Nation Now Samachar

Tag: private bus axle broke

  • Auraiya Bus Axle Breaks: गुड़गांव जा रही प्राइवेट बस का एक्सल टूटा, गड्ढे में फंसी, 50 यात्रियों की जान बची

    Auraiya Bus Axle Breaks: गुड़गांव जा रही प्राइवेट बस का एक्सल टूटा, गड्ढे में फंसी, 50 यात्रियों की जान बची

    औरैया– उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एरवाकटरा थाना क्षेत्र में बिधूना-किशनी मार्ग पर एक प्राइवेट सवारी बस का एक्सल टूट जाने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह बस कानपुर देहात के रसूलाबाद से चलकर हरियाणा के गुड़गांव जा रही थी। हादसे के समय बस में 40 से 50 यात्री सवार थे।

    कैसे हुआ हादसा?

    शाम लगभग 6 बजे, जब बस गांव दिवहरा के पास पहुंची, तभी अचानक अगले पहिए का एक्सल टूट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में फंस गई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ

    यात्रियों की ज़ुबानी

    “बस में अचानक झटका लगा और सब घबरा गए। हमने जल्दी से उतरकर अपना सामान निकाला। अब दूसरी बस का इंतजार कर रहे हैं।”
    — एक यात्री

    राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर यात्रियों की मदद की। सभी सवारियों को बस से सुरक्षित निकाला गया और वे सड़क किनारे खड़े होकर दूसरी बस का इंतजार करते रहे।

    सवाल खड़े करती यह लापरवाही

    इस घटना ने एक बार फिर प्राइवेट बसों की तकनीकी स्थिति और सुरक्षा जांच व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर बस की स्पीड ज़्यादा होती या सामने से कोई वाहन आ रहा होता, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।

    प्रमुख बिंदु:

    • रसूलाबाद से गुड़गांव जा रही थी प्राइवेट सवारी बस
    • दिवहरा गांव के पास टूटा एक्सल, बस गड्ढे में जा फंसी
    • 50 यात्रियों की जान बची, कोई घायल नहीं
    • राहगीरों ने यात्रियों की मदद की
    • निजी बसों की तकनीकी जांच पर उठे सवाल