Nation Now Samachar

Tag: KashmirValley

  • गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी, ठंड की दस्तक के बीच सैलानियों ने उठाया हिमपात का लुत्फ़

    गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी, ठंड की दस्तक के बीच सैलानियों ने उठाया हिमपात का लुत्फ़

    गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर): पर्यटन नगरी गुलमर्ग में रविवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे पूरे इलाके में सर्दी ने दस्तक दे दी है। पहाड़ों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को ठंड का अहसास कराया बल्कि देश-विदेश से पहुंचे पर्यटकों के चेहरे पर भी रौनक ला दी।

    सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे और दोपहर बाद गुलमर्ग की वादियों में बर्फ गिरनी शुरू हुई। बर्फबारी के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोग गर्म कपड़ों में नजर आने लगे।

    सर्दी की आहट के बीच होटल और गेस्ट हाउसों में बुकिंग तेजी से बढ़ गई है। पर्यटकों ने बर्फ के फाहों के बीच फोटो खींचकर इस पल को यादगार बनाया। कुछ ने स्कीइंग और स्नो-गेम्स का मज़ा लिया, तो कई लोग सिर्फ इस प्राकृतिक नज़ारे का आनंद उठाते दिखे।

    स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि शुरुआती बर्फबारी ने इस बार सर्दियों के पर्यटन सीजन की अच्छी शुरुआत कर दी है। पर्यटन विभाग को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में गुलमर्ग में पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी।

    देखें सबसे पहले https://nationnowsamachar.com/headlines/raebareli-medicinal-kheer-will-be-distributed-to-asthma-patients-at-baba-ghisiyavan-das-kuti-on-sharad-purnima/