Nation Now Samachar

Tag: KulgamEncounter

  • J&K कुलगाम एनकाउंटर: 2 जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर – 9 दिन से जारी ऑपरेशन

    J&K कुलगाम एनकाउंटर: 2 जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर – 9 दिन से जारी ऑपरेशन

    जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल-देवसर जंगल क्षेत्र में पिछले नौ दिनों से जारी आतंकवाद विरोधी अभियान में शनिवार को दो भारतीय जवान शहीद हो गए और एक आतंकी मारा गया।

    घटना का विवरण J&K कुलगाम एनकाउंटर

    • मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने घेराबंदी कर रहे सुरक्षाबलों पर फायरिंग की।
    • शहीद जवान: लेफ्टिनेंट नाइक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह
    • अब तक इस ऑपरेशन में एक आतंकी मारा गया है और कई बार गोलीबारी हुई है।

    ऑपरेशन की खास बातें J&K कुलगाम एनकाउंटर

    • सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त अभियान।
    • हाई-टेक ड्रोन, नाइट विज़न और स्पेशल फोर्सेज की मदद से घेराबंदी।
    • इलाके में छिपे बाकी आतंकियों की तलाश जारी। J&K कुलगाम एनकाउंटर

    यह ऑपरेशन 1 अगस्त को शुरू हुआ था, जब खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने जंगल क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि इलाके में 2-3 आतंकी अब भी छिपे हो सकते हैं।