Nation Now Samachar

Tag: Mangalpur

  • कानपुर देहात में शराबी भतीजे ने चाची की पीट-पीटकर हत्या, दीपावली मनाने गांव आई थी महिला

    कानपुर देहात में शराबी भतीजे ने चाची की पीट-पीटकर हत्या, दीपावली मनाने गांव आई थी महिला

    कानपुर देहात। जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के जसापुर गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सगे भतीजे ने शराब के नशे में अपनी चाची की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

    जानकारी के मुताबिक, जसापुर गांव निवासी राजू अपनी पत्नी मोहिनी के साथ जयपुर में रहते थे। दीपावली का त्योहार मनाने के लिए दोनों गांव आए थे। गुरुवार की रात राजू का भतीजा कृष्ण शराब के नशे में घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। जब मोहिनी ने विरोध किया, तो आरोपी ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बुरी तरह घायल मोहिनी की मौके पर ही मौत हो गई।

    घटना की जानकारी मिलते ही मंगलपुर थाना प्रभारी महेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    शुक्रवार सुबह सीओ डेरापुर राजीव सिरोही भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

    यह वारदात दीपावली के त्योहार की खुशियों के बीच गांव में मातम का माहौल पैदा कर गई है। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश और भय दोनों देखा जा रहा है।

  • कानपुर देहात सूखे कुएं में गिरी बहू, बचाने को जेठ कूदा, दोनों की जहरीली गैस के प्रभाव में आने से मौत

    कानपुर देहात सूखे कुएं में गिरी बहू, बचाने को जेठ कूदा, दोनों की जहरीली गैस के प्रभाव में आने से मौत

    कानपुर देहात कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के बलवंतपुर गांव के मजरा चमरौवा में मंगलवार सुबह एक परिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया। घरेलू बंटवारे को लेकर बहू कविता और जेठ नरेंद्र के बीच विवाद हुआ। गुस्से में कविता घर के बाहर स्थित कुएं में कूद गई।

    कविता को बचाने के लिए 50 वर्षीय जेठ नरेंद्र रस्सी के सहारे कुएं में उतरे। मगर कुएं में जहरीली गैस मौजूद होने के कारण दोनों बेहोश हो गए और गिर पड़े। घटना में दोनों की मौत हो गई। गैस की चपेट में आने के कारण कोई भी तुरंत कुएं में जाने की हिम्मत नहीं कर सका।

    सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और पानी छिड़कने के बाद रस्से की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले। आशंका जताई जा रही है कि कुएं में मीथेन या कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनी हुई थी, जिससे दोनों की जान चली गई।

    गिरेंद्र उर्फ पिंटू, जो गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है, के परिवार में 30 वर्षीय पत्नी कविता, पुत्री मोहिनी और पुत्र अनमोल रहते हैं। मंगलवार सुबह हुए विवाद ने पूरे गांव में मातम फैला दिया।