Nation Now Samachar

Tag: NNSTVLive

  • akhilesh-dubey-threat:अखिलेश दुबे की धमकी-एक झटका लगेगा…खेल खत्म:BJP नेता से कहा- लड़की का कानपुर कोर्ट में बयान हो चुका है;

    akhilesh-dubey-threat:अखिलेश दुबे की धमकी-एक झटका लगेगा…खेल खत्म:BJP नेता से कहा- लड़की का कानपुर कोर्ट में बयान हो चुका है;

    akhilesh-dubey-threat

    कानपुर में अखिलेश दुबे को जेल भिजवाने वाले रवि सतीजा का एक ऑडियो सामने आया है। इसमें अखिलेश दुबे भाजपा नेता को धमकी देते हुए जेल भिजवाने की बात कह रहा है। इतना ही नहीं, रेप केस का भी जिक्र कर रहा है।

    akhilesh-dubey-threat अखिलेश दुबे कहता है-

    – लड़की का कोर्ट में बयान हो चुका है, अब कुछ हो नहीं सकता। लेकिन, पहचान में चूक की बात कहकर तुम्हें बचा रहे हैं। इसके साथ ही किसी को जेल भिजवाकर काम खत्म करने की बात भी दुबे कर रहा है।

    रवि सतीजा से अखिलेश किसी ध्रुव गुप्ता के घर जाने और उसे ढूंढ़कर मामला खत्म कराने को बोल रहा है। रवि सतीजा और अखिलेश दुबे के बीच क्या बात हुई? किस मामले को लेकर दोनों की बात हो रही है?

    दुबे के खिलाफ ऑडियो बना मजबूत सबूत
    रवि सतीजा ने बताया- यह धमकी भरी कॉल अखिलेश दुबे ने 11 फरवरी, 2025 की दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर की थी। दुबे मेरे खिलाफ झूठा रेप केस दर्ज कराने के बाद मामला सेटल करने का दबाव बना रहा था।

    इस वजह से 1 मिनट 47 सेकेंड की इस कॉल रिकॉर्डिंग में मैंने उसकी हर बात पर हां में हां मिलाई। सतीजा ने बताया कि उनके खिलाफ रेप का झूठा मुकदमा दर्ज होने के बाद सामाजिक छवि धूमिल हो रही थी। इसके साथ ही जेल जाने का डर बना था। इस वजह से दुबे की हर बात में हां में हां मिलानी पड़ रही थी। इस ऑडियो को एसआईटी को भी बतौर सबूत सौंप दिया है।

    अब जानिए अखिलेश दुबे के बारे में

    एक ऐसा वकील, जिसने कभी कोर्ट में नहीं की बहस
    अखिलेश दुबे एक ऐसा वकील है, जिसने कभी कोर्ट में खड़े होकर किसी केस में बहस नहीं की। उसके दरबार में खुद की कोर्ट लगती थी और दुबे ही फैसला सुनाता था। वह सिर्फ अपने दफ्तर में बैठकर पुलिस अफसरों के लिए उनकी जांचों की लिखा-पढ़ी करता था। बड़े-बड़े केस की लिखा-पढ़ी दुबे के दफ्तर में होती थी।

    इसी का फायदा उठाकर वह लोगों के नाम निकालने और जोड़ने का काम करता था। इसी डर की वजह से बीते 3 दशक से उसकी कानपुर में बादशाहत कायम थी। कोई उससे मोर्चा लेने की स्थिति में नहीं था।

    काले कारनामों को छिपाने के लिए शुरू किया था न्यूज चैनल
    अखिलेश दुबे ने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए सबसे पहले एक न्यूज चैनल शुरू किया था। इसके बाद वकीलों का सिंडीकेट बनाया। फिर इसमें कई पुलिस अफसरों को शामिल किया। कानपुर में स्कूल, गेस्ट हाउस, शॉपिंग मॉल और जमीनों के कारोबार में बड़े-बड़े बिल्डर उसके साथ जुड़ते चले गए।

    दुबे का सिंडीकेट इतना मजबूत था कि उसकी बिल्डिंग पर केडीए से लेकर कोई भी विभाग आपत्ति नहीं करता था। कमिश्नर का दफ्तर हो या डीएम ऑफिस, केडीए, नगर निगम और पुलिस महकमे से लेकर हर विभाग में उसका मजबूत सिंडीकेट फैला था। उसके एक आदेश पर बड़े से बड़ा काम हो जाता था।

    मेरठ से भागकर आया था कानपुर
    अखिलेश दुबे मूलरूप से कन्नौज के गुरसहायगंज का रहने वाला है। उसके पिता सेंट्रल एक्साइज में कॉन्स्टेबल थे। मेरठ में तैनात थे। वहां रहने के दौरान अखिलेश दुबे की सुनील भाटी गैंग से भिड़ंत हो गई। इसके बाद वह भागकर कानपुर आ गया।

    बात 1985 की है। अखिलेश दुबे किदवई नगर में किराए का कमरा लेकर रहने लगा। दीप सिनेमा के बाहर साइकिल स्टैंड चलाता था। इस दौरान मादक पदार्थ तस्कर मिश्री जायसवाल की पुड़िया (मादक पदार्थ) बेचने लगा। धीरे-धीरे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया।

  • हमीरपुर: बाढ़ के बीच बच्चों को समोसे खिलाते दिखे ट्रैफिक पुलिसकर्मी, वीडियो देख भावुक हुए लोग

    हमीरपुर: बाढ़ के बीच बच्चों को समोसे खिलाते दिखे ट्रैफिक पुलिसकर्मी, वीडियो देख भावुक हुए लोग

    हमीरपुर, उत्तर प्रदेश –जहां एक ओर यमुना और बेतवा नदी की बाढ़ ने जिले में तबाही मचा रखी है, वहीं दूसरी ओर एक मानवीय चेहरा सामने आया है।हमीरपुर यातायात पुलिस में तैनात कांस्टेबल रंजीत कुमार और अश्वनी कुमार ने बाढ़ पीड़ित बच्चों को गरमा गरम समोसे खिलाकर मानवता की मिसाल पेश की।

    वीडियो हुआ वायरल, जनता कर रही तारीफ हमीरपुर: बाढ़ के बीच बच्चों को समोसे खिलाते दिखे ट्रैफिक पुलिसकर्मी

    बच्चों को समोसा खिलाने का यह भावनात्मक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग पुलिसकर्मियों की इस पहल की सराहना कर रहे हैं और इसे “वर्दी में मसीहा” बता रहे हैं।

    बाढ़ से बेहाल हमीरपुर, पर उम्मीद जिंदा हमीरपुर: बाढ़ के बीच बच्चों को समोसे खिलाते दिखे ट्रैफिक पुलिसकर्मी

    हमीरपुर जिला मुख्यालय में यमुना और बेतवा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। कई गांवों में पानी भर गया है और राहत कार्य जारी हैं। ऐसे समय में पुलिस की यह मानवीय पहल लोगों को राहत और सहारा दे रही है।

    पुलिस सिर्फ कानून नहीं, संवेदनाएं भी संभालती है हमीरपुर: बाढ़ के बीच बच्चों को समोसे खिलाते दिखे ट्रैफिक पुलिसकर्मी

    इस घटना ने यह साबित किया है कि पुलिस विभाग सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि समाज की सेवा और सहायता में भी आगे है।

  • साबरमती एक्सप्रेस हादसा: भाऊपुर के पास पटरी से उतरे दो डिब्बे, धीमी रफ्तार ने बचाई जान | Train Accident News | NNSTV LIVE

    साबरमती एक्सप्रेस हादसा: भाऊपुर के पास पटरी से उतरे दो डिब्बे, धीमी रफ्तार ने बचाई जान | Train Accident News | NNSTV LIVE

    डिजिटल डेस्क, कानपुर।कानपुर जिले के भाऊपुर स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह बड़ा रेल हादसा होने से टल गया, जब साबरमती एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन की रफ्तार बेहद धीमी थी, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। साबरमती एक्सप्रेस हादसा

    रेलवे अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया। किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। यात्रियों को वैकल्पिक डिब्बों में शिफ्ट किया गया और ट्रेन को कुछ घंटों बाद रवाना कर दिया गया।

    साबरमती एक्सप्रेस हादसा

    जांच के आदेश, यातायात प्रभावित
    घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और रेलवे ट्रैक पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित हुआ. शताब्दी, राजधानी ,वंदे भारत समेत 56 ट्रेन के संचालन पर असर पड़ा. वहीं, हादसे के चलते 26 ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोकना पड़ा था. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और रेलवे की टीमें ट्रैक को पुनः दुरुस्त करने में जुटी हुई हैं. धीमी गति के कारण एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यह घटना रेल सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है.

  • LIVE PM Narendra Modi in Varanasi : वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त करेंगे जारी

    LIVE PM Narendra Modi in Varanasi : वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त करेंगे जारी

    , वाराणसी। अपने संसदीय क्षेत्र बाबा व‍िश्‍वनाथ की नगरी वाराणसी को नित्य नए विकास का आयाम गढ़ने के ल‍िए इस बार सावन माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र सुबह 10:15 बजे पहुंचे और क‍िसानों को क‍िसान सम्‍मान‍ न‍िधि‍ की 20 वीं क‍िस्‍त जारी करने के साथ अपने संसदीय क्षेत्र को व‍िकास योजनाओं की सौगात भी दी।  LIVE PM Narendra Modi in Varanasi

    मंच से सीएम योगी आ‍द‍ि‍त्‍यनाथ ने आपरेशन स‍िंंदूर से लेकर पीएम के व‍िदेश दौरों से देश को होने वाले फायदों को ग‍िनाया। काशी के व‍िकास और इसके आकर्षण का केंद्र बनने को लेकर सीएम ने प्रधानमंत्री के 51 वें दौरे की महत्‍ता पर प्रकाश डाला। LIVE PM Narendra Modi in Varanasi  

  • BIGG BOSS 19 में TMKOC का धमाका! इस स्टार की एंट्री CONFIRM | Salman Khan | BB19 Contestants List

    BIGG BOSS 19 में TMKOC का धमाका! इस स्टार की एंट्री CONFIRM | Salman Khan | BB19 Contestants List

    मुंबई: सलमान खान के सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं, और इस बार सबसे बड़ी सुर्खी बना है – तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) के एक चर्चित कलाकार की एंट्री! सूत्रों के मुताबिक, TMKOC में ‘टप्पू’ का किरदार निभा चुके राज अनादकट को बिग बॉस 19 के लिए फाइनल कर लिया गया है। हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन चैनल से जुड़े विश्वसनीय सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है।


    🔸 क्यों खास है ये एंट्री?BIGG BOSS 19 में TMKOC का धमाका!

    राज अनादकट को दर्शकों ने टप्पू के रोल में खूब पसंद किया था। उनकी पॉपुलैरिटी खासकर सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त है। अब अगर वह बिग बॉस 19 में आते हैं, तो शो को एक नया यूथ फ्लेवर मिल सकता है। इस एंट्री के साथ ही शो में मनोरंजन, ह्यूमर और कंट्रोवर्सी का जबरदस्त तड़का लगने की संभावना जताई जा रही है।


    🔸 क्या बोले सलमान?BIGG BOSS 19 में TMKOC का धमाका!

    सलमान खान ने हाल ही में शो के एक प्रमोशनल इवेंट में कहा,“इस बार कुछ चेहरे ऐसे होंगे, जो आपने कभी बिग बॉस के घर में नहीं देखे होंगे… लेकिन वो घर को हिला देंगे।”अब माना जा रहा है कि राज अनादकट उन्हीं ‘सरप्राइज’ कंटेस्टेंट्स में से एक हैं।


    🔸 सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शनBIGG BOSS 19 में TMKOC का धमाका!

    • “टप्पू इन बिग बॉस? अब तो मज़ा आएगा!”
    • “राज अनादकट बहुत अच्छे प्लेयर साबित हो सकते हैं।”
    • “अब दया बेन को भी बुला लो!”
  • मुरादाबाद में बड़ा प्रशासनिक फैसला, मुलायम सिंह यादव को आवंटित कोठी का आवंटन रद्द

    मुरादाबाद में बड़ा प्रशासनिक फैसला, मुलायम सिंह यादव को आवंटित कोठी का आवंटन रद्द

    मुरादाबाद, 1 अगस्त 2025 — मुलायम सिंह यादव को 31 साल पहले आवंटित की गई कोठी अब समाजवादी पार्टी को खाली करनी होगी। मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इस ऐतिहासिक कोठी का आवंटन निरस्त करने का आदेश जारी किया है। यह कोठी वर्तमान में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय के रूप में उपयोग में लाई जा रही थी।

    कहां है कोठी? मुरादाबाद में बड़ा प्रशासनिक फैसला

    सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित इस कोठी का क्षेत्रफल लगभग 1000 वर्ग मीटर है, और यह 13 जुलाई 1994 को समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को महज़ ₹250 मासिक किराए पर आवंटित की गई थी।

    क्यों रद्द हुआ आवंटन? मुरादाबाद में बड़ा प्रशासनिक फैसला

    • नामांतरण प्रक्रिया मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पूरी नहीं हुई।
    • भूमि की आवश्यकता अब सरकारी अधिकारियों के आवास के लिए है।
    • सरकारी हितों की दृष्टि से भवन की उपयोगिता ज़्यादा अहम मानी गई।

    जारी हुआ नोटिस मुरादाबाद में बड़ा प्रशासनिक फैसला

    30 जुलाई 2025 को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) ने सपा के जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी कर कोठी को एक माह में खाली करने का निर्देश दिया है।नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि:“निर्धारित समय में कोठी न खाली करने की स्थिति में किराया वसूली और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

    डीएम अनुज सिंह का बयान मुरादाबाद में बड़ा प्रशासनिक फैसला

    “यह भवन वर्षों पहले सपा को किराए पर दिया गया था। नियम के अनुसार अधिकतम 15 वर्षों के लिए किराया अनुमोदित होता है। अब इसे खाली करना होगा, वरना कार्रवाई की जाएगी।”

  • PM Modi वाराणसी दौरा: ₹2200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, सेवापुरी में जनसभा | BJP की बड़ी तैयारी

    PM Modi वाराणसी दौरा: ₹2200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, सेवापुरी में जनसभा | BJP की बड़ी तैयारी

    वाराणसी, 1 अगस्त 2025 —प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी कि प्रधानमंत्री इस दौरे में ₹2200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस आयोजन को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है और पूरी तैयारियों के साथ मैदान में उतर चुकी है।

    जनसभा की विशेष तैयारी: 20 ब्लॉकों में बांटा गया सभा स्थल PM Modi वाराणसी दौरा

    भाजपा की ओर से जनसभा स्थल को 20 अलग-अलग ब्लॉकों में विभाजित किया गया है, जहां हर ब्लॉक में पार्टी ने एक-एक इंचार्ज नियुक्त किया है। इनकी जिम्मेदारी होगी कि आगंतुकों को सुव्यवस्थित ढंग से उनके निर्धारित स्थानों पर बैठाया जाए।

    सुविधाएं पूरी, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी PM Modi वाराणसी दौरा

    जनसभा स्थल पर पेयजल, शौचालय, छाया, सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था समेत तमाम सुविधाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। भाजपा का लक्ष्य है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस 51वें वाराणसी दौरे को हर लिहाज से ऐतिहासिक और यादगार बनाया जाए।

    भाजपा का दावा, जनसैलाब उमड़ेगा PM Modi वाराणसी दौरा

    भाजपा के नेताओं का मानना है कि इस बार की जनसभा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे, जिससे पार्टी की संगठनात्मक ताकत भी झलकेगी और जनता से सीधा संवाद भी मजबूत होगा।

  • हमीरपुर: पहचान छिपाकर हिंदू युवती से दोस्ती, फिर किया अपहरण – परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

    हमीरपुर: पहचान छिपाकर हिंदू युवती से दोस्ती, फिर किया अपहरण – परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

    हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में धर्म बदलकर हिन्दु लड़कियों को अपने जाल मे फंसाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला एक कस्बे का सामने आया है, जिसे लेकर पुलिस एक्शन मोड में है। इंस्टाग्राम में पहले गर्ल फ्रेंड बनाया, फिर उसे अगवा कर मुस्लिम युवक ने उसके साथ दरिंदगी की। घटना की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है हमीरपुर: पहचान छिपाकर हिंदू युवती से दोस्ती, फिर किया अपहरण

    हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे की एक युवती से इंस्टाग्राम पर मऊ जिले के रामपुर के रहने वाले इरशाद ने धर्म बदलकर चैटिंग की थी। इंस्टाग्राम में उससे शादी करने का वादा किया। युवती उसके जाल में आ गई। पिछले पांच दिन पहले इरशाद उसे अपने जाल मे फंसाकर अगवा कर ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इधर परिजनों ने घटना की तहरीर मौदहा कोतवाली में दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी और युवती की तलाश शुरू कर दी।

    जांच जारी हमीरपुर: पहचान छिपाकर हिंदू युवती से दोस्ती, फिर किया अपहरण

    सर्विलांश की मदद से पुलिस ने पूरे मामले की जांच का दायरा बढ़ाया तो पुलिस भी सकते में आ गई। पुलिस मऊ जिले के बिलौरी रामपुर निवासी इरशाद तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के गिरफ्त में आने के साथ ही पुलिस ने अगवा युवती को भी कब्जे में ले लिया। बता दें कि इससे पहले मुस्करा, राठ, बिवांर और मौदहा क्षेत्र में भी इस तरह के कई मामले सामने आए थे। जिसमें पुलिस ने आरोपियों पर एकशन लिया था।