Nation Now Samachar

Tag: LocalNews

  • पीलीभीत-बीसलपुर टोल: कार यात्रा हुई महंगी, जानें शुल्क और छूट

    पीलीभीत-बीसलपुर टोल: कार यात्रा हुई महंगी, जानें शुल्क और छूट

    पीलीभीत-बीसलपुर हाइवे पर 22 अगस्त से टोल प्लाजा शुरू हो गया है, जिससे इस मार्ग से यात्रा करने वाले वाहन चालकों को अब शुल्क देना होगा। टोल प्लाजा गांव सिमरा अकबरगंज के पास बनाया गया है। पीलीभीत-बीसलपुर टोल

    इस टोल प्लाजा से कार, बाइक और अन्य निजी वाहन प्रभावित होंगे, जबकि कृषि वाहन जैसे ट्रैक्टर, ट्रॉली और कंबाइन से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। स्थानीय लोगों के लिए मासिक पास की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे हर माह केवल 350 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा जिले में पंजीकृत वाहनों को 50% तक छूट भी मिलेगी।पीलीभीत-बीसलपुर टोल

    वास्तव में, पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था मार्थ द्वारा कराया गया था और इसे एनएचएआई को हैंडओवर किया गया। शासन ने इस सड़क को आदर्श सड़क योजना में शामिल किया है, क्योंकि यह अन्य मार्गों की तुलना में बेहतर गुणवत्ता वाली है। पीलीभीत-बीसलपुर टोल

    हालांकि, फिलहाल सड़क पर केवल दो लेन ही चालू हैं, बाकी दो लेनों में कुछ कमियों के कारण संचालन शुरू नहीं हो सका है।पीलीभीत-बीसलपुर टोल

    यात्रियों और ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे टोल शुल्क और मासिक पास के नियमों के अनुसार ही मार्ग का उपयोग करें।पीलीभीत-बीसलपुर टोल

  • औरैया 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

    औरैया 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

    औरैया – बिधूना से एक दर्दनाक खबर सामने आई है जहां 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में मृतका के मायके पक्ष ने पोस्टमार्टम से इनकार किया है और अंतिम संस्कार मायके में ही करने का निर्णय लिया गया है।”28 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

    पूरा मामला

    रूबी का विवाह वसीम खान से 8 वर्ष पूर्व हुआ था। वसीम खान एक ट्रैक्टर चालक है वह घर पर नहीं था। उस समय वसीम खान खेत में धान की रोपाई करवा रहा था। दंपति के दो बच्चे हैं 7 वर्षीय बेटा आतिफ और 3 वर्षीय बेटी अनाइजा। मृतका का मायका कोतवाली क्षेत्र के गांव रूपपुर सहार में है।मौत की सूचना मिलते ही रूबी के माता-पिता हनीफ अली और अनीषा बेगम, बहन सबीना तथा तीनों भाई मुकीम, नदीम और समद अली अस्पताल पहुंच गए। परिजनों की स्थिति शोकाकुल है।

    मामले में पुलिस ने क्या की कार्रवाई औरैया 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत

    पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मायके पक्ष के लोगों ने कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू चौहान से लिखित रूप से पोस्टमार्टम न करने की अपील की। मृतका का शव उसके मायके रूपपुर सहार ले जाया जाएगा और वहीं उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।