Nation Now Samachar

Tag: Mulayam Singh Yadav Samadhi

  • Aryan Yadav Serin Marriage: यादव परिवार की नई बहू सेरिंग सुर्खियों में, शादी के बाद पहुंचीं मुलायम सिंह की समाधि पर

    Aryan Yadav Serin Marriage: यादव परिवार की नई बहू सेरिंग सुर्खियों में, शादी के बाद पहुंचीं मुलायम सिंह की समाधि पर

    Aryan Yadav Serin Marriage: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार में शादी की खुशियां देखने को मिलीं। अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव ने हाल ही में सेरिंग के साथ विवाह रचाया, जिसके बाद यादव परिवार की नई बहू सेरिंग सुर्खियों में आ गई हैं।शादी के बाद सेरिंग सबसे पहले सैफई स्थित ‘नेताजी’ मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पहुंचीं और वहां आशीर्वाद लिया। समाधि पर प्रणाम करते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

    परिवार के सूत्रों के मुताबिक, सेरिंग बेहद सरल और संस्कारी स्वभाव की हैं। समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्होंने यादव परिवार की परंपरा का पालन करते हुए दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी और नए जीवन की शुरुआत के लिए आशीष मांगा।

    इस मौके पर परिवार के करीबी सदस्य भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि शादी का समारोह बेहद सरल और पारिवारिक वातावरण में आयोजित किया गया, जिसमें नजदीकी रिश्तेदारों और चुनिंदा मेहमानों ने ही शिरकत की।यादव परिवार की नई बहू सेरिंग के आने से परिवार में रौनक दिखाई दे रही है। वहीं आर्यन और सेरिंग की जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग बधाई संदेश भेज रहे हैं।परिवार के राजनीतिक महत्व को देखते हुए यह शादी स्वाभाविक रूप से सुर्खियों में है, और सेरिंग द्वारा नेताजी की समाधि पर आशीर्वाद लेना लोगों को भावुक कर रहा है।