Nation Now Samachar

Tag: Mahoba

  • महोबा में तीन मासूम बहनों की कुएँ में डूबकर मौत, गांव में मातम

    महोबा में तीन मासूम बहनों की कुएँ में डूबकर मौत, गांव में मातम

    REPORT- चंद्रशेखर नामदेव महोबा – बुंदेलखंड के महोबा में खेत में खेलते समय प्यास लगने पर पानी पीने कुएं में गई तीन मासूम बहनों की कुएँ में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। खेत में खेलने गईं तीनों बहनों के देर शाम तक वापस घर ना पहुंचने पर परिजनों द्वारा खोजबीन की गई लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। बेटियों के अचानक गायब हो जाने से परिजनों में हड़कम्प मच गया।

    परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने सर्च अभियान चला मासूमों की तलाश शुरू कर दी तभी देर रात तीनों बहनों के शव खेत में बने कुएँ में उतराते मिलने की सूचना मिली सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। एकसाथ तीन मासूम बहनों की मौत से गाँव में मातम पसर गया है। फिलहाल पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की गहनता से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।

    दरअसल घटना अजनर थाना क्षेत्र के आरी गांव की है। जहां के रहने वाले रामलाल की 8 वर्षीय पुत्री रुचि,7 वर्षीय दीक्षा और 4 वर्षीय पुष्पा सोमवार सुबह घर से खेतों की ओर खेलने के लिए निकली थीं देर तक जब तीनों बहनें वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों द्वारा उनकी तलाश की गई शाम तक खोजबीन करने के बावजूद भी मासूमों का पता ना चलने से परेशान पीड़ित पिता ने अजनर थाना पुलिस को बेटियों के अचानक लापता होने की सूचना दी।

    सूचना मिलते ही अजनर,महोबकंठ,कुलपहाड़,पनवाड़ी और श्रीनगर थानों की पुलिस सहित सीओ कुलपहाड़ और चरखारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर बेटियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया देर रात तक चलाए गए सर्च अभियान के दौरान तीनों मासूमों के साथ खेत में स्थित कुएं में उतराते मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। एक साथ तीन बहनों की हुई मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक मासूमों के पिता रामलाल ने बताया कि तीनों बेटियां सुबह घर से खेतों की ओर खेलने के लिए निकली थीं देर तक जब वापस नहीं लौटी तो उनकी तलाश की गई लेकिन कहीं पता नहीं चल सका देर रात उनके शव गांव के रहने वाले घँसू के कुआं में उतराते मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की हर पहलू से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

  • महोबा पहुँची वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत, हुआ भव्य स्वागत | PM Modi Gift

    महोबा पहुँची वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत, हुआ भव्य स्वागत | PM Modi Gift

    REPORT – चंद्रशेखर नामदेव महोबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से एक साथ चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को देश को समर्पित किया। इन्हीं में से एक वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार दोपहर 3:10 बजे महोबा रेलवे स्टेशन पहुँची। ट्रेन के स्टेशन में प्रवेश करते ही यहां मौजूद स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला। स्टेशन परिसर में यात्रियों और ट्रेन स्टाफ का भव्य स्वागत किया गया।

    इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खजुराहो लोकसभा सांसद विष्णु दत्त शर्मा और एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने ट्रेन के कोच तक पहुँचकर यात्रियों का स्वागत किया और वंदे भारत ट्रेन को क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।

    वंदे भारत ट्रेन को नजदीक से देखने के लिए हजारों की संख्या में स्थानीय लोग स्टेशन पहुँचे। कार्यक्रम के दौरान सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बुंदेलखंड के विकास के लिए काम कर रहे हैं, और वंदे भारत ट्रेन उसी दिशा में एक बड़ी सौगात है। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन वाराणसी से खजुराहो तक चलेगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का नया विकल्प मिलेगा।

    एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि वंदे भारत के संचालन से चित्रकूट, वाराणसी और खजुराहो जैसे प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा और आसान हो जाएगी। इससे उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के पर्यटन को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद दिया।स्थानीय लोगों ने भी कहा कि वंदे भारत के शुरू होने से रोजगार, पर्यटन और व्यापार के नए रास्ते खुलेंगे।