Nation Now Samachar

Tag: PoliceBrutality

  • सिद्धार्थनगर में पुलिस की पिटाई से युवक गंभीर, चार सिपाही निलंबित, मोहाना थानाध्यक्ष समेत पांच पर कार्रवाई

    रिपोर्टर: अभिलाष मिश्रा सिद्धार्थनगर – खबर सिद्धार्थनगर जिले के मोहाना थाना क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक को उठाकर पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पिटाई में युवक को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद चार सिपाहियों और थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।


    डीआईजी बस्ती रेंज संजीव त्यागी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिए। वहीं, आईजी गोरखपुर मोथा अशोक जैन ने खुद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की।


    युवक की हालत गंभीर,पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

    जानकारी के मुताबिक, 22 अक्टूबर की रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में मोहाना पुलिस ने रजनीश पटेल नाम के युवक को उठा लिया।आरोप है कि चार सिपाही राजन सिंह, मनोज यादव, अभिषेक गुप्ता और मंजीत सिंह — उसे बाइक पर बैठाकर ले गए और रास्ते में उसकी निर्दयता से पिटाई कर सड़क किनारे फेंक दिया

    स्थानीय लोगों ने रजनीश को पहचानकर अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर पहले बर्डपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फिर सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज, और अंत में लखनऊ रेफर किया गया। फिलहाल उसकी स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है।


    परिजनों और जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया

    पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा कि मामूली कहासुनी के बाद रजनीश को जानलेवा पिटाई दी गई।वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा “इस घटना को सुनकर मैं हतप्रभ हूं। पुलिस के इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है। योगी जी की सरकार में कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”


    पुलिस पर हुई कार्रवाई

    डीआईजी बस्ती रेंज ने थानाध्यक्ष समेत पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घायल युवक का इलाज लखनऊ में चल रहा है।

  • कानपुर में पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरल, छात्र को चौकी इंचार्ज ने बेरहमी से पीटा

    कानपुर में पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरल, छात्र को चौकी इंचार्ज ने बेरहमी से पीटा

    कानपुर कानपुर में पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है, जिसमें किदवई नगर के चौकी इंचार्ज ने एक छात्र को बेरहमी से पीटा। छात्र का दोष केवल इतना था कि उसने ओवरस्पीड में पकड़े जाने के बाद मारपीट का नियम नहीं होने की बात कह दी। इस पर चौकी इंचार्ज ने वर्दी की रौब दिखाते हुए थप्पड़ और लात मार दी।

    मामला रविवार दोपहर का है, जब नारामऊ, बिठूर निवासी अक्षय प्रताप सिंह अपने बीटेक मित्र अभिषेक दुबे के साथ किदवई नगर से किसी काम से गुजर रहे थे। गौशाला चौराहे पर चेकिंग कर रहे चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन अक्षय ने बाइक बढ़ा दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़कर चौकी लाया।

    जैसे ही छात्र ने कहा कि पुलिस उसे घसीट नहीं सकती, चौकी इंचार्ज आपा खो बैठे और अक्षय पर थप्पड़ों की बौछार और लात मारने लगे। छात्र के विरोध करने पर प्रभारी और भड़क गए और धमकी दी कि उसे “दुरुस्त किया जाएगा।” इस पूरी घटना को छात्र के साथी ने वीडियो में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

    वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच एसीपी बाबूपुरवा को सौंपी गई है।यह घटना कानपुर में पुलिस की दबंगई और वर्दी के नाजायज इस्तेमाल की एक बार फिर पुष्टि करती है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग प्रशासन से तीव्र कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे हैं।

    विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रकार की घटनाओं में नागरिक अधिकारों और पुलिस जवाबदेही पर ध्यान देना बेहद आवश्यक है, ताकि भविष्य में ऐसी गलतियों और हिंसा से बचा जा सके।

  • Soumya Kashyap Suicide Video -लखनऊ: पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इंस्टाग्राम वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

    Soumya Kashyap Suicide Video -लखनऊ: पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इंस्टाग्राम वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

    लखनऊ, यूपी – राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने अपने ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले महिला ने एक भावुक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें उसने अपने साथ हो रहे शोषण और प्रताड़ना की पूरी कहानी दुनिया के सामने रखी।

    📹 इंस्टाग्राम पर भावुक वीडियो, फिर मौत Soumya Kashyap Suicide Video

    मृतक महिला की पहचान सौम्या कश्यप के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब चार महीने पहले आरक्षी अनुराग सिंह से हुई थी। वीडियो में सौम्या ने आरोप लगाया कि उसके पति अनुराग, देवर, जेठ और अन्य ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करते थे। उसका दावा था कि उसके पति का दूसरी महिला से संबंध है और वह उससे छुटकारा पाकर दूसरी शादी करना चाहता है।

    सौम्या ने यह भी बताया कि उसका पति मारपीट करता था, और जेठ उसे जान से मारने की धमकी देता था। उसने यह भी कहा कि उसके पति के चाचा वकील हैं, जो परिवार को कानूनी बचाव का भरोसा देते रहते थे।

    🏠 घटना स्थल: बीकेटी थाना क्षेत्र, मांपुर बाना Soumya Kashyap Suicide Video

    यह आत्महत्या बीकेटी थाना क्षेत्र के मांपुर बाना इलाके में हुई, जहां सौम्या अपने पति के साथ किराए के मकान में रह रही थी। फांसी के बाद जब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, तो टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इंस्टाग्राम वीडियो को भी पुलिस ने सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया है।

    🚨 पुलिस जांच जारी, ससुराल पक्ष पर केस दर्ज संभव Soumya Kashyap Suicide Video

    पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गए हैं। पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि के लिए ससुराल पक्ष से पूछताछ शुरू कर दी गई है। वीडियो की वैधता और उसमें बताए गए तथ्यों की जांच की जा रही है।

  • अमेठी पुलिस का नया कारनामा,पढ़िये बकरी व्यापारी के साथ पुलिस ने किया लॉकअप में ये काम

    अमेठी पुलिस का नया कारनामा,पढ़िये बकरी व्यापारी के साथ पुलिस ने किया लॉकअप में ये काम

    अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से पुलिस की बर्बरता का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अमेठी पुलिस पर एक बकरी व्यापारी ने गंभीर आरोप लगाया है।व्यापारी का आरोप है कि पुलिस ने पहले उसे लॉकअप में डालकर बर्बरता पूर्वक पीटा।उसके बाद उससे एक लाख की रिश्वत लेकर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

    एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार अमेठी पुलिस का नया कारनामा

    जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हुसैनगंज निवासी एक बकरी व्यापारी ने सोमवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस पर बकरी चोरी के मामले में पूछताछ करने के नाम पर पिटाई करने व रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। व्यापारी ने मामले में अपना मेडिकल कराए जाने व दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने बकरी व्यापारी की पिटाई व रिश्वत के आरोपों से इंकार किया है।

    जानकारी के मुताबिक, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हुसैनगंज निवासी नौसाद का आरोप है कि बीते 10 जुलाई को जामो पुलिस उसके बेटे इरशाद को खौंपुर से उठा कर ले गई। जब वह थाने पर गया तो उसे भी बैठा लिया गया और बताया गया कि उसके ऊपर बकरी चोरी का आरोप है।बाद में उसके गांव के प्रधान उमापति तिवारी के माध्यम से पुलिस से बातचीत हुई और प्रधान ने उसके घर से लाकर एक लाख रुपए हेड मुहर्रिर दिनेश को दिया। जिसके बाद उसका शांति भंग में चालान कर दिया गया। नौसाद ने यह भी आरोप लगाया कि 26 जून को एसओजी टीम उसे उठा ले गई थी और एन्काउंटर का डर दिखाकर ग्राम प्रधान के माध्यम से सवा लाख रुपए लेकर छोड़ा था। हालांकि एसओजी टीम रायबरेली जिले की थी। मामले में एसपी ने जांच कराने की बात कही है।

    पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के निर्देश दिए अमेठी पुलिस का नया कारनामा

    एसएचओ जामो विनोद सिंह ने बताया कि 10 जुलाई को थाना क्षेत्र के अचलपुर निवासी विश्वनाथ ने पुलिस को चार बकरी चोरी होने का शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उसने बकरी चोरी में नौसाद व उसके बेटे पर चोरी की आशंका जताई थी। जिसे लेकर पुलिस ने नौसाद व उसके बेटे को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। जिसे 151 करके छोड़ा गया था। इससे एक बार एसओजी रायबरेली भी पूछताछ कर चुकी है। पुलिस पर लगाए गए नौसाद के सारे आरोप असत्य हैं।

    https://x.com/nnstvlive/status/1947874033401217062