Nation Now Samachar

Tag: NationNowSamachar

  • मैनपुरी में नींव की खुदाई में मिला ब्रिटिश कालीन खज़ाना पढ़िये पूरी खबर और क्या मिला

    मैनपुरी में नींव की खुदाई में मिला ब्रिटिश कालीन खज़ाना पढ़िये पूरी खबर और क्या मिला

    सिक्कों पर एडवर्ड VII और जॉर्ज पंचम के नाम, ASI टीम कर रही जांच मैनपुरी में नींव की खुदाई

    मैनपुरी (उत्तर प्रदेश)मैनपुरी(Mainpuri) के बिछवां थाना क्षेत्र के गांव सहारा में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कच्चे मकान की नींव खुदाई के दौरान पुराने जमाने की मटकी से ब्रिटिश काल के चांदी के सिक्के निकल आए। खुदाई कर रहे मजदूरों को मिट्टी में एक मटकी दिखाई दी, जिसे बाहर निकालकर जब खोला गया तो उसमें से करीब 90 चांदी के सिक्के मिले।

    🪙 कौन-कौन से सिक्के मिले?

    • 17 सिक्के – 1904 में किंग एडवर्ड VII के नाम से जारी
    • 32 सिक्के – 1911 में किंग जॉर्ज पंचम के काल के
    • बाकी के सिक्कों की पहचान की जा रही है

    लालच में मौके से फरार हुए चालक! मैनपुरी में नींव की खुदाई

    सिक्के मिलने की खबर फैलते ही जेसीबी और ट्रैक्टर चालक ने मौके से कुछ सिक्के लेकर फरार हो गए
    थाना प्रभारी आशीष दुबे मौके पर पहुंचे और 49 सिक्के बरामद कर लिए हैं। फरार चालकों की तलाश जारी है।

    क्या बोले ASI अधिकारी?

    पुरातत्व विभाग, आगरा से आई टीम के सदस्य जितेंद्र कुमार ने बताया:”सिक्के ऐतिहासिक हैं लेकिन कोई विशेष दुर्लभता नहीं है। इनकी बाजार में सामान्य खरीद-फरोख्त होती रही है।”

    SDM और पुलिस टीम मौके पर

    एसडीएम संध्या शर्मा, थाना पुलिस और पुरातत्व विभाग की टीम संयुक्त रूप से जांच में जुटी है।
    ग्रामीणों का मानना है कि ये सिक्के किसी पुराने जमींदार परिवार का छुपाया खजाना हो सकते हैं।

    https://x.com/nnstvlive/status/1947549168467071400

  • पीलीभीत – नई ट्रेन की सौगात,सांसद जितिन प्रसाद ने मिघौना स्टेशन से नई ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

    पीलीभीत – नई ट्रेन की सौगात,सांसद जितिन प्रसाद ने मिघौना स्टेशन से नई ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

    पीलीभीत, मिघौना रेलवे स्टेशन – पीलीभीत (Pilibhit) के मिघौना रेलवे स्टेशन से एक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई। इस ट्रेन को सांसद जितिन प्रसाद (MP Jitin Prasada ) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन प्रतिदिन पीलीभीत से शाहजहांपुर के बीच अप-डाउन करेगी और इससे दोनों जिलों के यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

    इस अवसर पर सांसद जितिन प्रसाद ने कहा कि,“लोगों की लंबे समय से मांग थी, जिसे आज पूरा किया गया है। यह ट्रेन दोनों जनपदों के 10 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।”उन्होंने यह भी कहा कि“पीलीभीत मेरी कर्मभूमि है और शाहजहांपुर मेरी जन्मभूमि, इसलिए दोनों जिलों का विकास मेरी प्राथमिकता है।”

    सांसद ने जनता से अपील की कि“कम खर्च में ट्रेन यात्रा को अपनाएं ताकि भविष्य में पीलीभीत से शाहजहांपुर होते हुए लखनऊ तक ट्रेन सेवा शुरू की जा सके।” इस शुभारंभ कार्यक्रम में रेलवे डीआरएम वीणा सिन्हा, बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा, भाजपा कार्यकर्ता, जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे।

  • IPL 2025 SUSPENDED: भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते IPL अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, फैंस और खिलाड़ी मायूस

    IPL 2025 SUSPENDED: भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते IPL अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, फैंस और खिलाड़ी मायूस

    नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025 SUSPENDED) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि मौजूदा हालात में टूर्नामेंट का आयोजन मुनासिब नहीं है. इस निर्णय से न केवल खिलाड़ियों, बल्कि करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है.

    IPL 2025 पर लटका अनिश्चितता का साया

    18वें सीज़न के आयोजन पर पहले से ही संदेह की स्थिति बनी हुई थी. सुरक्षा एजेंसियों और सरकार की ओर से लगातार मिल रहे संकेतों के बीच आखिरकार बीसीसीआई को यह कठिन फैसला लेना पड़ा. इस सीज़न के तहत अब तक कुछ ही मुकाबले हुए थे, जबकि 12 लीग मैच, 4 नॉकआउट और एक फाइनल मुकाबला बाकी था.

    https://twitter.com/incricketteam/status/1920730116486762680

    IPL 2025 SUSPENDED- बीसीसीआई अधिकारी का बयान

    बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी बताया कि “इस स्थिति में टूर्नामेंट आयोजित करना समझदारी नहीं है. देखते हैं कि अगले कुछ दिनों में चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं और फिर हम योजना बनाएंगे.” इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अब किसी भी IPL 2025 मैच का आयोजन फिलहाल नहीं होगा.

    भारत-पाकिस्तान संघर्ष बना कारण

    22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल और मिसाइल हमले किए. इसके बाद से ही देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

    पंजाब और जम्मू में अलर्ट, स्टेडियम खाली कराए गए

    पंजाब के कई ज़िलों – पठानकोट, अमृतसर, मोहाली, जालंधर, होशियारपुर और चंडीगढ़ – में ब्लैकआउट और रेड अलर्ट की स्थिति देखी गई. जम्मू क्षेत्र में हवाई हमले की चेतावनी और धमाकों जैसी आवाजों की रिपोर्ट्स सामने आने के बाद लोगों में भय का माहौल बन गया.

    IPL मैच रद्द, PSL यूएई शिफ्ट

    ऐसी स्थिति में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच प्रस्तावित मैच को सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया और दर्शकों को स्टेडियम खाली करने के निर्देश दिए गए. इससे पहले दिन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को UAE स्थानांतरित किया गया, क्योंकि रावलपिंडी स्टेडियम पर भारतीय मिसाइल हमले की रिपोर्ट सामने आई थी.

    विदेशी खिलाड़ियों की वापसी की तैयारी

    सूत्रों के अनुसार, मौजूदा सैन्य हालात के कारण विदेशी खिलाड़ियों में डर और चिंता का माहौल है. कई खिलाड़ी अगले कुछ दिनों में भारत छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. IPL 2025 में कुल 62 खिलाड़ी शामिल हुए थे, जिन्हें 10 फ्रेंचाइजियों ने मेगा नीलामी में साइन किया था.

    टूर्नामेंट का भविष्य अनिश्चित

    खिलाड़ियों की सुरक्षा और सामान्य जनजीवन पर खतरे को देखते हुए IPL का अगला चरण कब होगा, यह स्पष्ट नहीं है. बीसीसीआई किसी भी संभावित योजना को हालात सामान्य होने तक रोकना चाहती है.

    सोशल मीडिया पर फैंस की नाराज़गी और समर्थन

    टूर्नामेंट स्थगन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कई लोगों ने सरकार और BCCI के निर्णय का समर्थन करते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी, तो कुछ ने मायूसी जताई कि क्रिकेट के सबसे बड़े फेस्टिवल पर संकट मंडरा गया है.

    राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि

    बीसीसीआई और केंद्र सरकार दोनों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से बड़ा कोई आयोजन नहीं है. जब तक सीमाओं पर हालात नियंत्रण में नहीं आते, तब तक IPL 2025 के भविष्य पर विराम लगा रहेगा. ऐसे में तय गय हो गया है कि फिलहाल आईपीएल के मैच नहीं होंगे.

    ये भी पढ़ें- INDIA ATTACKS PAKISTAN, भारतीय वीरों ने पाकिस्तान को किया बेदम, कई आतंकी ठिकाने तबाह, S-400 का शानदार प्रदर्शन

    References: BBC NEWS INDIA PAK WAR PAGE NEWS INDIAN NEWS AGENCY

    Read Related NEWS: INDIA PAKISTAN WAR: भारत ने गिराया पाकिस्तान का F-16, S-400 ने नाकाम किए 8 मिसाइल हमले- OPERATION SINDOOR RETALIATION