Nation Now Samachar

Tag: MithilaVikas

  • गांधी जी के तीन बंदर , पप्पू, टप्पू और अप्पू” : दरभंगा में बोले CM योगी आदित्यनाथ

    गांधी जी के तीन बंदर , पप्पू, टप्पू और अप्पू” : दरभंगा में बोले CM योगी आदित्यनाथ

    दरभंगा बिहार के दरभंगा में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “जो मां जानकी का विरोधी है, वह हमारा भी विरोधी है।” सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर बन गया है, अब सीतामढ़ी में मां जानकी का मंदिर भी तैयार हो रहा है, और दोनों को जोड़ने के लिए राम-जानकी मार्ग का काम युद्ध स्तर पर जारी है।

    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर वर्ग तक विकास का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मखाना बोर्ड के गठन, लाख की चूड़ियों को पहचान दिलाने और सड़क से लेकर वायु व जलमार्ग तक हुए कार्यों का जिक्र किया।

    विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा, “आरजेडी और कांग्रेस वाले हिंदू द्रोही और राम द्रोही हैं।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा“आपने गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा, आज इंडी गठबंधन के तीन बंदर आ गए हैं — पप्पू, टप्पू और अप्पू। पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू सच देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता।”सीएम योगी ने कहा कि आरजेडी के शासन में बिहार में 70 से अधिक नरसंहार हुए थे, जबकि अब बिहार शांति और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने लोगों से एनडीए उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि “घुसपैठियों को संरक्षण देने वालों को अब जगह नहीं मिलेगी। अगर एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे।”

    यह वीडियो भी देखे.