Nation Now Samachar

Tag: PoliceInvestigation

  • वाराणसी में सरकारी शिक्षक की संदिग्ध मौत: कमरे में मिला खून से लथपथ शव।

    वाराणसी में सरकारी शिक्षक की संदिग्ध मौत: कमरे में मिला खून से लथपथ शव।

    वाराणसी। शहर में एक सरकारी शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। फ़ारोग उर्दू मदरसा बादशाह बाग में शिक्षक रहे 40 वर्षीय दानिश राजा का शव उनके कमरे में खून से लथपथ पाया गया। दीवारों और फर्श पर खून के धब्बे बिखरे पड़े थे। शव पर धारदार हथियार से वार के कई निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गई है।

    जानकारी के मुताबिक, घटना के समय मृतक का परिवार घर के दूसरे हिस्से में सो रहा था। दानिश अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों—8 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटे—के साथ नीचे रहते थे, जबकि बाकी परिवारजन ऊपर की मंजिल पर रहते हैं। परिजनों का कहना है कि रातभर किसी को कोई आहट नहीं मिली।

    स्थानीय लोगों का आरोप है कि पत्नी को रात में ही पति की मौत की जानकारी हो गई थी, लेकिन उसने किसी को सूचना नहीं दी। सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तो पूछताछ के दौरान पत्नी के जवाब टालमटोल भरे लगे, जिससे संदेह और गहरा गया।पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन किसी संदिग्ध के आने-जाने की तस्वीर सामने नहीं आई। इससे घटना और भी रहस्यमय हो गई है।फिलहाल सिगरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती तौर पर इसे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत दर्ज किया गया है, लेकिन घटनास्थल के हालात और धारदार हथियार के इस्तेमाल को देखते हुए हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा।

    https://nationnowsamachar.com/headlines/the-sanatan-hindu-ekta-padyatra-will-be-led-by-raja-bhaiya-and-dhirendra-krishna-shastri-a-150-km-journey-from-delhi-to-vrindavan/
  • “औरैया में पति ने पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश – शराब पीने से मना करने पर किया जानलेवा हमला”

    “औरैया में पति ने पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश – शराब पीने से मना करने पर किया जानलेवा हमला”

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया -उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर गांव में एक महिला को उसके पति ने पेट्रोल डालकर जला दिया।पीड़िता रुक्मिणी देवी को एंबुलेंस से सीएचसी अजीतमल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

    रुक्मिणी देवी ने अस्पताल में पुलिस को बताया कि उनके पति प्रदीप ट्रक चालक हैं रविवार शाम को वह घर आए और शराब पीने लगे। रुक्मणी ने उन्हें शराब पीने से मना किया इस पर प्रदीप ने गुस्से में बोतल में रखा पेट्रोल उन पर डाल दिया इस दौरान रुक्मणी के कपड़ों में आग लग गई।

    पीड़िता की चीख पुकार सुनकर घर वाले और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह आंख पर काबू पाया घटना के समय रुक्मणी के तीन बच्चे घर में मौजूद थे। पल्लवी 5 वर्ष, अंकित 3 वर्ष और पिंकी 1 वर्ष की है

    अजीतमल कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुदकमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

  • हमीरपुर: दहेज प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने की आत्महत्या, मौत से पहले बनाया लाइव वीडियो

    हमीरपुर: दहेज प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने की आत्महत्या, मौत से पहले बनाया लाइव वीडियो

    हमीरपुर, उत्तर प्रदेश – कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव में एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न से तंग आकर अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

    आत्महत्या से पहले किया लाइव वीडियो हमीरपुर: दहेज प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने की आत्महत्या

    मृतका ने फांसी लगाने से पहले मोबाइल फोन पर लाइव वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने पति और ससुरालवालों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। महिला ने वीडियो में बताया कि उसका पति लगातार दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।

    बड़ी बहन ने लगाए गंभीर आरोप हमीरपुर: दहेज प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने की आत्महत्या

    मृतका की बड़ी बहन दीपमाला ने भी आरोप लगाया कि उसकी बहन को ससुराल पक्ष ने आत्महत्या के लिए उकसाया। उन्होंने पति सहित अन्य पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    पुलिस जांच में जुटी हमीरपुर: दहेज प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने की आत्महत्या

    कुरारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने वायरल वीडियो को भी जांच में शामिल कर लिया है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि दहेज प्रथा आज भी समाज में ज़हर की तरह फैली हुई है। अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठाएं और कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।