Nation Now Samachar

Tag: Pilibhit Police Environment

  • Tree Plantation Pilibhit: पीलीभीत में पुलिस ने 3000 पौधे लगाकर दिया हरियाली का संदेश

    Tree Plantation Pilibhit: पीलीभीत में पुलिस ने 3000 पौधे लगाकर दिया हरियाली का संदेश

    Tree Plantation Pilibhit: जुलाई माह के “वन महोत्सव 2025” के तहत पीलीभीत पुलिस ने प्रकृति से अपने जुड़ाव और ज़िम्मेदारी का परिचय देते हुए “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत 3000 पौधों का वृक्षारोपण कर एक प्रेरणादायक पहल की। इस हरियाली अभियान का आयोजन पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर में किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

    इस अभियान की विशेषता यह रही कि इसे सिर्फ औपचारिकता न मानते हुए, पुलिसकर्मियों ने पौधों की सुरक्षा और देखभाल की शपथ भी ली, जिससे भविष्य में लगाए गए पौधे वृक्ष बन सकें और पर्यावरण संतुलन में सहायक हों। Tree Plantation Pilibhit

    ree Plantation Pilibhit

    🌱 अपर पुलिस अधीक्षक ने दिया संदेश– Tree Plantation Pilibhit

    इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने थाना गजरौला और मेडिकल कॉलेज परिसर में भी पौधारोपण किया और कहा,

    “बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए वृक्षारोपण सबसे सशक्त उपाय है। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान हमें न केवल पर्यावरणीय जिम्मेदारी की याद दिलाता है, बल्कि यह मानवीय मूल्यों और प्रकृति से प्रेम को भी बढ़ावा देता है।”

    🌳 पुलिस लाइन में 3000 पौधों का रोपण– Tree Plantation Pilibhit

    पुलिस लाइन पीलीभीत में कुल 3000 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) समेत अन्य अधिकारीगण और कर्मचारियों ने भी भाग लिया। उन्होंने पौधों के संरक्षण और उनकी नियमित देखभाल के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया।

    ree Plantation Pilibhit

    📣 जनजागरूकता की अपील– Tree Plantation Pilibhit

    इस पर्यावरणीय मुहिम के तहत जनसामान्य से भी आग्रह किया गया कि वे भी अपने स्तर पर वृक्षारोपण करें और इस पुण्य कार्य में सहभागिता निभाएं। प्रकृति से जुड़ाव और संरक्षण का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण प्रदान करेगा।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/kanpur-dehat/up-tree-plantation-campaign-kanpur-dehat-minister-launch/

    🛡️ पर्यावरण सुरक्षा: पुलिस की नई सोच– Tree Plantation Pilibhit

    सामान्यतः पुलिस की छवि कानून-व्यवस्था से जुड़ी होती है, लेकिन इस अभियान के माध्यम से पीलीभीत पुलिस ने यह संदेश दिया कि वह समाज की सुरक्षा के साथ-साथ प्राकृतिक संरक्षण में भी बराबरी की भूमिका निभा रही है।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/hamirpur/hamirpur-school-without-building-primary-school-without-building-hamirpur/