Nation Now Samachar

Tag: PoliceEncounter

  • MuzaffarnagarEncounter – इनामी डकैत महताब की मुठभेड़ में मौत, पुलिस ने बरामद किया लूट का माल

    MuzaffarnagarEncounter – इनामी डकैत महताब की मुठभेड़ में मौत, पुलिस ने बरामद किया लूट का माल

    रिपोर्ट अनुज सैनी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने शुक्रवार रात बुढ़ाना क्षेत्र के जंगल में मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये के इनामी डकैत महताब उर्फ ग़लकटा को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में दोनों तरफ से लगभग 20 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें परसोली चौकी इंचार्ज ललित कसाना और कांस्टेबल अलीम भी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल बदमाश महताब को मृत घोषित कर दिया। पुलिस कर्मियों का इलाज जारी है।

    पुलिस के मुताबिक, बुढ़ाना कोतवाली को मुखबिर ने सूचना दी थी कि 14 सितंबर को हुई नेमचंद वर्मा के घर लूट का मुख्य आरोपी क्षेत्र में देखा गया है। पुलिस ने जंगल में घेराबंदी की और बाइक सवार महताब को आत्मसमर्पण करने को कहा। महताब ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में उसके पास से एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, भारी मात्रा में कारतूस, एक मोटरसाइकिल और लूटा गया सोना-चांदी बरामद हुआ।

    एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक महताब 32 साल का था और उस पर 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। वह स्वयं एक गैंग का लीडर था और विभिन्न डकैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।

    मुठभेड़ में पुलिस की सतर्कता और बुलेटप्रूफ जैकेट ने कर्मियों की जान बचाई। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अपराधियों में डर का माहौल है। बरामद सोना और चांदी सहित अन्य सामान को सबूत के तौर पर कब्जे में लिया गया है।

  • Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

    Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

    धर्मेंद्र सोनी संवाददाता, सुलतानपुर (SultanpurNews)। दोस्तपुर थाना के बेथरा नहर के पास पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है। गिरफ्तार आरोपित पर क्षेत्र की एक युवती की हत्या कर शव को अंबेडकरनगर में रेलवे स्टेशन के पास फुट ओवरब्रिज की सीढ़ी से लटकाने का आरोप है। इस मामले में मंगलवार की शाम दोस्तपुर थाने में केस दर्ज किया गया था।

    बीते दिनों अंबेडकरनगर में अकबरपुर कोतवाली के मिरानपुर के पास युवती का शव लटका मिला था। पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की। Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार

    शव के पास रखे बैग की तलाशी ली, जिसमें मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतका की पहचान सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना के एक गांव की युवती के रूप में हुई। इस मामले में मंगलवार को दोस्तपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने पड़ताल शुरू की। Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार

    अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात्रि अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त दोस्तपुर ब्लॉक चौराहे से कादीपुर की ओर जा रहा था। बीच में पड़ने वाले बेथरा नहर पर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गयी तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार

    पुलिस टीम द्वारा जवाब में फायर किया गया, जिससे अभियुक्त नारा मधईपुर निवासी शमीम के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे चिकित्सालय भेजा गया है।