Nation Now Samachar

Tag: NationNowSamachar

  • पीलीभीत-बीसलपुर टोल: कार यात्रा हुई महंगी, जानें शुल्क और छूट

    पीलीभीत-बीसलपुर टोल: कार यात्रा हुई महंगी, जानें शुल्क और छूट

    पीलीभीत-बीसलपुर हाइवे पर 22 अगस्त से टोल प्लाजा शुरू हो गया है, जिससे इस मार्ग से यात्रा करने वाले वाहन चालकों को अब शुल्क देना होगा। टोल प्लाजा गांव सिमरा अकबरगंज के पास बनाया गया है। पीलीभीत-बीसलपुर टोल

    इस टोल प्लाजा से कार, बाइक और अन्य निजी वाहन प्रभावित होंगे, जबकि कृषि वाहन जैसे ट्रैक्टर, ट्रॉली और कंबाइन से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। स्थानीय लोगों के लिए मासिक पास की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे हर माह केवल 350 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा जिले में पंजीकृत वाहनों को 50% तक छूट भी मिलेगी।पीलीभीत-बीसलपुर टोल

    वास्तव में, पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था मार्थ द्वारा कराया गया था और इसे एनएचएआई को हैंडओवर किया गया। शासन ने इस सड़क को आदर्श सड़क योजना में शामिल किया है, क्योंकि यह अन्य मार्गों की तुलना में बेहतर गुणवत्ता वाली है। पीलीभीत-बीसलपुर टोल

    हालांकि, फिलहाल सड़क पर केवल दो लेन ही चालू हैं, बाकी दो लेनों में कुछ कमियों के कारण संचालन शुरू नहीं हो सका है।पीलीभीत-बीसलपुर टोल

    यात्रियों और ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे टोल शुल्क और मासिक पास के नियमों के अनुसार ही मार्ग का उपयोग करें।पीलीभीत-बीसलपुर टोल

  • akhilesh-dubey-threat:अखिलेश दुबे की धमकी-एक झटका लगेगा…खेल खत्म:BJP नेता से कहा- लड़की का कानपुर कोर्ट में बयान हो चुका है;

    akhilesh-dubey-threat:अखिलेश दुबे की धमकी-एक झटका लगेगा…खेल खत्म:BJP नेता से कहा- लड़की का कानपुर कोर्ट में बयान हो चुका है;

    akhilesh-dubey-threat

    कानपुर में अखिलेश दुबे को जेल भिजवाने वाले रवि सतीजा का एक ऑडियो सामने आया है। इसमें अखिलेश दुबे भाजपा नेता को धमकी देते हुए जेल भिजवाने की बात कह रहा है। इतना ही नहीं, रेप केस का भी जिक्र कर रहा है।

    akhilesh-dubey-threat अखिलेश दुबे कहता है-

    – लड़की का कोर्ट में बयान हो चुका है, अब कुछ हो नहीं सकता। लेकिन, पहचान में चूक की बात कहकर तुम्हें बचा रहे हैं। इसके साथ ही किसी को जेल भिजवाकर काम खत्म करने की बात भी दुबे कर रहा है।

    रवि सतीजा से अखिलेश किसी ध्रुव गुप्ता के घर जाने और उसे ढूंढ़कर मामला खत्म कराने को बोल रहा है। रवि सतीजा और अखिलेश दुबे के बीच क्या बात हुई? किस मामले को लेकर दोनों की बात हो रही है?

    दुबे के खिलाफ ऑडियो बना मजबूत सबूत
    रवि सतीजा ने बताया- यह धमकी भरी कॉल अखिलेश दुबे ने 11 फरवरी, 2025 की दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर की थी। दुबे मेरे खिलाफ झूठा रेप केस दर्ज कराने के बाद मामला सेटल करने का दबाव बना रहा था।

    इस वजह से 1 मिनट 47 सेकेंड की इस कॉल रिकॉर्डिंग में मैंने उसकी हर बात पर हां में हां मिलाई। सतीजा ने बताया कि उनके खिलाफ रेप का झूठा मुकदमा दर्ज होने के बाद सामाजिक छवि धूमिल हो रही थी। इसके साथ ही जेल जाने का डर बना था। इस वजह से दुबे की हर बात में हां में हां मिलानी पड़ रही थी। इस ऑडियो को एसआईटी को भी बतौर सबूत सौंप दिया है।

    अब जानिए अखिलेश दुबे के बारे में

    एक ऐसा वकील, जिसने कभी कोर्ट में नहीं की बहस
    अखिलेश दुबे एक ऐसा वकील है, जिसने कभी कोर्ट में खड़े होकर किसी केस में बहस नहीं की। उसके दरबार में खुद की कोर्ट लगती थी और दुबे ही फैसला सुनाता था। वह सिर्फ अपने दफ्तर में बैठकर पुलिस अफसरों के लिए उनकी जांचों की लिखा-पढ़ी करता था। बड़े-बड़े केस की लिखा-पढ़ी दुबे के दफ्तर में होती थी।

    इसी का फायदा उठाकर वह लोगों के नाम निकालने और जोड़ने का काम करता था। इसी डर की वजह से बीते 3 दशक से उसकी कानपुर में बादशाहत कायम थी। कोई उससे मोर्चा लेने की स्थिति में नहीं था।

    काले कारनामों को छिपाने के लिए शुरू किया था न्यूज चैनल
    अखिलेश दुबे ने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए सबसे पहले एक न्यूज चैनल शुरू किया था। इसके बाद वकीलों का सिंडीकेट बनाया। फिर इसमें कई पुलिस अफसरों को शामिल किया। कानपुर में स्कूल, गेस्ट हाउस, शॉपिंग मॉल और जमीनों के कारोबार में बड़े-बड़े बिल्डर उसके साथ जुड़ते चले गए।

    दुबे का सिंडीकेट इतना मजबूत था कि उसकी बिल्डिंग पर केडीए से लेकर कोई भी विभाग आपत्ति नहीं करता था। कमिश्नर का दफ्तर हो या डीएम ऑफिस, केडीए, नगर निगम और पुलिस महकमे से लेकर हर विभाग में उसका मजबूत सिंडीकेट फैला था। उसके एक आदेश पर बड़े से बड़ा काम हो जाता था।

    मेरठ से भागकर आया था कानपुर
    अखिलेश दुबे मूलरूप से कन्नौज के गुरसहायगंज का रहने वाला है। उसके पिता सेंट्रल एक्साइज में कॉन्स्टेबल थे। मेरठ में तैनात थे। वहां रहने के दौरान अखिलेश दुबे की सुनील भाटी गैंग से भिड़ंत हो गई। इसके बाद वह भागकर कानपुर आ गया।

    बात 1985 की है। अखिलेश दुबे किदवई नगर में किराए का कमरा लेकर रहने लगा। दीप सिनेमा के बाहर साइकिल स्टैंड चलाता था। इस दौरान मादक पदार्थ तस्कर मिश्री जायसवाल की पुड़िया (मादक पदार्थ) बेचने लगा। धीरे-धीरे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया।

  • सत्ता का संघर्ष और गांव की साजिश, बरेली के फरीदपुर में प्रधान पति पर हमला

    सत्ता का संघर्ष और गांव की साजिश, बरेली के फरीदपुर में प्रधान पति पर हमला

    संवाददाता – प्रमोद शर्मा, बरेली बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम जेड से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने ग्रामीण राजनीति की असलियत को उजागर कर दिया है। ग्राम प्रधान का परिवार जहां विकास और कल्याण का प्रतीक होना चाहिए, वहीं अब राजनीतिक दुश्मनी और साजिश का शिकार बन रहा है।

    प्रधान पति पर हमला,सत्ता का संघर्ष और गांव की साजिश

    पीड़ित कल्लू शाह, जो ग्राम प्रधान की पत्नी के स्वामी हैं, 19 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे अपने मछली के तालाब की देखरेख करने निकले थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि उन लोगों ने न केवल गालियां दीं, बल्कि “प्रधान पद से बेदखली” की धमकी और शारीरिक हमला करने की भी कोशिश की। हालांकि गांववालों के हस्तक्षेप से उनकी जान बच गई।

    अवैध कब्जे और चोरी का खेल,सत्ता का संघर्ष और गांव की साजिश

    यह विवाद किसी व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा नहीं माना जा रहा, बल्कि इसके पीछे लंबे समय से चल रहे अवैध कब्जों और चोरी का खेल छिपा है।

    • मस्जिद व मजार के दान पात्र को बार-बार तोड़ा गया।
    • चढ़ावे की रकम गायब की जाती रही।
    • यहां तक कि जनरेटर का अल्टीनेटर तक चोरी कर बेचा गया।
    • धार्मिक स्थलों की आड़ में निजी होटल और नाश्ते के खोखे खुले।

    जब भी इन गतिविधियों का विरोध हुआ, तो प्रतिरोध करने वालों को धमकी और मारपीट के जरिए चुप कराने की कोशिश की गई। यह मामला केवल प्रधान पति पर हुए हमले का नहीं है, बल्कि इसने गांव के लोकतांत्रिक ढांचे पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। यदि प्रतिनिधि परिवार ही सुरक्षित नहीं है, तो आमजन की सुरक्षा की गारंटी कैसे दी जा सकती है?

    पुलिस में तहरीर ,सत्ता का संघर्ष और गांव की साजिश

    पीड़ित कल्लू शाह ने फरीदपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • गढ़मुक्तेश्वर:”सदरपुर की पाठशाला” द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित

    गढ़मुक्तेश्वर:”सदरपुर की पाठशाला” द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित

    गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में “सदरपुर की पाठशाला” के सौजन्य से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रविन्द्र सिंह तोमर ने किया।कार्यक्रम में दो ग्रुप (A और B) के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

    👉 ग्रुप A के विजेता:

    • प्रथम: प्रद्युम्न तोमर
    • द्वितीय: शगुन तोमर
    • तृतीय: प्रिंस तोमर

    👉 ग्रुप B के विजेता:

    • प्रथम: लक्ष्य तोमर
    • द्वितीय: मीरा तोमर
    • तृतीय: राधा तोमर

    इस मौके पर युवा नेता अवनीश चौहान बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें महाराणा प्रताप जी की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

    भाजपा नेता नगेंद्र सोम ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और कहा कि “शिक्षा ही जीवन को अंधकार से उजाले की ओर ले जाती है। रविन्द्र सिंह तोमर का यह मिशन सराहनीय है।”

    बताते चलें कि “सदरपुर की पाठशाला” मिशन के तहत कक्षा 5 से 12 तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है, जिसमें यूपीएससी स्तर की तैयारी तक बच्चों को दिशा और मार्गदर्शन दिया जाता है। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

    कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर मोमराज सिंह तोमर ने की। इस दौरान क्षेत्र के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे, जिनमें नगेंद्र सोम, ऋषिपाल सिंह तोमर (पूर्व प्रधान), मनोज प्रधान, अर्पण तोमर, रवि तोमर, सुनील तोमर, ठाकुर जयवीर सिंह सोम, सतपाल तोमर, शिवा तोमर, अनिल सोम, देवराज बाबू, नरेश प्रजापति (भाजपा नेता), राहुल तोमर, अशोक कुमार, सौरभ तोमर आदि शामिल रहे। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

  • प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेपलिंग कोच सुनील चतुर्वेदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

    प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेपलिंग कोच सुनील चतुर्वेदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

    कानपुर। कानपुर: भारत के ग्रेपलिंग खेल के राष्ट्रीय कोच और निर्णायक सुनील चतुर्वेदी को उनके जन्मदिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं भेजीं। खास बात यह है कि सुनील का जन्म 15 अगस्त, यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन हुआ है। इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आधिकारिक ई-मेल द्वारा उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी गई। सुनील चतुर्वेदी खेल जगत में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। वे समय-समय पर रक्तदान जैसे सामाजिक अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेपलिंग कोच सुनील चतुर्वेदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

    उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें पूर्व में उत्तर प्रदेश मेधा सम्मान से सम्मानित किया गया था। यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन मोदी द्वारा प्रदान किया गया था। इसके अतिरिक्त, उन्हें राजभवन, लखनऊ में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा भी विशेष सम्मान से नवाजा जा चुका है। साथ ही सुनील को अंतराष्ट्रीय स्तर पर भूटान देश में भी सम्मानित किया जा चुका है. प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेपलिंग कोच सुनील चतुर्वेदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

    सुनील चतुर्वेदी अपनी इस प्रेरणादायक यात्रा का श्रेय लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध खेल संरक्षक रविकांत मिश्रा को देते हैं। उनका मानना है कि सही मार्गदर्शन और प्रेरणा से कोई भी व्यक्ति समाज व राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है।
    सुनील की कहानी न केवल खेलप्रेमियों के लिए, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए एक मिसाल है कि समर्पण, सेवा और संकल्प से कोई भी व्यक्ति असाधारण ऊंचाइयों को छू सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेपलिंग कोच सुनील चतुर्वेदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

  • कन्नौज- महिलाओं ने थानाध्यक्ष को चप्पलों से पीटा, हंगामा:युवक की मौत पर सड़क जाम किया

    कन्नौज- महिलाओं ने थानाध्यक्ष को चप्पलों से पीटा, हंगामा:युवक की मौत पर सड़क जाम किया


    कन्नौज -कन्नौज जिले में रविवार को उस समय हंगामा मच गया जब करंट लगने से एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। मामला ठठिया थाना क्षेत्र के पुनगरा गांव का है, जहां निवासी ब्रजेश बिजली पोल लाइन सुधारने गए थे। कन्नौज- महिलाओं ने थानाध्यक्ष को चप्पलों से पीटा

    आरोप है कि काम के दौरान अचानक बिजली आपूर्ति शुरू हो गई, जिससे करंट लगने से उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर तिर्वा के विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

    सूचना पर मौके पर सीओ प्रियंका बाजपेई, एसडीएम राजेश कुमार, कोतवाल वीरेंद्र विक्रम सिंह, इंदरगढ़ थाना प्रभारी पारुल चौधरी, और ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा पहुंचे और समझाने की कोशिश की। लेकिन परिजन नहीं माने।पुलिस जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी तो महिलाओं और परिजनों का गुस्सा भड़क गया। इस दौरान सीओ प्रियंका बाजपेई से अभद्रता, इंदरगढ़ थाना प्रभारी से हाथापाई और कोतवाल की वर्दी खींचने जैसी घटनाएं हुईं।महिलाओं की पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई। महिलाओं ने पुलिसकर्मियों की वर्दी नोचीं। महिला थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों पर चप्पलें चला दीं। पथराव करते हुए पुलिसकर्मियों को खदेड़ लिया। करीब दो घंटे बाद तीन थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। तब हालात काबू में आ पाए।कन्नौज- महिलाओं ने थानाध्यक्ष को चप्पलों से पीटा

    स्थिति बिगड़ने पर अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और पुलिस को पीछे हटना पड़ा। हालात बेकाबू देख एसपी विनोद कुमार और डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। हालांकि परिजन पुलिस से शव छीनकर भाग निकले। घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कन्नौज- महिलाओं ने थानाध्यक्ष को चप्पलों से पीटा

    https://x.com/nnstvlive/status/1956581909040865642

  • कन्नौज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई

    कन्नौज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई

    कन्नौज। पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कन्नौज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

    छिबरामऊ तहसील परिसर में विधायक अर्चना पांडे ने एसडीएम की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। वहीं, प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में भी ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया गया। कन्नौज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छिबरामऊ के निगम मंडी परिसर से भारतीय किसान यूनियन के छह संगठनों ने मिलकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल हुए। कन्नौज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

    कन्नौज से हमारे संवाददाता विवेक दीक्षित ने तिरंगा यात्रा का सीधा कवरेज किया।

  • कानपुर देहात: दबंगों का आतंक, पीड़ित परिवार पर हमला – लाठी-डंडों से पिटाई, खून से लथपथ

    कानपुर देहात: दबंगों का आतंक, पीड़ित परिवार पर हमला – लाठी-डंडों से पिटाई, खून से लथपथ

    कानपुर देहात – कानपुर देहात के खाला गांव में दबंगई का तांडव देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, गांव के कुएं के पास बैठे प्रशांत कटियार, गिरजा शंकर सहित कई लोगों ने पीड़ित परिवार के दो भाइयों को गाड़ी में खींचकर डाला और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। पिटाई के बाद उन्हें खून से लथपथ हालत में गाड़ी से बाहर फेंक दिया गया। कानपुर देहात: दबंगों का आतंक

    पीड़िता की बहन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि मुख्य आरोपी पूर्व जिला बदर अपराधी है और थाना डेरापुर व सिकंदरा में उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। कानपुर देहात: दबंगों का आतंक

    थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

  • बरेली फरीदपुर में हिंदू युवा वाहिनी की भव्य तिरंगा यात्रा -हिंदुत्व, एकता और देशभक्ति का अद्वितीय संगम

    बरेली फरीदपुर में हिंदू युवा वाहिनी की भव्य तिरंगा यात्रा -हिंदुत्व, एकता और देशभक्ति का अद्वितीय संगम


    आज़ादी के अमृत महोत्सव पर नगर की गलियों में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंजा माहौल, पुष्पवर्षा और राष्ट्रप्रेम के अद्भुत नज़ारे।

    फरीदपुर (बरेली) — आज़ादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर गुरुवार को फरीदपुर नगर ने एक ऐतिहासिक दृश्य का साक्षी बना। हिंदू युवा वाहिनी के बैनर तले आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा ने नगर की गलियों को तिरंगे और भगवा रंग से सराबोर कर दिया। बरेली फरीदपुर में हिंदू युवा वाहिनी की भव्य तिरंगा यात्रा -हिंदुत्व

    सुबह बीसलपुर रोड अंडरपास से शुरू होकर मछली तालाब और भारत माता मंदिर तक पहुंची इस यात्रा में देशभक्ति का अद्वितीय जोश देखने को मिला। “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों ने पूरे माहौल को रोमांचित कर दिया। भारत माता मंदिर पहुंचते ही पुष्पवर्षा ने यात्रा को और भी ऐतिहासिक बना दिया।बरेली फरीदपुर में हिंदू युवा वाहिनी की भव्य तिरंगा यात्रा -हिंदुत्व

    हर चेहरे पर गर्व, हर हाथ में तिरंगा और हर कदम में राष्ट्रप्रेम—यह नजारा हर किसी के लिए भावुक कर देने वाला था।

    सुरक्षा और व्यवस्था
    यात्रा से पहले सीओ फरीदपुर संदीप सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ कुछ ही मिनटों में पूरे मार्ग की यातायात व्यवस्था संभाल ली। सुरक्षा की जिम्मेदारी कोतवाल राधेश्याम ने भारी पुलिस बल के साथ निभाई, जिससे यात्रा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुई।

    विशिष्ट अतिथि और आयोजन टीम
    मुख्य अतिथि कुंवर सिद्धराज सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान और निवेदक रणजीत सिंह चौहान (मोन्नू) ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। नगर महामंत्री गोपाल मिश्रा ने प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन सत्संग भवन प्रांगण में भोज एवं जलपान के साथ हुआ। बरेली फरीदपुर में हिंदू युवा वाहिनी की भव्य तिरंगा यात्रा -हिंदुत्व

    जनसमर्थन और सहभागिता
    इस यात्रा में जिला अध्यक्ष सर्वेश सिंह, मीडिया प्रभारी अजय प्रताप सिंह, प्रभारी विधानसभा अमित प्रताप सिंह चौहान, मंत्री विधानसभा अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष विधानसभा फरीदपुर अजय सिंह फौजी, नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता सहित नगर पालिका के सभासद, कार्यकर्ता और विभिन्न वर्गों के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बरेली फरीदपुर में हिंदू युवा वाहिनी की भव्य तिरंगा यात्रा -हिंदुत्व

  • लाल क़िले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फहराया तिरंगा

    लाल क़िले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फहराया तिरंगा

    नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 12वीं बार लाल किले पर झंडा फहराया। 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से वह हर साल स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित करते आ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के ये महापर्व 140 करोड़ लोगों का पर्व है, आजादी का ये पर्व सामूहिक सिद्धियों और गर्व का पल है. हृदय उमंग से भरा हुआ है, देश एकता की भावना को निरंतर मजबूती दे रहा है।

    पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के ये महापर्व 140 करोड़ लोगों का पर्व है, आजादी का ये पर्व सामूहिक सिद्धियों और गर्व का पल है। हृदय उमंग से भरा हुआ है, देश एकता की भावना को निरंतर मजबूती दे रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत का संविधान एक प्रकाश स्तंभ बनकर हमें मार्ग दिखाता रहा है। डॉ राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहेब आंबेडकर, पंडित नेहरू, सरदार पटेल, राधाकृष्णन इतना ही नहीं हमारी नारी शक्ति का भी योगदान कम नहीं था, कत्यानी जैसी विदिषुओं ने भी भारत के संविधान को मजबूत बनाया है। लाल क़िले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फहराया तिरंगा

    पीएम मोदी ने कहा हम डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती भी मना रहे हैं, डॉ मुखर्जी भारत के संविधान के लिए बलिदान देने वाले देश के पहले महापुरुष थे, संविधान के लिए बलिदान धारा 370 की दीवार गिराकर एक देश एक संविधान के मंत्र को जब हमने साकार किया है तो हमने डॉ मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।