Nation Now Samachar

Tag: Muzaffarnagar

  • मुजफ्फरनगर: रॉन्ग साइड रोकने पर दबंगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीटा, वर्दी फाड़ी

    मुजफ्फरनगर: रॉन्ग साइड रोकने पर दबंगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीटा, वर्दी फाड़ी

    मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के नाबाल्टी चौक पर रविवार शाम रॉन्ग साइड से आ रही अर्टिगा कार को रोकना ट्रैफिक पुलिसकर्मी जामिन अली को भारी पड़ गया। कार सवार दबंगों ने पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी और उसकी वर्दी तक फाड़ डाली।जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जब कार सवारों को रॉन्ग साइड से आने पर टोका, तो वे भड़क उठे और उसके साथ हाथापाई करने लगे। कुछ ही देर में उन्होंने पुलिसकर्मी को सड़क पर गिराकर पीटा और कार को लॉक कर मौके से फरार हो गए।

    कार में सोई थी 4 साल की बच्ची
    घटना के समय कार के अंदर करीब 4 साल की एक बच्ची सोई हुई थी। पुलिस ने स्थिति गंभीर देखकर तुरंत कार का शीशा तोड़ा और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि अगर समय रहते बच्ची को बाहर न निकाला जाता, तो दम घुटने से उसकी जान जा सकती थी।

    पुलिस ने जब्त की कार, आरोपियों की तलाश तेज
    घटना की सूचना पर नगर कोतवाल बबलू कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है।एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

    पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
    घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

  • मुजफ्फरनगर में इस बार दीपावली पर पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

    मुजफ्फरनगर में इस बार दीपावली पर पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

    रिपोर्ट अनुज सैनी मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में इस बार दीपावली पर्व बगैर पटाखों के मनाने का निर्णय लिया गया है। जनपद एनसीआर क्षेत्र का हिस्सा होने के कारण जिला प्रशासन ने पटाखों की खरीद, बिक्री और स्टॉकिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।

    मुजफ्फरनगर में इस बार दीपावली पर पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
    मुजफ्फरनगर में इस बार दीपावली पर पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

    एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस अवैध पटाखों की दुकानों और गोदामों में लगातार छापेमारी कर रही है। सोमवार शाम को ही सात दुकानों पर छापेमारी की गई, जहां से लगभग एक करोड़ रुपए के अवैध पटाखे बरामद किए गए। इसके अलावा पुलिस गांव-देहात में निकलकर व्यापारियों और आम नागरिकों से अपील कर रही है कि वे किसी भी तरह के अवैध पटाखों का स्टॉक न रखें।

    https://twitter.com/nnstvlive/status/1978350313078743461

    एसएसपी ने साफ कहा कि मुजफ्फरनगर एनसीआर क्षेत्र में आता है और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के क्रम में कोई भी व्यक्ति न तो पटाखे बेच सकता है, न खरीद सकता है और न ही उनका निर्माण कर सकता है। जो कोई भी इसका उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

    पुलिस का कहना है कि इस बार दीपावली पर जनता और व्यापारियों को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और प्रदूषण-मुक्त त्योहार मनाने के लिए चेतावनी जारी की जा रही है। अवैध पटाखों के मामले में न केवल दुकानदारों बल्कि उनके सहयोगियों और स्टॉक रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

    एसएसपी वर्मा ने सभी नागरिकों और व्यापारियों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और अवैध गतिविधियों से दूर रहें, ताकि कोई भी कानूनी कार्रवाई या विवाद उत्पन्न न हो।

  • मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास

    मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास

    रिपोर्ट अनुज सैनी मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास पर पुलिस ने कार्रवाई की है। तितावी और खालापार थाना पुलिस ने दो अलग अलग मामलो मे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हमजा, ओसामा उर्फ बाबा, नजाकत निवासी तितावी और नावेद खान व सिंदबाद निवासी खालापार शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से आपत्तिजनक स्टीकर, बैनर और प्रिंटर भी बरामद किए हैं। यह आरोपी में आपत्तिजनक स्टीकरों को दीवारों और वाहनों पर लगा रहे थे जिसकी तत्काल सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की।

    एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा जो माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा। पुलिस की सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर है और अफवाह फैलाने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

    गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।

    TVS
    TVS