Nation Now Samachar

Tag: Nation Now Samachar

  • Mirzapur Train Accident: कालका एक्सप्रेस से टकराई श्रद्धालुओं, कई की मौत, कार्तिक पूर्णिमा यात्रा में दर्दनाक हादसा

    Mirzapur Train Accident: कालका एक्सप्रेस से टकराई श्रद्धालुओं, कई की मौत, कार्तिक पूर्णिमा यात्रा में दर्दनाक हादसा

    Mirzapur Train Accident: मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश): कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया। मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे कालका एक्सप्रेस की चपेट में आने से 7 से 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई और पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल है।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चोपन से आने वाली एक पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची थी, जिसमें सवार श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए वाराणसी जा रहे थे। ट्रेन से उतरने के बाद कई लोग जल्दी के चक्कर में प्लेटफॉर्म नंबर 3 की ओर जाने के लिए ट्रैक पार करने लगे। उसी समय बिना स्टॉपेज के तेज रफ्तार से कालका एक्सप्रेस वहां से गुजरी और देखते ही देखते कई श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए।

    हादसा इतना भीषण था कि कई शवों के टुकड़े ट्रैक पर बिखर गए। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।

    फिलहाल रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक मौतों का आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कोई स्पष्ट गाइडलाइन नहीं दी गई थी।

    इस दर्दनाक घटना के बाद चुनार स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की मांग की है। प्रशासन ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति जल्दबाजी में रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश न करे, क्योंकि एक पल की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

    फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और घटना की विस्तृत जांच के बाद हादसे की असली वजह सामने आएगी।

  • कानपुर:100 करोड़ की संपत्ति का खुलासा: मैनपुरी सीओ ऋषिकांत शुक्ल निलंबित, अब होगी विजिलेंस जांच

    कानपुर:100 करोड़ की संपत्ति का खुलासा: मैनपुरी सीओ ऋषिकांत शुक्ल निलंबित, अब होगी विजिलेंस जांच

    कानपुर। मैनपुरी में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) ऋषिकांत शुक्ल (Deputy Superintendent of Police (CO) Rishikant Shukla) के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कानपुर पुलिस की एसआईटी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनके पास 100 करोड़ रुपये की अकूत और बेनामी संपत्ति है। इसी आधार पर शासन ने उन्हें फिलहाल निलंबित कर दिया है।


    रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि सीओ शुक्ल ने जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के गिरोह को सहयोग दिया था। हालांकि, शुक्ल ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

    कुछ समय पहले “ऑपरेशन महाकाल” के तहत अधिवक्ता अखिलेश दुबे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस, वकीलों और पत्रकारों के गठजोड़ की जांच की जा रही थी।अब ऋषिकांत शुक्ल के निलंबन और विजिलेंस जांच की संस्तुति को इस पूरे प्रकरण की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

  • IND W vs SA W Final: महिला विश्व कप चैंपियन बना भारत साउथ, अफ्रीका को 52 रनों से हराकर भारतीय महिला टीम बनी वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन

    IND W vs SA W Final: महिला विश्व कप चैंपियन बना भारत साउथ, अफ्रीका को 52 रनों से हराकर भारतीय महिला टीम बनी वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन

    IND W vs SA W Final:: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया।इस जीत के साथ भारत ने 52 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में नया अध्याय लिख दिया।

    नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 298 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर ढेर हो गई।भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 58 रन बनाए और 5 विकेट झटके। वहीं शेफाली वर्मा ने 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली।


    ऐसे रही भारतीय पारी

    भारतीय टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। मंधाना 45 रन बनाकर आउट हुईं,

    जबकि शेफाली ने 87 रन की पारी खेली।जेमिमा रोड्रिग्स (24) और हरमनप्रीत कौर (20) ने भी उपयोगी योगदान दिया।अंत में दीप्ति शर्मा (58) और ऋचा घोष (34) की साझेदारी ने स्कोर को 298 तक पहुंचाया।


    साउथ अफ्रीका की पारी

    299 के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ट ने 100 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं मिल सकी।

    दीप्ति शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।भारत ने साउथ अफ्रीकी टीम को 246 रन पर समेटकर 52 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।


    फाइनल की हीरो: दीप्ति शर्मा

    दीप्ति शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द फाइनल’ चुना गया। उन्होंने 5 विकेट झटके और फिफ्टी भी लगाई।वहीं शेफाली वर्मा को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ घोषित किया गया।


    महिला वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीमें (1973–2025):

    इंग्लैंड – 1973, 1993, 2009, 2017
    ऑस्ट्रेलिया – 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013, 2022
    न्यूजीलैंड – 2000
    भारत – 2025

  • औरैया में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार खड्ड में पलटी, एक की मौत, तीन गंभीर घायल

    औरैया में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार खड्ड में पलटी, एक की मौत, तीन गंभीर घायल

    लोकेशन: बेला (औरैया), रिपोर्टर: अमित शर्मा औरैया से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


    घटना बेला-कानपुर मार्ग पर बुधवार देर रात बरकसी मोड़ के पास हुई। जानकारी के मुताबिक, कार में सवार युवक शिवली क्षेत्र के निवासी थे और अपने मित्र आरिफ की शादी में शामिल होने के लिए ग्राम मल्होसी आए थे। देर रात करीब 12 बजे शादी से लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खड्ड में जा गिरी।कार चला रहे युवक की पहचान चंदन उर्फ अंकित पुत्र जीवननाथ निवासी थाना शिवली के रूप में हुई है।

    वहीं, कार में सवार अन्य युवक अभिषेक पुत्र मोहन सिंह निवासी शंकर नगर मैन बाजार शिवली, गोलू पुत्र शिवकुमार जाटव निवासी जबहार नगर शिवली, और मयंक निवासी पिलाहाड़ी बताए गए हैं।हादसे में गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल चिचोली ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


    घटना की सूचना मिलते ही थाना बेला अध्यक्ष गंगादास गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य कराया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क किनारे बने गहरे खड्ड में जा गिरा।

  • कानपुर में बेटे-बहू ने मां को निकाला घर से, DM दरबार में रोती हुई मां की पुकार पर टूटा बेटा

    कानपुर में बेटे-बहू ने मां को निकाला घर से, DM दरबार में रोती हुई मां की पुकार पर टूटा बेटा

    कानपुर – कानपुर में इंसानियत और ममता दोनों को झकझोर देने वाला मामला सामने आया। बेटे और बहू ने अपनी बुजुर्ग मां को घर से निकाल दिया, जिसके बाद आंसुओं से भरी आंखों के साथ मां डीएम दरबार पहुंचीं। मामला सुनकर डीएम जितेंद्र कुमार सिंह खुद भावुक हो गए और तुरंत बेटे को दफ्तर बुलवाया।


    दो घंटे में सुलह, मां-बेटे का रिश्ता फिर जुड़ा

    डीएम ने बेटे को कड़ी फटकार लगाई और पारिवारिक मान-सम्मान का महत्व समझाया। करीब दो घंटे की बातचीत के बाद आखिरकार बेटे ने अपनी गलती मानी और मां को वापस घर ले जाने की बात कही। डीएम ने दोनों से सुलह कराई और कहा

    “मां से बड़ा कोई नहीं, उनका आशीर्वाद ही जिंदगी की असली पूंजी है।”


    मां बोलीं — “तुम मेरे दूसरे बेटे हो”

    भावुक पल उस समय आया जब बुजुर्ग मां ने डीएम जितेंद्र कुमार सिंह के पैर छुए और कहा —“तुम मेरे दूसरे बेटे हो… भगवान ने आज तुम्हारे रूप में मुझे न्याय दिया है।”इस भावुक दृश्य को देख वहां मौजूद अफसरों और कर्मचारियों की आंखें भी नम हो गईं।


    घटना ने दिया बड़ा संदेश

    कानपुर में हुई इस घटना ने समाज को एक बड़ा संदेश दिया है — माता-पिता का सम्मान ही सच्ची सेवा है। प्रशासन की त्वरित पहल से जहां एक परिवार फिर से जुड़ गया, वहीं लोगों में डीएम की सराहना हो रही है।

  • दिल्ली में प्रदूषण से राहत की कोशिशें फिलहाल थमीं, नमी की कमी से क्लाउड सीडिंग स्थगित

    दिल्ली में प्रदूषण से राहत की कोशिशें फिलहाल थमीं, नमी की कमी से क्लाउड सीडिंग स्थगित

    नई दिल्ली।राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए की जा रही क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम बारिश) की कोशिशें फिलहाल रोक दी गई हैं। इसका कारण मौसम में नमी की कमी बताया गया है।इस पूरे प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर के पास थी।

    आईआईटी कानपुर के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को किए गए पहले प्रयास में बारिश नहीं हुई, लेकिन हवा में मौजूद PM2.5 और PM10 के स्तर में 6 से 10 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। इसे वायु गुणवत्ता में सुधार का सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

    आईआईटी कानपुर की टीम ने स्पष्ट किया कि “जब तक मौसम में पर्याप्त नमी नहीं होती, तब तक कृत्रिम बारिश की प्रक्रिया दोबारा नहीं की जाएगी।” फिलहाल अगले कुछ दिनों तक मौसम की स्थिति की निगरानी की जाएगी और अनुकूल परिस्थितियां बनने पर अगला प्रयास किया जाएगा।

    दिल्ली सरकार ने ट्रायल को बताया सफल

    दिल्ली सरकार ने आईआईटी कानपुर की इस पहल को “सफल ट्रायल” बताया है। सरकार का कहना है कि भले ही बारिश नहीं हुई, लेकिन क्लाउड सीडिंग से प्रदूषण के कणों की मात्रा में कमी आई है। इससे हवा थोड़ी साफ हुई है और भविष्य के लिए इस तकनीक को एक व्यवहारिक समाधान के रूप में देखा जा सकता है।

    दिवाली के बाद बढ़ा प्रदूषण

    उत्तर और मध्य भारत में दिवाली के बाद पराली जलाने की घटनाओं में तेजी आने से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर की हवा में धूल और स्मॉग की मात्रा बढ़ने से लोगों को सांस, खांसी और गले में दर्द जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
    मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल हालात में जल्द राहत की संभावना कम है।

  • Bharat Taxi: अब ओला-उबर को टक्कर देने आ गई सरकारी ‘भारत टैक्सी’ ड्राइवरों को मिलेगा पूरा किराया, बिना कमीशन!

    Bharat Taxi: अब ओला-उबर को टक्कर देने आ गई सरकारी ‘भारत टैक्सी’ ड्राइवरों को मिलेगा पूरा किराया, बिना कमीशन!

    Bharat Taxi: ओला-उबर जैसी प्राइवेट टैक्सी सेवाओं की शिकायतों के बीच अब केंद्र सरकार लेकर आई है अपनी नई सरकारी टैक्सी सेवा — “भारत टैक्सी” (Bharat Taxi)। यह देश की पहली सहकारी (Co-operative) टैक्सी सर्विस होगी, जिसे केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Cooperation) और नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) ने मिलकर तैयार किया है।

    ड्राइवर होंगे ‘को-ऑनर’, नहीं देना होगा कोई कमीशन

    भारत टैक्सी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ड्राइवरों को अपनी हर राइड की 100% कमाई मिलेगी। उन्हें ओला-उबर की तरह किसी कंपनी को कमीशन नहीं देना होगा। बस उन्हें एक मेंबरशिप चार्ज (दैनिक, साप्ताहिक या मासिक) देना होगा, जो बहुत मामूली रखा गया है।

    नवंबर में दिल्ली से पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत

    भारत टैक्सी का पायलट प्रोजेक्ट नवंबर में दिल्ली से शुरू किया जाएगा, जिसमें 650 ड्राइवर और वाहन शामिल होंगे। दिसंबर से इस सेवा का विस्तार देशभर में किया जाएगा। दिसंबर तक करीब 5,000 ड्राइवर इस सर्विस से जुड़ जाएंगे।

    अमूल की तर्ज पर ‘सहकारी मॉडल’

    इस टैक्सी सेवा को सहकार टैक्सी को-ऑपरेटिव लिमिटेड ऑपरेट करेगी। संचालन के लिए एक काउंसिल बनाई गई है, जिसका नेतृत्व अमूल के एमडी जयेन मेहता करेंगे।

    ऐप से ऐसे करें बुकिंग

    भारत टैक्सी ऐप को Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकेगा। यह ऐप हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और मराठी भाषाओं में उपलब्ध होगी।

    जल्द ही 20 शहरों में विस्तार

    दिल्ली के बाद यह सेवा मुंबई, पुणे, भोपाल, लखनऊ और जयपुर सहित 20 शहरों में शुरू होगी। सरकार का दावा है कि यह मॉडल न सिर्फ ड्राइवरों को सशक्त करेगा, बल्कि यात्रियों को भी सस्ती, सुरक्षित और भरोसेमंद राइड देगा।

  • दिवाली पर दिल्ली-NCR की हवा हुई जहरीली, AQI 400 पार, GRAP-2 लागू

    दिवाली पर दिल्ली-NCR की हवा हुई जहरीली, AQI 400 पार, GRAP-2 लागू

    दिल्ली-एनसीआर: दिवाली पर राजधानी क्षेत्र और आसपास के जिलों में हवा की गुणवत्ता गंभीर रूप से खराब हो गई है। AQI 400 पार पहुंचने के साथ ही सांस लेना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश पर CAQM (Central Air Quality Monitoring) ने GRAP-2 स्टेज के तहत 12 सूत्रीय एक्शन प्लान लागू किया है।

    इस एक्शन प्लान के तहत सड़कें नियमित रूप से साफ की जाएंगी, धूल नियंत्रण के उपाय किए जाएंगे, निर्माण स्थलों की निगरानी बढ़ाई जाएगी और ट्रैफिक समन्वय को बेहतर बनाया जाएगा। नागरिकों से निजी वाहनों का कम इस्तेमाल करने और सार्वजनिक परिवहन का अधिक प्रयोग करने की अपील की गई है। साथ ही, डीजी सेटों पर नियंत्रण और जनजागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है।

    प्रदूषण के इस स्तर के कारण स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस की समस्याओं वाले लोगों को घरों में रहने और मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। GRAP-2 के लागू होने से प्रशासन को प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी, लेकिन नागरिकों की सहभागिता भी जरूरी है।

    विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली के दौरान हवा की गुणवत्ता पर नियंत्रण के लिए सामाजिक सहयोग और नियमों का पालन अहम है। दिल्ली NCR प्रदूषण दिवाली के इस गंभीर दौर में प्रशासन और नागरिक दोनों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।

  • औरैया विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के बाद घर लौटी और हुई मौत, पति ओडिशा में कार्यरत

    औरैया विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के बाद घर लौटी और हुई मौत, पति ओडिशा में कार्यरत

    रिपोर्टर – अमित शर्मा औरैया कोतवाली क्षेत्र के बबीना सुखचैनपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला ने पांच दिन पहले जहरीला पदार्थ खाया था। कई दिनों तक इलाज के बाद जब हालत में सुधार हुआ, तो परिजन उसे घर ले आए। लेकिन शनिवार देर शाम उसकी तबीयत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    जानकारी के मुताबिक, मृतका संगीता सिंह (28) भदसिया गांव की रहने वाली थीं। वर्ष 2014 में उनकी शादी ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के नगला पहाड़ी निवासी रोहित चौहान से हुई थी। यह दंपत्ति बीते तीन साल से रैपिड स्कूल के पास किराए के मकान में रह रहा था। वहीं, रोहित चौहान प्राइवेट नौकरी करते हैं और ओडिशा में कार्यरत हैं।

    बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर को संगीता ने किसी बात को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिवार ने आनन-फानन में उन्हें बिधूना के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर 16 अक्टूबर को उन्हें कानपुर के कल्याणपुर स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पति रोहित चौहान भी सूचना मिलने पर ओडिशा से कानपुर पहुंच गए थे।

    तीन दिनों के इलाज के बाद संगीता की हालत में सुधार दिखा, जिसके बाद परिजन शुक्रवार (17 अक्टूबर) को उसे घर लेकर लौट आए। हालांकि, शनिवार देर शाम संगीता की तबीयत अचानक बिगड़ गई और घर पर ही उसकी मौत हो गई।मृतका संगीता अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं — पुत्र प्रिंस (9), पुत्री प्रांशी (6) और दिव्यांशी (3)। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

    प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। तहरीर मिलने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

  • कानपुर में सड़क दुर्घटना में घायल सेना के हवलदार वीरेंद्र सिंह का निधन, पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

    कानपुर में सड़क दुर्घटना में घायल सेना के हवलदार वीरेंद्र सिंह का निधन, पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

    कानपुर : कानपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहे भारतीय सेना के हवलदार वीरेंद्र सिंह का सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद 45 दिनों तक चले इलाज के दौरान निधन हो गया।

    हवलदार वीरेंद्र सिंह मैथा ब्लॉक के रंजीतपुर गांव के निवासी थे और 16 कुमाऊँ रेजीमेंट में सेवा दे रहे थे।

    घटना 13 अक्टूबर 2025 को हुई। सड़क दुर्घटना में उन्हें गंभीर सिर की चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें तुरंत लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) में भर्ती कराया गया।

    45 दिनों तक चले सघन उपचार के बावजूद सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 की रात उनका निधन हो गया।

    भारतीय सेना ने उनके पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके परिवार को सौंपा। अगले दिन, 14 अक्टूबर 2025 को हवलदार वीरेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा निकाली गई। रंजीतपुर गांव में शोक का माहौल था और ग्रामीणों ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। सेना के जवानों ने उन्हें सलामी दी और पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद, हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया।

    हवलदार वीरेंद्र सिंह ने देश की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और 16 कुमाऊँ रेजीमेंट के सभी जवानों के साथ हैं।