता चला है कि निखिल गौतम पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पूर्व में ज़िला बदर भी रह चुका है।सपा नेता निखिल गौतम गिरफ्तार

    सूत्रों के अनुसार, निखिल गौतम सपा छात्र सभा का जिला अध्यक्ष बताया जा रहा है। हालांकि, इस मामले के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि निखिल गौतम को उस पद से हटा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी जारी है। सपा नेता निखिल गौतम गिरफ्तार

    See this report on Youtube:

    Please Like and Subscribe our channel.

  • Kanpur Dehat News: मासूम बच्चों से घास कटवाने का फरमान, शिकायत लेकर पहुँचे डीएम ऑफिस

    Kanpur Dehat News: मासूम बच्चों से घास कटवाने का फरमान, शिकायत लेकर पहुँचे डीएम ऑफिस

    कानपुर देहात : कानपुर देहात के मोहना प्राथमिक विद्यालय में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। स्कूल में पढ़ाई कराने की बजाय बच्चों को घास छीलने का काम कराया जा रहा है। विरोध करने पर बच्चों को स्कूल से भगा दिया गया। Kanpur Dehat News: मासूम बच्चों से घास कटवाने का फरमान

    मामला तब सामने आया जब कक्षा 5 और कक्षा 7 के दो छात्र अपने स्कूल बैग कंधे पर टांगकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपने प्रधानाचार्य दिनेश शंखवार की शिकायत कर दी। छात्रों का आरोप है कि प्रधानाचार्य उन्हें रोज़ाना मैदान की सफाई और घास छीलने का काम करने पर मजबूर करते हैं। Kanpur Dehat News: मासूम बच्चों से घास कटवाने का फरमान

    जब बच्चों ने विरोध किया, तो उन्हें गाली-गलौज और मारपीट के बाद स्कूल से निकाल दिया गया। इस घटना के बाद बच्चे अपने माता-पिता और ग्रामीणों के साथ डीएम ऑफिस पहुँचे। अधिकारियों ने बच्चों की स्थिति देखकर मामले की गंभीरता को समझा और तत्काल बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए। Kanpur Dehat News: मासूम बच्चों से घास कटवाने का फरमान

    प्रधानाचार्य दिनेश शंखवार ने आरोपों को गलत बताया और कहा कि यह सिर्फ स्वच्छता अभियान के तहत कहा गया था। उन्होंने मारपीट और स्कूल से भगाने के आरोपों को निराधार बताया।इस पूरे मामले की जांच जारी है। सवाल यह उठता है कि आखिर स्कूलों में पढ़ाई की बजाय बच्चों से मजदूरी क्यों कराई जा रही है, और प्रशासन कब तक इस पर ठोस कदम उठाएगा। Kanpur Dehat News: मासूम बच्चों से घास कटवाने का फरमान

  • कानपुर देहात: ट्रक एसोसिएशन ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा, डीएम ऑफिस में सौंपा ज्ञापन

    कानपुर देहात: ट्रक एसोसिएशन ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा, डीएम ऑफिस में सौंपा ज्ञापन

    कानपुर देहात (भोगनीपुर): जिले की ट्रक एसोसिएशन ने भोगनीपुर पुलिस पर अवैध वसूले का आरोप लगाया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी शिकायत डीएम कार्यालय में सौंपते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।कानपुर देहात: ट्रक एसोसिएशन ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा

    https://twitter.com/nnstvlive/status/1958486065980801526

    ज्ञापन में कहा गया है कि यदि पुलिस द्वारा उनके आरोपों पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो एसोसिएशन बड़े आंदोलन की चेतावनी देने को मजबूर है। कानपुर देहात: ट्रक एसोसिएशन ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा

    ट्रक व्यवसायियों का कहना है कि अवैध वसूला और अन्य बाधाओं के चलते उनका काम प्रभावित हो रहा है, और प्रशासन से मांग है कि मामले की तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कानपुर देहात: ट्रक एसोसिएशन ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा

  • कानपुर देहात बीजेपी में आंतरिक कलह, प्रतिभा शुक्ला के पति समेत 3 को नोटिस

    कानपुर देहात बीजेपी में आंतरिक कलह, प्रतिभा शुक्ला के पति समेत 3 को नोटिस

    कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अंदर गुटबाजी और कलह तेज हो गई है, जो अब लखनऊ तक पहुंच गई है।पार्टी ने पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला, राजेश तिवारी और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर पार्टी महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने जारी किया। कानपुर देहात बीजेपी में आंतरिक कलह

    सूत्रों के अनुसार, पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी को अनुशासनहीनता का नोटिस दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि तीनों नेताओं की गतिविधियां पार्टी के आचरण के विपरीत हैं और यह अनुशासनहीनता मानी जाती है। तीनों नेताओं को 7 दिन में अपना जवाब देने के लिए कहा गया है।यदि नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो पार्टी तीनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।दरअसल, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला और राजेश तिवारी ने हाल ही में अकबरपुर के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने दूसरी पार्टियों से आने वाले नेताओं पर निशाना साधा। यही कारण माना जा रहा है कि पार्टी ने अनुशासनहीनता का नोटिस जारी किया। कानपुर देहात बीजेपी में आंतरिक कलह

    पूर्व जिलाध्यक्षों ने आरोप लगाए—चारों विधायक भ्रष्ट और बाहरी पार्टी से आए

    हाल ही में पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला और राजेश तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के चारों विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए।उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद दूसरे दलों से आए नेता मठाधीश बन गए हैं और पार्टी को व्यक्तिगत हित साधने का माध्यम बना लिया है। उनके अनुसार, चारों विधायक भ्रष्ट हैं—कोई बसपा से, कोई सपा से और कोई कांग्रेस से आया।पूर्व जिलाध्यक्षों का कहना है कि इनमें से कोई भी पुराना भाजपाई नहीं है, और ये नेता चलती रेलगाड़ी में सवार होकर बस लूटने में लगे हैं, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है।इस बयान के बाद बीजेपी में अंदरूनी कलह और गुटबाजी बढ़ गई है और पार्टी ने तीन वरिष्ठ नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

    प्रतिभा शुक्ला के पति ने अनिल वारसी ने दिया था धरना कानपुर देहात बीजेपी में आंतरिक कलह
    बता दें, 24 जुलाई को योगी सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल वारसी ने कानपुर देहात के कोतवाली में 6 घंटे धरना दिया था. साथ ही, उन्होंने कोतवाली प्रभारी सतीश सिंह पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया था. इसके बाद एसपी अरविंद मिश्रा ने मंत्री से बदसलूकी करने के आरोप में लालपुर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया था. इसी मामले में योगी सरकार ने अनिल वारसी को नोटिस जारी किया है.

  • कानपुर देहात भाजपा में घमासान,निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने चारों विधायकों पर साधा निशाना

    कानपुर देहात भाजपा में घमासान,निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने चारों विधायकों पर साधा निशाना

    कानपुर देहातकानपुर देहात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अंदरूनी राजनीति अब खुलकर सामने आने लगी है। निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने दर्जनों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ प्रेस वार्ता कर जिले के चारों विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए।मनोज शुक्ला का कहना है कि “जिले के चारों विधायक मूल रूप से भाजपा कार्यकर्ता नहीं हैं। इनका काम सिर्फ चलती ट्रेन में सवार होकर गंतव्य तक पहुंचना है।”

    प्रतिभा शुक्ला और भोले सांसद विवाद की गूँज कानपुर देहात भाजपा में घमासान

    बीते दिनों राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कोतवाली में धरना दिया था। धरने के दौरान उनके पति और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने मौजूदा भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसी घटनाक्रम के बाद यह प्रेस वार्ता बुलाई गई, जिसमें जिले के वरिष्ठ ब्राह्मण नेताओं ने अनिल शुक्ला और प्रतिभा शुक्ला पर भी आरोप लगाए।

    2027 विधानसभा चुनाव पर असर तय कानपुर देहात भाजपा में घमासान

    प्रेस वार्ता से यह साफ हो गया है कि कानपुर देहात में भाजपा की राह 2027 के विधानसभा चुनावों में आसान नहीं रहने वाली। फिलहाल पार्टी कई खेमों में बंटी हुई दिखाई दे रही है। निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने साफ कहा कि वे चारों विधायकों का विरोध करेंगे क्योंकि “वे मूल रूप से भाजपाई नहीं हैं।”

  • कानपुर देहात: दबंगों का आतंक, पीड़ित परिवार पर हमला – लाठी-डंडों से पिटाई, खून से लथपथ

    कानपुर देहात: दबंगों का आतंक, पीड़ित परिवार पर हमला – लाठी-डंडों से पिटाई, खून से लथपथ

    कानपुर देहात – कानपुर देहात के खाला गांव में दबंगई का तांडव देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, गांव के कुएं के पास बैठे प्रशांत कटियार, गिरजा शंकर सहित कई लोगों ने पीड़ित परिवार के दो भाइयों को गाड़ी में खींचकर डाला और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। पिटाई के बाद उन्हें खून से लथपथ हालत में गाड़ी से बाहर फेंक दिया गया। कानपुर देहात: दबंगों का आतंक

    पीड़िता की बहन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि मुख्य आरोपी पूर्व जिला बदर अपराधी है और थाना डेरापुर व सिकंदरा में उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। कानपुर देहात: दबंगों का आतंक

    थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

  • कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में लापरवाही, लावारिस मरीज की मौत के बाद 10 घंटे वार्ड में पड़ा रहा शव

    कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में लापरवाही, लावारिस मरीज की मौत के बाद 10 घंटे वार्ड में पड़ा रहा शव

    कानपुर देहात। यूपी के कानपुर देहात में एक बार फिर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। एक लावारिस मरीज की मौत के बाद उसका शव पूरे 10 घंटे तक वार्ड में पड़ा रहा। शव से उठती बदबू से परेशान अन्य मरीज और उनके तीमारदार वार्ड छोड़कर बाहर चले गए। कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में लापरवाही

    घटना शनिवार दोपहर की है। दोपहर 1:15 बजे कुछ लोग 25 वर्षीय युवक को बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में छोड़कर चले गए। युवक ने अपना नाम सुंदर बताया, लेकिन पिता का नाम और पता नहीं बता सका। डॉ. मनीष की देखरेख में उसका इलाज शुरू हुआ। कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में लापरवाही

    डॉक्टरों के अनुसार, युवक को लगातार उल्टियां हो रही थीं और वह अचेत था। 2:45 बजे हालत बिगड़ने पर उसे हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर कर दिया गया। परिजन न होने से पुलिस गार्ड की मांग की गई। अस्पताल का कहना है कि एक कर्मचारी पुलिस इन्फॉर्मेशन लेकर कोतवाली गया, लेकिन गार्ड नहीं मिला। रात 8 बजे दोबारा जानकारी भेजी गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में लापरवाही

    रात करीब 10 बजे युवक ने दम तोड़ दिया। आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स ने शव को वार्ड से हटाया नहीं। रात भर शव वहीं पड़ा रहा और उससे बदबू फैलने लगी। नतीजतन मरीज और तीमारदार वार्ड छोड़कर बाहर चले गए।कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में लापरवाही

    रविवार तड़के जिलाधिकारी कपिल सिंह को मामले की जानकारी हुई। उन्होंने नाराजगी जताते हुए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। सुबह करीब 9 बजे नर्सिंग अधिकारी संजीत सिंह ने सफाईकर्मी रामपाल की मदद से शव को मॉर्च्युरी भिजवाया।कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में लापरवाही

    मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सज्जन लाल वर्मा ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अकबरपुर थाने के निरीक्षक के अनुसार, पीआई मिलने के बाद होमगार्ड भेजा गया था, लेकिन एम्बुलेंस न होने से मरीज को कानपुर नहीं ले जाया जा सका।

  • कानपुर देहात: जसापुर शिव मंदिर में शिव-पार्वती की मूर्तियां खंडित, ग्रामीणों में तनाव

    कानपुर देहात: जसापुर शिव मंदिर में शिव-पार्वती की मूर्तियां खंडित, ग्रामीणों में तनाव

    कानपुर देहात:कानपुर देहात में 2 साल से बंद मंदिर में शिव-पार्वती की खंडित मूर्तियां मिलीं। घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। काफी देर तक किसी के ना पहुंचने पर उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया। मंगलपुर थाना क्षेत्र के जसापुर गांव में स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार को शिव-पार्वती की मूर्तियां खंडित पाई गईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। साथ ही मंदिर परिसर में नंदी की मूर्ति भी अपने स्थान से हटाई मिली। कानपुर देहात: जसापुर शिव मंदिर में शिव-पार्वती की मूर्तियां खंडित

    मंदिर का निर्माण गांव के ही रामशवरूप द्वारा कई साल पहले करवाया गया था। ग्रामीणों के अनुसार, रामशवरूप बाद में धर्म परिवर्तन कर चुके हैं, जिसके कारण मंदिर में पूजा-अर्चना कई वर्षों से बंद है। मंदिर की उम्र को लेकर ग्रामीणों के बीच मतभेद हैं — कुछ का कहना है कि यह लगभग पांच साल पुराना है, तो कुछ इसे दस साल पुराना मानते हैं।कानपुर देहात: जसापुर शिव मंदिर में शिव-पार्वती की मूर्तियां खंडित, ग्रामीणों में तनाव

    घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में जमा हो गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।मंदिर के पुजारी ने कहा कि यह घटना श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाती है और प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है।कानपुर देहात: जसापुर शिव मंदिर में शिव-पार्वती की मूर्तियां खंडित, ग्रामीणों में तनाव

    दो साल से बंद था मंदिर ग्रामीणों के मुताबिक मंदिर गांव के ही रामस्वरूप ने कई सालों पहले बनवाया था। बाद में उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया। इसके बाद 2 साल से मंदिर में पूजा-अर्चना नहीं हो रही थी।

  • कारगिल विजय दिवस पर भोगनीपुर में शहीद अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि, भाजपा नेताओं ने किया माल्यार्पण

    कारगिल विजय दिवस पर भोगनीपुर में शहीद अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि, भाजपा नेताओं ने किया माल्यार्पण

    कानपुर देहात | भोगनीपुर: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भोगनीपुर तहसील स्थित शहीद अब्दुल हमीद चौक पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर अमर शहीद अब्दुल हमीद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।देशभर में आज के दिन 1999 के कारगिल युद्ध के वीर जवानों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जा रहे हैं, जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।

    कारगिल विजय दिवस पर भोगनीपुर में शहीद अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि

    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष रेणुका सचान ने कहा कि –“हमारे लिए ये दिन केवल श्रद्धांजलि का नहीं, प्रेरणा लेने का दिन है। हम सबको शहीदों के त्याग को याद रखते हुए देश सेवा में जुटना चाहिए।”

    कारगिल विजय दिवस पर भोगनीपुर में शहीद अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि

    • देवेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा.राहुल निषाद, मंडल अध्यक्ष,अत्येंद्र कटिया, भाजपा कार्यकर्ता,मुकुल पाण्डेय, भाजपा कार्यकर्ता,और बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।प्रतिमा स्थल पर भारत माता की जय, और शहीद अब्दुल हमीद अमर रहें जैसे नारों से माहौल देशभक्ति में डूब गया।
  • शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

    शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

    कानपुर देहात : कानपुर देहात के जैनपुर स्थित बड़ा दरबार गेस्ट हाउस में अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की 119वीं जयंती पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम की शुरुआत अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गई। उपस्थित वक्ताओं ने उनके बलिदान, साहस और भारत माता के लिए किए गए संघर्ष को याद किया।

    आजादी के आंदोलन में जन सहभागिता शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

    मुख्य अतिथि जुगल देवी इंटर कॉलेज कानपुर के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आचार्य भूपति तिवारी ने आजाद के बारे में बताया कि उन्होंने कहा कि पंडित सीताराम तिवारी और जगरानी देवी के पुत्र चंद्रशेखर आजाद ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने काकोरी कांड और लाहौर षडयंत्र केस में सक्रिय भागीदारी की थी। शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

    मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त क्षेत्राधिकारी आर. के.अग्निहोत्री ने कहा कि चंद्रशेखर का नाम भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के इतिहास में अमिट है। बचपन में अंग्रेजों ने उन्हें 15 कोड़ो का दंड दिया था तभी उन्होंने संकल्प लिया कि अब अंग्रेजों के हाथ कभी नहीं लगेंगे। इसी संकल्प को पूरा करते हुए उन्होंने 27 फरवरी 1931 को पुलिस से घिरने के बाद अल्फ्रेड पार्क इलाहाबाद में स्वयं को गोली मारकर अपने प्राणों की आहुति दे दी। गांधी जी के असहयोग आंदोलन से जुड़ने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आजादी की लड़ाई में अपने क्रांतिकारी क्रियाकलापों से स्वतंत्रता आंदोलन की ज्वाला को निरंतर प्रज्वलित करते रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट रविंद्र नाथ मिश्र ने एक रोचक प्रसंग साझा किया। उन्होंने बताया कि जब जज ने आजाद से उनका नाम पूछा, तो उन्होंने कहा – नाम आजाद और घर जेलखाना। कोड़े की सजा के दौरान हर कोड़े पर वंदे मातरम् का उद्घोष करते रहे।

    शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

    कार्यक्रम आयोजक रचना त्रिपाठी, राकेश शुक्ल, अशोक पांडे, संरक्षक प्रेमचंद्र त्रिपाठी, रजोल शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष राहुलदेव अग्निहोत्री, मुनेश शुक्ला, बीटू द्विवेदी,रामकिशोर पांडेय, प्रद्युम्न शुक्ल, अंबुज द्विवेदी, नरेंद्र शुक्ल (सेवानिवृत्त उप निरीक्षक), शिव प्रसाद मिश्र,राजेश अवस्थी, किरण अवस्थी, नीतू पांडेय, आनंद तिवारी, महेश तिवारी, बाबा रमाकांत तिवारी, रवींद्र शुक्ल (पूर्व ब्लॉक प्रमुख मलासा) रामभरोसे शास्त्री, सत्य नारायण शुक्ल, एडवोकेट अंकित शुक्ल,शिवकुमार मिश्रा, सूर्यप्रकाश शर्मा, रुचि त्रिपाठी, विनीत त्रिवेदी, गोविंद दीक्षित, सुधांशु चतुर्वेदी, दीपक मिश्रा, सुभाष तिवारी, श्याम जी दीक्षित। विवेक तिवारी, राकेश द्विवेदी, अमोद द्विवेदी, सुनील तिवारी, बृजेंद्र शुक्ला, पिंकी पाठक, राहुल शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।