Nation Now Samachar

Tag: Lucknow Chhath Festival Safety

  • लखनऊ में छठ घाटों की सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए मंत्री ने दिए व्यापक निर्देश

    लखनऊ में छठ घाटों की सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए मंत्री ने दिए व्यापक निर्देश

    लखनऊ, 22 अक्टूबर: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने आगामी छठ पर्व की तैयारियों के लिए नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने कहा कि छठ पर्व आस्था और जनभावना से जुड़ा महत्वपूर्ण पर्व है, इसलिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

    बैठक में मंत्री ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि घाटों की सफाई, फॉगिंग, कीटाणुनाशक दवा का छिड़काव, घाटों का समतलीकरण और प्रकाश व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही नगर के प्रमुख मार्गों और घाटों तक जाने वाले रास्तों की मरम्मत और गड्ढामुक्ति तत्काल पूरी की जाए।

    ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को मंत्री ने कहा कि छठ पर्व के दौरान विद्युत आपूर्ति किसी भी क्षेत्र में बाधित न हो। घाटों और पूजा स्थलों के आसपास अस्थायी प्रकाश व्यवस्था, हाईमास्ट लाइटों की कार्यशीलता और विद्युत सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जाए। सभी फीडरों और ट्रांसफार्मरों की पूर्व जांच की जाए ताकि किसी तकनीकी खराबी की स्थिति उत्पन्न न हो।

    नगर विकास विभाग को निर्देश दिए गए कि घाटों तक पहुंचने वाले मार्गों की समतलीकरण, साफ-सफाई, जल निकासी व्यवस्था और सड़क मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। नगर निकायों द्वारा घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम, बैरिकेडिंग, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय और कचरा निस्तारण सुनिश्चित किए जाएं।

    मंत्री ने कहा कि घाटों पर भीड़-भाड़ को देखते हुए अग्निशमन और चिकित्सा दल को तैनात रखा जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि निगरानी के लिए 24 घंटे नियंत्रण कक्ष सक्रिय रखा जाए।

    बैठक में नगर विकास प्रमुख सचिव पी. गुरु प्रसाद, निदेशक नगरीय निकाय अनुज झा, निदेशक सूडा अपूर्वा दुबे, ऊर्जा विभाग के चेयरमैन आशीष गोयल और एमडी पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।