Nation Now Samachar

Tag: Meerut Crime News

  • MEERUT PROPERTY DEALER SUICIDE : मेरठ में प्रॉपर्टी डीलर ने आत्महत्या से पहले वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

    MEERUT PROPERTY DEALER SUICIDE : मेरठ में प्रॉपर्टी डीलर ने आत्महत्या से पहले वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

    मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर (MEERUT PROPERTY DEALER SUICIDE) आसिम अब्बासी, ने पारिवारिक संपत्ति विवाद से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. आसिम ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने भाइयों और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद, उसने अपनी पत्नी को संपत्ति के बंटवारे को लेकर मैसेज भेजा और चाचा के खाली मकान में जाकर खुद को गोली मार ली.

    घटना का विवरण- MEERUT PROPERTY DEALER SUICIDE

    आसिम अब्बासी और उसके दो भाई, आमिर और समद, के बीच 150 गज के मकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. चार दिन पहले हुई मारपीट में आसिम ने अपने भाइयों पर गोली चला दी थी, जिसके बाद भाइयों ने थाना भावनपुर में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

    घटना के दिन, दोपहर 12 बजे, आसिम ने अपनी पत्नी दिलकशी को वापस आने की बात कहकर घर से निकला. उसने पत्नी को संपत्ति के बंटवारे को लेकर मैसेज भेजा और फिर चाचा फरजन के खाली मकान में जाकर बरामदे में खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर जब परिजन पहुंचे, तब तक आसिम की मौत हो चुकी थी.

    पुलिस की कार्रवाई

    पुलिस ने मौके से तमंचा, खाली कारतूस, दो मोबाइल और 117 रुपये बरामद किए हैं. मृतक के पीछे छह माह का बेटा है. उसकी मां महजबी और अन्य परिजन शोक में डूबे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मोबाइल से भेजे गए मैसेज की भी जांच की जा रही है.

    पुलिस का बयान

    मेरठ के एसपी देहात, डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को सूचना पाकर मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुक्रवार सुबह मृतक का मौत से पहले बनाया वीडियो सामने आने पर हड़कंप मच गया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं. आला अधिकारियों ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद कार्रवाई भी होगी.

    ये भी पढ़ें- RAJNATH SLAMS PAKISTAN: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भुज में बोले रक्षामंत्री राजनाथ, ’23 मिनट में निपटा दिए दुश्मन”

  • मेरठ: पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, पत्नी को छेड़ा, हिस्ट्रीशीटर और उसके आरोपी बेटे को क्यों बचा रही पुलिस?- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, पत्नी को छेड़ा, हिस्ट्रीशीटर और उसके आरोपी बेटे को क्यों बचा रही पुलिस?- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: हिस्ट्रीशीटर नौशाद उसके आरोपी बेटे सोबी उर्फ शाहरुख पर मेरठ पुलिस (MEERUT CRIME NEWS) पूरी तरह मेहरबान नजर आ रही है. पुलिस ने अब तक 3 मुकदमों में आरोपी पिता, पुत्र के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. पुलिसकर्मी से मारपीट करने उसके घर की महिलाओं से छेड़छाड़, भद्दे कमेंट करने के आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं सकी है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. लेकिन पुलिस उन्हें अरेस्ट करने के बजाय पूरा संरक्षण दे रही है.

    पीड़ित परिवार थाने और कप्तान दफ्तर के चक्कर काटकर थक चुका है. लेकिन न्याय नहीं मिल रहा. पीड़िता ने सीएम योगी और पीएम मोदी से न्याय की अपील की है. जब जिले के कप्तान पुलिसकर्मियों के परिवार को न्याय नहीं दिला पा रहे तो आम जनता उनसे न्याय की उम्मीद कैसे कर सकती है? जहां अपराधी बेलगाम खुले घूम रहे हैं और पीड़ित परेशान हो रहे हैं. आरोपी सोबी उर्फ शाहरुख , अनस और नौशाद पर कई मुकदमे दर्ज हैं. नौशाद हिस्ट्रीशीटर होने के बाद भी खुलेआम घूम रहा है.

    पुलिसकर्मी की पत्नी से की बदत्तमीजी

    मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी की पत्नी को इलाके के शोहदे, आवारा लड़के परेशान कर रहे हैं. पूरा परिवार इन लोगों से परेशान है. सोमवार को पीड़िता एसएसपी ऑफिस अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंची. जहां पुलिस ने उसकी तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, महिला का आरोप है कि वो पहले भी इन लोगों की शिकायत कर चुकी है लेकिन अब तक पुलिस ने आरोपियों, पर कोई एक्शन नहीं लिया है.

    मेरठ में पुलिसकर्मी की पत्नी से छेड़खानी

    आपको बता दें पीड़ित की तहरीर पर ब्रह्मपुरी थाने में सोबी उर्फ शाहरुख, अनस और नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सोबी उर्फ शाहरुख और अनस दोनों सगे भाई हैं. इसका पिता नौशाद है. पिता, बेटों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. ऐरा गार्डन निवासी रियाज अली यूपी पुलिस में है. रियाज अली की पत्नी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला के पति रियाज अली ने सीओ दफ्तर पहुंचकर बताया कि इलाके में रहने वाले सोबी, अनास और नौशाद मिलकर उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी करते हैं. उसके परिवार और बच्चों को परेशान करते हैं.

    जहां रियाज ने आरोप लगाया कि ये तीनों लोग पहले भी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर चुके हैं. पुलिसकर्मी को दलाल कह चुके हैं. रियाज ने कहा कि सोबी, नौशाद उसके बच्चों को भी परेशान करते हैं. पुलिसकर्मी को डान्टे मार चुके हैं. रियाज ने गुहार लगाई कि तीनों पर सख्त एक्शन लिया जाए, ताकि  ये दोबारा किसी पुलिसकर्मी पर कीचड़ न उछाल सकें.

    एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता महिला ने नेशनल नाव समाचार (Nation Now Samachar) से कहा कि सोबी उर्फ शाहरुख, उसका छोटा भाई अनस पांच, छह महीने से मेरा पीछा कर रहे हैं. मुझ पर अलग अलग कमेंट करते हैं. जब मैं उनके बहकावे में नहीं आई तो उन्होंने मुझे धमकी भी दी है. कहा कि मेरे पति यूपी पुलिस में हैं. इसके बाद भी हम दहशत में जी रहे हैं. इन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने कहीं शिकायत की तो ये लोग मेरे पति मेरे बेटे को जान से मरवा देंगे. किसी शाहीन शूटर का नाम लेकर ये धौंस देते हैं कि ये मेरे पति, बेटे को मरवा देंगे. एक दिन इन लोगों ने मेरी बेटी को भी रास्ते में परेशान किया.

    ये लोग अलग-अलग तरह से लोगों को परेशान करता है. कहा कि इनके पास पता नहीं कौन सी पावर है, जो ये लोग इस तरह आम जनता को परेशान कर रहे हैं. महिला ने कहा कि मेरे 164 के बयान भी हो चुके हैं. पुलिस को सब बता चुकी हूं फिर भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. ये लोग मेरी बेटी के साथ अश्लील हरकत कर चुके हैं. उसे परेशान कर चुके हैं. इसकी शिकायत मैंने डायल 100 पर भी की थी, तो इन लोगों को पुलिस का भी खौफ नहीं है इन लोगों ने डायल 100 वालों को मारा.

    पीड़िता ने बताया कि मेरे पति के खिलाफ ही थाने में मुकदमा करा दिया. कहा कि ये लोग प्रापर्टी की दलाली करते हैं. मुझ पर अश्लील कमेंट करते हैं. आरोपी सोबी के पिता हिस्ट्रीशीटर हैं. उसकी बहन लोगों पर झूठे मुकदमे  दर्ज करवाती है. लेकिन पुलिस इनके खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं कर रही ? मुझे ये समझ नहीं आ रही.

    सोबी उर्फ शाहरुख के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज

    इससे पहले भी सोबी उर्फ शाहरुख के खिलाफ लोगों से मारपीट करने सहित कई मुकदमे दर्ज हैं. ऐरा गार्डन ब्रह्मपुरी के स्थानीय निवासी भी उसकी शिकायत पुलिस से कर चुके हैं. उसके खिलाफ रंगदारी मांगने, लोगों को परेशान करने की तहरीर दे चुके हैं. लेकिन पुलिस अब तक पूरे मामले को दबाए बैठे है कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

    ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर: भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान में तबाही, यूसुफ अजहर समेत पांच टॉप आतंकी ढेर- JeM LeT TERRORISTS KILLED

  • मेरठ: मनचलों ने पुलिसकर्मी की पत्नी पर किए भद्दे कमेंट, पीड़िता ने PM और CM से लगाई मदद की गुहार- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: मनचलों ने पुलिसकर्मी की पत्नी पर किए भद्दे कमेंट, पीड़िता ने PM और CM से लगाई मदद की गुहार- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: जनपद के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने अपने पड़ोस में रहने वाले कुछ मनचलों के खिलाफ गंभीर आरोप (MEERUT CRIME NEWS) लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि इलाके के तीन लोग—सोबी उर्फ शाहरुख, उसका भाई अनस और उनके पिता नौशाद—लगातार उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

    आपको बता दें कि सोमवार को पीड़िता ब्रहमपुरी क्षेत्र के सीओ कार्यालय पहुंची और पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी. महिला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह पहले भी इन आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उनका पूरा परिवार भय और तनाव के माहौल में जी रहा है. (MEERUT CRIME NEWS)

    पुलिसकर्मी की पत्नी का आरोप
    पीड़िता ने बताया कि शाहरुख और अनस पिछले पांच-छह महीनों से उसका पीछा कर रहे हैं और उस पर अश्लील टिप्पणियां कर रहे हैं. जब उसने विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. महिला का कहना है कि इन लोगों ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी बदतमीजी की है. जब महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो आरोपियों ने पलटकर उसके पति रियाज अली के खिलाफ ही मुकदमा करवा दिया. रियाज अली यूपी पुलिस में कार्यरत हैं और वर्तमान में मेरठ में तैनात हैं.

    “शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई सख्त कार्रवाई”
    पीड़िता ने कहा कि उसने डायल 100 पर भी कॉल कर शिकायत दी थी, लेकिन आरोपियों को पुलिस का कोई डर नहीं है. आरोप है कि इन लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की और उनके साथ हाथापाई की. पीड़िता ने बताया कि 164 के तहत उसका बयान भी दर्ज हो चुका है और वह कई बार उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत करा चुकी है, लेकिन अभी तक न तो कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही ठोस कार्रवाई.

    आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज
    पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मुख्य आरोपी सोबी उर्फ शाहरुख पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. स्थानीय निवासियों के अनुसार, वह अक्सर मोहल्ले में लोगों को धमकाता है और रंगदारी मांगता है. पीड़िता ने यह भी बताया कि शाहरुख का पिता नौशाद एक हिस्ट्रीशीटर है, और उसकी बहन भी झूठे मुकदमों में लोगों को फंसाने के लिए बदनाम है.

    पीड़िता ने सीएम और पीएम से लगाई गुहार
    सीओ कार्यालय पहुंची महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. उसने कहा कि ये लोग महिलाओं का जीवन नर्क बना रहे हैं और समाज को गंदा कर रहे हैं.

    पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
    पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर सोबी, अनस और नौशाद के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

    ये भी पढ़ें- मेरठ: स्कॉर्पियो खरीदने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति को लूटा, तमंचे के बल पर आशीर्वाद लेने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार- MEERUT CRIME NEWS

    ये भी पढ़ें- कानपुर अग्निकांड: पति-पत्नी और 3 बेटियों की जिंदा जलकर मौत, प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांपी- KANPUR FIRE INCIDENT

  • मेरठ: स्कॉर्पियो खरीदने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति को लूटा, तमंचे के बल पर आशीर्वाद लेने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: स्कॉर्पियो खरीदने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति को लूटा, तमंचे के बल पर आशीर्वाद लेने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: जनपद में पुलिस ने एक ऐसे अनोखे लूट कांड (MEERUT CRIME NEWS) का खुलासा किया है, जिसने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदने के लिए एक बुजुर्ग दंपत्ति के घर में लूटपाट की थी. इतना ही नहीं, लूट के बाद यह लुटेरे तमंचे के बल पर बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर मौके से फरार हो गए.

    यह पूरा मामला मेरठ के एक शांत मोहल्ले का है, जहां कुछ दिन पहले बुजुर्ग दंपत्ति के घर में घुसकर लुटेरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नगदी लूट ली थी. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल था. लेकिन अब पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से बड़ी मात्रा में लूटा गया सामान भी बरामद किया है. (MEERUT CRIME NEWS)

    शादी में जाना था, पर स्कॉर्पियो नहीं थी…
    इस केस में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि लुटेरों की इस पूरी योजना के पीछे एक बेहद हास्यास्पद कारण छिपा था – स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदना. एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, यह गिरोह शादी में जाने के लिए स्कॉर्पियो खरीदना चाहता था, लेकिन पैसे नहीं थे. इसी कारण इन्होंने लूट की योजना बनाई और बुजुर्ग दंपत्ति को निशाना बनाया.

    पुलिस की पकड़ में अनोखा गैंग
    मेरठ पुलिस ने गंभीरता से इस मामले की जांच की और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इस अनोखे गैंग को दबोच लिया. पकड़े गए आरोपियों में से अधिकतर युवा हैं और बेरोजगारी से परेशान थे. पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि स्कॉर्पियो खरीदने के लिए उन्होंने लूट को अंजाम दिया.

    आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान और तमंचा बरामद. (वीडियो- Nation Now Samachar)

    तमंचे के बल पर आशीर्वाद
    इस वारदात में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि आरोपियों ने लूटपाट के बाद बुजुर्गों से जबरन आशीर्वाद लिया. बुजुर्ग दंपत्ति ने डर के मारे हाथ उठाकर दुआ दी, जबकि उनका पूरा घर तहस-नहस हो चुका था.

    सोना गलवा दिया, फिर भी पकड़े गए
    एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि आरोपियों ने लूट के बाद जेवरात को एक सुनार के जरिए गलवा दिया था, ताकि पहचान न हो सके. लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उन्हें बरामद कर लिया गया. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त तमंचा, नगदी, और गलाया हुआ सोना भी कब्जे में लिया है.

    आरोपियों से पूछताछ जारी
    पुलिस अब इन आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि इनका संबंध किसी अन्य लूट की घटनाओं से तो नहीं है. पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से मेरठ और आसपास के इलाकों में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा.

    ये भी पढ़ें- कानपुर अग्निकांड: पति-पत्नी और 3 बेटियों की जिंदा जलकर मौत, प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांपी- KANPUR FIRE INCIDENT

  • मेरठ: CRPF जवान निकला पुलिस भर्ती मेडिकल टेस्ट में सेंधमारी का मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार- MEERUT CRPF JAWAN ARRESTED

    मेरठ: CRPF जवान निकला पुलिस भर्ती मेडिकल टेस्ट में सेंधमारी का मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार- MEERUT CRPF JAWAN ARRESTED

    मेरठ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया सेंधमारी करने वाले मास्टरमाइंड (CRPF JAWAN ARRESTED) को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जम्मू-कश्मीर में एएसआई के पद पर तैनात है और छुट्टियों पर मेरठ आया था. पुलिस ने आरोपी को शनिवार को मेरठ की सिविल लाइन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया.

    राजेंद्र कुमार पर आरोप है कि वह मेडिकल टेस्ट में पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से 21 हजार रुपये की रिश्वत वसूल रहा था. जांच में सामने आया कि राजेंद्र और उसका सहयोगी सागर कुमार इस फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे थे. कुछ दिन पहले पुलिस ने सागर को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद राजेंद्र का नाम सामने आया.

    खाकी पैंट और लाल जूते में आया ‘फर्ज़ी दारोगा’
    इस फर्जीवाड़े का खुलासा उस समय हुआ जब परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी अरुण कुमार, अपने भाई अनुभव का मेडिकल टेस्ट कराने मेरठ पुलिस लाइन पहुंचा था. तभी एक युवक, जिसने खाकी पैंट और लाल जूते पहन रखे थे, खुद को क्राइम ब्रांच का दारोगा बताकर मेडिकल में पास कराने का दावा करने लगा. बदले में उसने 21 हजार रुपये की मांग की. उसने यह भी दावा किया कि वह पहले भी दो अभ्यर्थियों को पास करवा चुका है.

    अरुण कुमार ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी और आरोपी सागर को पकड़वाया. सागर को जेल भेजने के बाद जब उससे पूछताछ की गई, तो सीआरपीएफ जवान राजेंद्र कुमार का नाम सामने आया.

    सीआरपीएफ जवान से वसूली गई थी डेढ़ लाख की रकम
    सागर ने पूछताछ में बताया कि राजेंद्र के खाते में अभ्यर्थियों से वसूली गई डेढ़ लाख रुपये की रकम ट्रांसफर की गई थी. हालांकि, राजेंद्र ने सफाई दी कि सागर पर उसका 2 लाख रुपये बकाया था और यह रकम उसी उधारी में दी गई है. पुलिस ने जब दोनों की कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैट की जांच की तो इस गोरखधंधे की पुष्टि हुई.

    आरोपी की पूरी कुंडली
    राजेंद्र कुमार मूल रूप से बड़ौत (बावली), जिला बागपत का निवासी है और फिलहाल बलराम नगर, लोनी, गाजियाबाद में रहता है. वह जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ में एएसआई पद पर तैनात है और छुट्टी लेकर मेरठ आया था. पुलिस का दावा है कि वह इसी प्रकार के कामों में शामिल रहा है.

    थाना सिविल लाइन पुलिस ने इस पूरे मामले में अभियोग संख्या 98/2025 को धारा 61(2), 308(2), 318(4), 351(2), 309(4), 317(2) बीएनएस व पुलिस परीक्षा अधिनियम की धारा 13(2) के तहत दर्ज किया है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सिविल लाइन के उपनिरीक्षक सौरभ तिवारी, उपनिरीक्षक शुभम पचौरी और हेड कांस्टेबल राजीव कुमार शामिल रहे.

    पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई
    सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए हर स्तर पर निगरानी की जा रही है. ऐसे किसी भी फर्जीवाड़े को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश कर रही है.

    ये भी पढ़ें – जय बदरी विशाल: विधि-विधान से खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी- CHARDHAM YATRA 2025

  • मेरठ: हेडकांस्टेबल पति पर गंभीर आरोप, पत्नी ने दर्ज कराया केस, छठवीं शादी करने की तैयारी में था आरोपी- HEAD CONSTABLE MARRIAGE CASE

    मेरठ: हेडकांस्टेबल पति पर गंभीर आरोप, पत्नी ने दर्ज कराया केस, छठवीं शादी करने की तैयारी में था आरोपी- HEAD CONSTABLE MARRIAGE CASE

    मेरठ: कंकरखेड़ा थाने में एक महिला टीचर ने अपने पुलिसकर्मी पति के खिलाफ गंभीर आरोप (HEAD CONSTABLE MARRIAGE CASE) लगाते हुए केस दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसका पति, जो इस समय हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय में हेडकांस्टेबल के पद पर तैनात है, पहले ही चार महिलाओं से शादी कर चुका है और अब वह छठी शादी करने की तैयारी में है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसने किसी भी पत्नी को तलाक नहीं दिया.

    पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति राहुल कुमार मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के बधाई गांव का रहने वाला है और उसका परिवार द्वारिका सिटी, मुजफ्फरनगर में निवास करता है. महिला खुद बरेली जिले के मीरगंज ब्लॉक के एक गांव में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत है.

    पति करता था मारपीट, हुआ गर्भपात
    पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसने पति की अन्य शादियों के बारे में जानकारी हासिल की और इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. महिला का आरोप है कि इस हिंसा के चलते उसका तीन महीने का गर्भपात हो गया. महिला के मुताबिक, राहुल शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करता था और कई बार बरेली में उसके स्कूल तक जाकर हंगामा करता था.

    महिला ने बताया कि राहुल ने जिन चार महिलाओं से पहले शादी की है, उनके नाम निशी (निवासी इंचौली), सोनू (नई मंडी, मुजफ्फरनगर), मनोरमा देवी और शिवानी हैं. इन चारों में से किसी को भी राहुल ने तलाक नहीं दिया है. अब वह मुजफ्फरनगर की ही एक अन्य युवती से छठी शादी करने की योजना बना रहा है.

    आरोपी के परिवार पर भी लगे गंभीर आरोप
    महिला ने राहुल की मां सतवीरी और बड़े भाई प्रशांत कुमार पर भी आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि इन दोनों ने हमेशा राहुल का साथ दिया और उस पर अत्याचार में हिस्सेदार रहे. महिला ने बताया कि वह एक सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखती है—उसके पिता एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं और उसका भाई सेना में अधिकारी है.

    पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू
    इस पूरे मामले में कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार ने मीडिया को बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी पति राहुल, उसकी मां और बड़े भाई के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि सारे तथ्यों की गहराई से जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

    ये भी पढ़ें- लखनऊ: ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए योगी सरकार का ऐतिहासिक कदम, राशन कार्ड समेत मिलेंगी की सुविधाएं- TRANSGENDER COMMUNITY