Nation Now Samachar

Tag: PMModi

  • पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए शुरू की स्वस्थ नारी योजना, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

    पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए शुरू की स्वस्थ नारी योजना, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की. इस कैंपेन के तहत देशभर में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हो रहा है. साथ ही 8वें राष्ट्रीय पोषणा माह का भी शुभारंभ किया गया. इन शिविरों में महिलाओं को फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी. ये अभियान 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा. सभा में मौजूद लोगों को संबोधत करते हुए पीएम मोदी ने धार की धरती हमेशा से प्रेरणा की धरती रही है और आज के आयोजन में नारी शक्ति का बहुत ध्यान रखा गया है. ये कार्यक्रम तो धार में शुरू हो रहा है लेकिन ये कार्यक्रम पूरे देश के लिए हो रहा है. पूरे देश की माताओं और बहनों के लिए हो रहा है. यहां से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का आरंभ हो रहा है. मां ठीक तो पूरा घर रहता है ठीक पीएम मोदी ने कहा कि हमारी नारी शक्ति राष्ट्र की प्रगति का मुख्य आधार है.

    हम सब देखते हैं कि घर में अगर मां ठीक रहती है तो पूरा घर ठीक रहता है. लेकिन साथियों अगर मां बीमार हो जाए तो परिवार की सारी व्यवस्थाएं चरमरा जाती है. इसलिए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान मातााओं और बहनों को समर्पित है. हमारा मकसद है कि एक भी महिला जानकारी के अभाव में गंभीर बीमारी का शिकार ना हो. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी बहुत सारी बीमारियां होती हैं जो चुपचाप आती है और पता न चलने के कारण बहुत बड़ी बन जाती है. ऐसी बीमारियों को शुरुआती दौर में ही पकड़ना जरूरी है, इसलिए इस अभियान के तहत बीपी, डायबिटीज हो या कैंसर हो,

    इन सबकी जांच की जाएगी. देशभर की मेरी माता और बहनों ने मुझे हमेशा आशीर्वाद दिया है. आप हमारी रक्षा कवच हैं. लेकिन आज मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं. मैं आपसे मांगता हूं कि आप संकोच किए बिना इन कैंप में जाकर जांच जरूर कराएं. उन्होंने कहा कि एक बेटे के नाते, एक भाई के नाते मैं आपसे इतना तो मांग सकता हूं. इन कैंपों में आपको एक भी पैसा नहीं देना पड़ेगा. जांच भी मुफ्त होगी और दवाई भी मुफ्त होगी. आपके उत्तम स्वास्थ्य से सरकारी तिजोरी की ज्यादा कीमत नहीं है. ये तिजोरी आपके लिए है. कहां-कहां लगेगा शिविर? इसके तहत देशभर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), जिला अस्पतालों और अन्य सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा.

    यह गैर-संचारी रोगों, एनीमिया, सिकल सेल रोग की जांच, शीघ्र पहचान और उपचार लिंकेज को सुदृढ़ बनाएगा, साथ ही प्रसवपूर्व देखभाल, टीकाकरण, पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, जीवन शैली और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यकलापों के माध्यम से मातृ, शिशु और किशोर स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा. स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, ईएनटी, दंत चिकित्सा, त्वचा रोग और मनोचिकित्सा सहित विशेषज्ञ सेवाएं मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, केंद्र सरकार के संस्थानों और निजी अस्पतालों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी.

  • Aaj Ka Makar Rashifal: पढ़िये किन-किन राशि वालों के लिए ठीक-ठाक रहेगा दिन, पढ़ें आज का राशिफल

    Aaj Ka Makar Rashifal: पढ़िये किन-किन राशि वालों के लिए ठीक-ठाक रहेगा दिन, पढ़ें आज का राशिफल

    Aaj Ka Makar Rashifal – मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
    आज आप दिन के आरम्भ में अधूरे कार्यो को पूर्ण करने की जल्दी में रहेंगे यह आपके लिये हितकर ही रहेगा मध्यान के बाद परिस्थिति बदलने लगेगी अधिकांश कार्य किसी कमी के कारण अधूरे रह जायेंगे। आज आपकी किसी पूरानी गलती के सामने आने से परिवार का वातावरण बिगड़ेगा भाई-बंधु एवं स्त्री से कलह होने की संभावना है। बड़ो से भी डांट फटकार सुन्नी पड़ेगी अपनी गलती मान लेने से स्थिति गंभीर नही हो सकेगी। स्वभाव में आज व्यवहारिकता रखना अत्यंत आवश्यक है। सामजिक एवं धार्मिक कार्यो में अरुचि रहेगी। कार्य क्षेत्र पर आज सहकर्मी अथवा नौकरो की गतिविधि पर भी नजर रखें। संध्या के समय मानसिक दुविधा कम होगी।

    वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
    आपके लिये आज का दिन लाभ के अवसर लाएगा लेकिन आलस्य प्रमाद के कारण ये अवसर अन्य किसी के हाथ भी लग सकते है। दिन का आरंभ सुस्ती से होगा प्रत्येक कार्य धीमी गति से करेंगे। मध्यान के समय कार्यो को पूर्ण करने की जल्दी में कुछ उल्टा-सीधा हो सकता है फिर भी आज आप जोड़ तोड़ करने अपना काम निकाल ही लेंगे। नौकरी पेशा लोग अधिकारी वर्ग से अपनी बात मनवाने के लिए गुप्त युक्तियां लगाएंगे लेकिन इसमे सफलता निश्चित नही रहेगी। धन लाभ भी आपके परिश्रम की तुलना से अधिक हो सकता है परंतु इसके लिए कार्य क्षेत्र पर अनर्गल बातो को छोड़ लक्ष्य को केंद्रित रकह कार्य करें। स्त्रीवर्ग आज ज्यादा भावुक रहेंगी कोई इसका गलत फायदा भी उठा सकता है। आंख बंद कर किसी पर विश्वास ना करें।

    मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
    आपके लिए आज का दिन परिश्रम साध्य रहेगा। घर मे किसी आयोजन को लेकर व्यस्तता बढ़ेगी व्यावसायिक कार्य भी होने पर अतिरिक्त भाग-दौड़ होगी। आर्थिक रूप से आज का दिन सामान्य ही रहेगा धन लाभ के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी फिर भी परिणाम आशाजनक नही रहेगा।आज आपके स्वभाव में थोड़ी उद्दंडता रहेगी एवं आपको भी अन्य लोगो से ऐसे ही व्यवहार का सामना करना पड़ेगा जिससे दिनचार्य खराब होगी। कार्य स्थल पर कोई भी काम मन के अनुसार नही होगा। नौकरी वाले जातक अधिकारी एवं सहकर्मियों के स्वभाव में अचानक परिवर्तन आने से परेशान होंगे। महिलाये अपना काम।किसी ओर के ऊपर छोड़कर पछताएगी।

    कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
    आपके लिये आज का दिन भी आनंद दायक रहेगा लेकिन फिजूल की बयानबाजी से आज बचना होगा मन मे अहम आने से अपने आगे किसी को नही गिनेंगे किसी के सम्मान को ठेस पहुचाने पर लंबे समय के लिए मतभेद हो सकते है। आर्थिक रूप से दिन उत्तम रहेगा जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे वहां से कुछ ना कुछ लाभ अवश्य मिलेगा। परिवार की महिलाये एवं बुजुर्ग आज आपकी किसी बुरी आदत से दुखी होंगे कुछ समय के लिए स्थिति को संभालना मुश्किल होगा। संध्या के समय घरेलू खर्च के साथ ही मौज शौक पर खर्च होगा। सुखोपभोग आज आपकी प्राथमिकता रहेगी। महिलाये भी आज मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगी।

    सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
    दिन के पहले भाग में आप अपनी सोची हुई योजनाए पूर्ण कर सकते है अगर आलस्य या लापरवाही करी तो हाथ आये लाभ से वंचित भी हो सकते है। परिवार का वातावरण भी प्रातः काल मे शांत बना रहेगा मध्यान से परिस्थितियां प्रतिकूल होने लगेंगी आधे पूर्ण हो चुके कार्य किसी कारण से अधूरे रह जाएंगे एवं जिस भी कार्य को आरम्भ करने का मन बनाएंगे वही आगे हानि कराएगा। स्वयं का काम छोड़ अन्य लोगो के कार्य मे रुचि लेंगे। किसी के झगड़े में टांग ना अड़ाए मान हानि हो सकती है। आर्थिक को लेकर बेपरवाह ज्यादा रहेंगे। घर मे किसी सदस्य के मनमाने व्यवहार के कारण माहौल थोड़ा गरम हो सकता है। शारीरिक स्फूर्ति कम रहेगी।

    कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
    आज दिन का पूर्वार्ध लाभदायक रहेगा इसका समय रहते लाभ उठायें मध्यान से स्थिति विपरीत होने लगेंगी सेहत में अचानक गिरावट आने से महत्त्वपूर्ण कार्य अधूरे रह जायेंगे। व्यवसायी वर्ग भी दिन के आरम्भ में किसी कार्य के बनने से प्रसन्न रहेंगे परन्तु कुछ समय बाद प्रसन्नता उदासी में बदल जाएगी। जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उसमे स्वयं अथवा सहकर्मी की खराब सेहत बाधा डालेगी। आर्थिक लाभ के लिये आज इंतजार करना पड़ेगा संध्या के आस-पास होगी वह भी अनर्गल कार्यो में खर्च हो सकती है। महिलाये शारीरिक अकड़न अथवा नसों में विकार आने से असहज रहेंगी। यात्रा का मन बन रहा है तो फिलहाल स्थगित रखें।

    तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
    आज दिन के आरंभिक भाग में आपको किसी से शुभ समचार मिलेगा परिवार में मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनाएंगे। कार्य व्यवसाय में आज सोची हुई योजनाये विलम्ब से पूर्ण होंगी जिससे किसी से किया वादा समय पर पूर्ण करने में असमर्थ रहेंगे। आर्थिक रूप से आज का दिन कम लाभ वाला रहेगा अधिकांश खर्च जमा रकम से ही निकालने पड़ेंगे फिर भी आज आप मानसिक रूप से निश्चिन्त रहेंगे। महिलाओ को स्वसन अथवा मूत्राशय सम्बन्धित समस्या हो सकती है। आज आपके व्यवहार से कुछ ऐसे संबंध बनेंगे जिनसे लंबे समय तक लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। संध्या के समय मनपसंद भोजन वस्त्र एवं अन्य सुख मिलने से प्रसन्नचित रहेंगे।

    वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
    आपके लिये आज का दिन राहत भरा रहेगा। पिछले कुछ दिनों से चल रही मानसिक परेशानी में कमी आयेगी। धार्मिक गतिविधियों से जुड़ने का लाभ भी अवश्य मिलेगा। कार्य व्यवसाय के सिलसिले में मध्यान तक दौड़-धूप परिश्रम करना पड़ेगा इसके बाद ही लाभ की संभावनाएं बनेंगी। धन लाभ निश्चित ना होकर आकस्मिक ही होगा जिससे आगे की योजनाएं बनाने में परेशानी आएगी। नौकरी पेशा जातको को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। परिवारक दायित्वों की पूर्ति करने में थोड़े असहज रह सकते है लेकिन ले देकर इससे भी पर पा लेंगे महिलाओ का स्वभाव आज चिड़चिड़ा रहेगा। स्वास्थ्य आज सामान्य बना रहेगा।

    धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
    आज दिन के पूर्वार्ध में आप भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे मानसिक चंचलता सही निर्णय नही लेने देगी। कार्य व्यवसाय की स्थिति भी गंभीर रहेगी लाभ के अवसर हाथ आते आते निकल जायेंगे मन मे नकारात्मक भाव आएंगे। आज आपकी मानसिकता कम समय मे अधिक धन कमाने की रहेगी इसमें हानि-लाभ की परवाह नही करेंगे। मध्यान तक धैर्य धारण करें इसके बाद स्थिति में सुधार आने लगेगा। रुके कार्यो में गति आने के साथ ही नये लाभ के अनुबंध भी मिलेंगे। महिलाये आज किसी के ऊपर जली भुनी रहेंगी घर मे अशांति का कारण भी बन सकती है। बुजुर्गो से मतभेद का परिणाम हानिकर होगा। धन की आमद न्यून रहेगी।

    मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
    आज का दिन आपके लिये शुभ रहेगा। पारिवारिक एवं सामाजिक मामलों में निष्पक्ष फैसले लेंगे जिससे आपकी छवि सम्मानजनक बनेगी। परिवार के सदस्यों के साथ ही रिश्तेदार भी महत्त्वपूर्ण कार्यो में आपकी राय लेंगे लेकिन आज किसी की जमानत लेने से बचें अन्यथा बैठे बिठाये सरदर्दी बढ़ेगी। कार्य व्यवसाय सुव्यवस्थित रूप से चलेगा धन लाभ आशा जनक होगा। महिलाओ को मनपसंद वस्तु की मिलेगी। आज आप स्वयं के कार्य के साथ ही परिचितों के कार्यो में भी सहयोग करेंगे। घर एवं बाहर के लोग आपकी प्रसंशा अवश्य करेंगे। सेहत मे थोड़ा उतार चढ़ाव लगा रहेगा फिर भी संतोष की अनुभूति होगी। सन्तान का सुख सहयोग मिलेगा।

    कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
    आज के दिन आपको अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। आज आप शीघ्र ही अपने कार्यो में जुट जाएंगे मध्यान के बाद परिश्रम का फल धन लाभ के रूप में मिलने लगेगा संध्या तक आर्थिक स्थिति बेहतर हो जायेगी। पुराने उधार चुकता होने पर राहत मिलेगी। महिलाये आज महंगी वस्तुओं की खरीददारी का मन बनाएंगी लेकिन अंत समय मे कोई व्यवधान आ सकता है। पारिवारिक वातावरण में छुट-पुट छींटा कशी लगी रहेगी फिर भी स्थिति सामान्य बनी रहेगी। संतानो के ऊपर खर्च करने के बाद भी परिणाम आशानुकूल नही रहेंगे। घर के बुजुर्गो अथवा महिलाओ से वित्तीय लाभ की सम्भावना है।

    मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
    आज के दिन आप अपनी बुद्धि का सही जगह इस्तेमाल करेंगे विवेकी व्यवहार रहने से बिगड़े सम्बन्धो में सुधार आयेगा। आज आप धन से ज्यादा व्यवहार को महत्त्व देंगे इसके परिणाम स्वरूप परिजनों के साथ बाहर के लोगो का भी स्नेह मिलेगा। नौकरी वाले लोग काम के सिलसिले से यात्रा पर जायेंगे। व्यवसायी वर्ग आज व्यवसाय को नया रूप देने की योजना बनायेंगे लेकिन आज नए कार्य का आरंभ नही करें। कार्य क्षेत्र पर तीखी बहस होने की सम्भवना है। आर्थिक उलझने दिन के मध्यान तक परेशान करेंगी इसके बाद आकस्मिक लाभ होने से थोड़ी राहत मिलेगी। महिलाओ की फरमाइश पूरी ना होने पर अशांति फैलेगी। मनोरंजन के अवसर आज मुश्किल से ही मिलेंगे।

  • बिहार विधानसभा चुनाव से पहले PM नरेंद्र मोदी का पूर्णिया दौरा, 40 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले PM नरेंद्र मोदी का पूर्णिया दौरा, 40 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

    पूर्णिया (बिहार)। विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार दौरे पर पहुंचे। उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।

    प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरे में लगभग 40,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क, रेल, बिजली, हवाई और औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी कई अहम योजनाएं शामिल हैं, जिनसे बिहार में बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।

    बिहार चुनाव से पहले बड़ा संदेश

    विशेषज्ञों का मानना है कि पीएम मोदी का यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की जनता को विकास का संदेश देने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। पूर्णिया जैसे सीमावर्ती और पिछड़े इलाकों को नई सौगातें मिलने से रोजगार और निवेश के नए अवसर पैदा होंगे।इस मौके पर पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम कर रही है।

  • मिजोरम को पीएम मोदी की बड़ी सौगात | कनेक्टिविटी, रोजगार और विकास योजनाओं का शुभारंभ

    मिजोरम को पीएम मोदी की बड़ी सौगात | कनेक्टिविटी, रोजगार और विकास योजनाओं का शुभारंभ

    आइजोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम को विकास की बड़ी सौगात दी है। पूर्वोत्तर भारत को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य मिजोरम को कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत देश की प्रगति का इंजन है और केंद्र सरकार यहां के राज्यों को विशेष महत्व देती है। मिजोरम में सड़कों, रेलवे और एयर कनेक्टिविटी के विस्तार से व्यापार, पर्यटन और निवेश के नए अवसर खुलेंगे। पीएम मोदी ने बताया कि नई परियोजनाओं से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।

    मिजोरम की जनता के लिए पीएम मोदी ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की भी घोषणा की। इसके तहत नए मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की स्थापना की जाएगी। साथ ही, डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई नए इंटरनेट प्रोजेक्ट्स का भी शुभारंभ किया गया।प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूर्वोत्तर सिर्फ सीमांत क्षेत्र नहीं, बल्कि देश का गौरव और विकास की धुरी है।

    स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी की इस सौगात का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया। मिजोरम में लोग लंबे समय से बेहतर सड़क, शिक्षा और रोजगार की मांग कर रहे थे। अब केंद्र सरकार की इस पहल से राज्य के विकास को नई गति मिलेगी।

  • ‘मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि परिवार’, पीएम मोदी ने गिफ्ट में दी 100 इलेक्ट्रिक बसें

    ‘मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि परिवार’, पीएम मोदी ने गिफ्ट में दी 100 इलेक्ट्रिक बसें

    नई दिल्ली/पोर्ट लुइस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस को 100 इलेक्ट्रिक बसों का उपहार दिया और कहा कि मॉरीशस भारत का सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि परिवार है। यह उपहार दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में साझेदारी को मजबूत करने का प्रतीक है।

    इलेक्ट्रिक बसें और हरित ऊर्जा पहल

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये 100 इलेक्ट्रिक बसें मॉरीशस के शहरी परिवहन को अधिक पर्यावरण-हितैषी और ऊर्जा-कुशल बनाने में मदद करेंगी। इस कदम से कार्बन उत्सर्जन को कम करने और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने का उद्देश्य है। बसों का संचालन मॉरीशस में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को अधिक टिकाऊ और सुविधाजनक बनाएगा।

    भारत-मॉरीशस संबंध

    मोदी ने अपने भाषण में मॉरीशस और भारत के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रिश्तों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देश सिर्फ व्यापारिक और आर्थिक साझेदार नहीं हैं, बल्कि एक-दूसरे के परिवार की तरह जुड़े हुए हैं। भारत हमेशा मॉरीशस के विकास और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।

    भविष्य के सहयोग की राह

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस के बीच सहयोग केवल बसों तक सीमित नहीं है। दोनों देश शिक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल तकनीक और पर्यटन के क्षेत्र में भी मिलकर नई पहल करेंगे। मॉरीशस में इलेक्ट्रिक बस परियोजना के सफल होने के बाद अन्य क्षेत्रीय परियोजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।

  • Varanasi PM Modi Visit- पीएम मोदी के रोड शो में सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

    Varanasi PM Modi Visit- पीएम मोदी के रोड शो में सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

    वाराणसी/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान आयोजित रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोग सुबह से ही अपने-अपने स्थानों पर जमा होकर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए तैयार थे। सड़क किनारे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी मोदी की झलक पाने के लिए उत्साहित दिखाई दिए।

    रोड शो की शुरुआत और माहौल

    प्रधानमंत्री मोदी ने शहर के प्रमुख मार्गों से होकर रोड शो किया। रास्ते में उन्हें पुष्पवृष्टि, नारियल और नारेबाजी के साथ स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, बावजूद इसके लोग उत्साह और जोश के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे थे।

    लोगों की प्रतिक्रियाएं

    जनता ने मोदी के नेतृत्व, उनके विकास कार्यों और शहर में किए गए सुधारों की सराहना की। युवा वर्ग विशेष रूप से रोड शो में उत्साहित था और मोदी के नाम के नारे लगाते रहे। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने भी इस अवसर का लाभ उठाते हुए शहर को सजाया और स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की।

    सुरक्षा और प्रशासन

    सुरक्षा बलों ने रोड शो के मार्ग को व्यवस्थित किया और भीड़ नियंत्रण के लिए सभी उपाय किए। प्रशासन ने यातायात को सुरक्षित और सुचारु बनाए रखने के लिए मार्गों पर विशेष निगरानी रखी।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर, मॉरीशस के पीएम संग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर, मॉरीशस के पीएम संग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

    वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान उनके कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ होने वाली द्विपक्षीय बैठक है। दोनों नेताओं की इस मुलाकात का उद्देश्य व्यापार, निवेश, संस्कृति, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करना है।

    प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में शहर की प्रमुख विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। इसके तहत सड़क सुधार, जल प्रबंधन और शहर की ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण से जुड़े कार्यों का जायजा लिया जाएगा। वाराणसी का यह दौरा न केवल स्थानीय विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग और दोस्ताना संबंधों को भी मजबूती प्रदान करेगा।

    मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ बैठक में विशेष रूप से व्यापारिक साझेदारी, निवेश आकर्षण और पर्यटन सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी। दोनों देश अपने आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को नई ऊँचाई पर ले जाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

    प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के पीएम के बीच होने वाली बातचीत में डिजिटल अर्थव्यवस्था, शिक्षा और युवा परियोजनाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा। साथ ही वाराणसी में स्थानीय समुदाय के विकास और रोजगार सृजन से जुड़ी पहल पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

    इस दौरे से वाराणसी और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी। साथ ही यह भारत और मॉरीशस के मित्रवत संबंधों और आपसी सहयोग का प्रतीक भी माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे से न केवल शहर में विकास की गति बढ़ेगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की दोस्ताना छवि को भी बल मिलेगा।

  • प्रधानमंत्री और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में बिहार बंद, कल बीजेपी करेगी सड़क पर प्रदर्शन

    प्रधानमंत्री और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में बिहार बंद, कल बीजेपी करेगी सड़क पर प्रदर्शन

    पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ कथित अभद्र भाषा के इस्तेमाल के विरोध में NDA के घटक दलों की महिला शाखा ने 4 सितंबर को पांच घंटे के लिए बिहार बंद का आह्वान किया है। यह बंद बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगा।

    दरअसल दरभंगा में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान खुले मंच से प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित NDA के घटक दलों के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि सभी NDA नेता इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ पीएम मोदी की मां का नहीं बल्कि देश की हर मां का अपमान है।”स्थानीय प्रशासन ने बंद के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और जनता से अपील की गई है कि वे आवश्यक सावधानी बरतें।

    कल बीजेपी की महिला विंग करेगी बिहार बंद

    उन्होंने बताया कि महिला शाखा द्वारा आहूत बंद में आम जनता को कम से कम असुविधा हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपातकालीन सेवाओं को बंद से पूरी तरह मुक्त रखा जाएगा। डॉ. जायसवाल ने इस घटना को बिहार का भी अपमान बताया और कहा कि माताओं को देवतुल्य माना जाता है, उनका अपमान असहनीय है। उन्होंने लोगों से बंद में शामिल होने और कांग्रेस-राजद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की अपील की।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द पर मायावती ने राहुल और तेजस्वी को घेरा,कहा- माहौल खराब ना करें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द पर मायावती ने राहुल और तेजस्वी को घेरा,कहा- माहौल खराब ना करें

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए जा रहे अपशब्दों पर अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया दी है।मायावती ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा कि इस तरह की भाषा से देश का राजनीतिक माहौल खराब होता है

    बसपा सुप्रीमो ने कहा कि नेताओं को अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए। जनता से जुड़े मुद्दों पर राजनीति होनी चाहिए, व्यक्तिगत हमलों और अपशब्दों से लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुँचती है। मायावती ने राहुल और तेजस्वी को घेरा

    मायावती के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। गौरतलब है कि हाल ही में बिहार की वोटर अधिकार रैली में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री और उनके परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था।मायावती ने राहुल और तेजस्वी को घेरा

    बसपा चीफ ने लिखा- यहां इस बारे में यह विशेष उल्लेखनीय है कि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का आदर्श कल्याणकारी भारतीय संविधान, भारत के करोड़ों लोगों के हित, सुरक्षा व उनके आत्म-सम्मान को सर्वोपरि मानते हुये, हर संवैधानिक संस्था को अपनी-अपनी निर्धारित सीमा में रहकर कार्य करने अर्थात् उन सबके लिए चेक एण्ड बैलेन्स की गारण्टी सुनिश्चित की है, जिस पर सही से अमल करके ही हालात को बिगड़ने से ज़रूर बचाया जा सकता है. मायावती ने राहुल और तेजस्वी को घेरा

  • पटना में भिड़े कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता, पीएम को गाली देने का मुद्दा गरमाया

    पटना में भिड़े कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता, पीएम को गाली देने का मुद्दा गरमाया

    पटना में कांग्रेस मुख्यालय पर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़ गए और एक-दूसरे पर लाठिया चलाई। बीजेपी का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है। दरअसल बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता भिड़ गए। 

    प्रदर्शन के दौरान भारी हंगामा

     बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि मैं कांग्रेस के नेताओं को चेतावनी देता हूं। आपने मां का अपमान किया है, एक-एक बिहार बेटा आपको इसका जवाब देगा। आपने प्रधानमंत्री का अपमान किया है, एक-एक भाजपा कार्यकर्ता इसका बदला लेगा.. हम प्रदर्शन करने आए थे। शांतिपूर्ण प्रदर्शन था लेकिन कांग्रेस कार्यालय के अंदर से ईंट और पत्थर चालए जा रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता बंदूक और ईंट से नहीं डरते… हम मां के अपमान का बदला लेकर रहेंगे। 

    वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. आशुतोष ने कहा कि इसका करारा जवाब दिया जाएगा… यह सब सरकार की संलिप्तता से हो रहा है। नीतीश कुमार जो काम करवा रहे हैं वह पूरी तरह गलत है। 

    यहां देखें वीडियो