Nation Now Samachar

Tag: Prime Minister Narendra Modi will reach Kashi today and will flag off four Vande Bharat trains tomorrow.

  • PM Modi Varanasi visit- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी पहुंचेंगे, कल दिखाएंगे चार वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी

    PM Modi Varanasi visit- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी पहुंचेंगे, कल दिखाएंगे चार वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी

    PM Modi Varanasi visitवाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 7 नवंबर को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (काशी) पहुंच रहे हैं। यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि कल यानी 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वह कई विकास परियोजनाओं की समीक्षा और पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे।

    प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री शाम 5:10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां उनकी अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से बरेका (बनारस रेल इंजन कारखाना) स्थित अतिथिगृह के लिए रवाना होंगे।काशी में उनके स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के विभिन्न मार्गों पर नागरिक फूलों की वर्षा, बैंडबाजा, आरती और शंखनाद से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।


    बरेका गेस्ट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम

    प्रधानमंत्री मोदी अपने प्रवास के दौरान बरेका अतिथिगृह में रात्रि विश्राम करेंगे। वहां शाम 6 बजे से 7 बजे तक भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में विकास कार्यों और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी।सूत्रों के मुताबिक रात्रिभोज के बाद प्रधानमंत्री रोप-वे परियोजना और अन्य निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण भी कर सकते हैं। अगले दिन यानी 8 नवंबर की सुबह 9:20 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट से दरभंगा (बिहार) के लिए रवाना होंगे।


    बैठक में कौन-कौन रहेंगे शामिल

    प्रधानमंत्री की इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्या, मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, डॉ. अवधेश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, त्रिभुवन राम और कई वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल होंगे। कुल 20 लोग बैठक में उपस्थित रहेंगे।


    वंदे भारत ट्रेनों को लेकर उत्साह

    वाराणसी के लोगों में खास उत्साह है क्योंकि प्रधानमंत्री कल चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ेंगी और यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाएंगी।