Nation Now Samachar

Tag: Puranpur CHC incident

  • Pilibhit food poisoning: पीलीभीत में खीर खाने से एक ही परिवार के 11 लोगों की तबीयत बिगड़ी

    Pilibhit food poisoning: पीलीभीत में खीर खाने से एक ही परिवार के 11 लोगों की तबीयत बिगड़ी

    Pilibhit food poisoning: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 11 लोग खीर खाने के बाद बीमार हो गए। मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर जपती का है, जहां ओमकार नामक व्यक्ति के घर में रात को खीर बनाई गई थी। इस खीर का सेवन परिवार के सदस्यों – सुजन, गौरव, क्रांति, मिथिलेश, शांति देवी, संतोषी देवी, रामनिवास, श्रद्धा, पूजा और आहान ने किया।

    108 की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल- Pilibhit food poisoning

    खीर खाने के कुछ ही समय बाद सभी को चक्कर आने लगे और उल्टी-दस्त की शिकायतें शुरू हो गईं। जैसे-जैसे लक्षण गंभीर होते गए, परिवार में हड़कंप मच गया और आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। परिजनों ने 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई और सभी को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पूरनपुर लाया गया। Pilibhit food poisoning

    सीएचसी में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया, लेकिन बुजुर्ग शांति देवी की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा। बाद में 8 और मरीजों को भी हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल भेजा गया। Pilibhit food poisoning

    स्थानीय विधायक बाबूराम पासवान पहुंचे अस्पताल (फोटो- नेशन नाव समाचार)

    घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक बाबूराम पासवान अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए। डॉक्टरों ने इसे संभावित फूड पॉयजनिंग का मामला बताया है, लेकिन जांच के बाद ही इसकी पुष्टि होगी। फिलहाल सभी मरीजों का इलाज जारी है और प्रशासन भी जांच में जुट गया है कि खीर में जहरीले तत्व कैसे मिले? Pilibhit food poisoning

    ये भी पढ़ें- Pilibhit Nari Shakti Club: पीलीभीत में नारी शक्ति क्लब का दसवां स्थापना दिवस, महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल