Nation Now Samachar

Tag: RainAlert

  • उत्तर प्रदेश में मौसम का अलर्ट शुरू! छठ पूजा पर बारिश का खतरा, जानिए किन जिलों में अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में मौसम का अलर्ट शुरू! छठ पूजा पर बारिश का खतरा, जानिए किन जिलों में अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अब तेजी से बदलने लगा है। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में जहां सुबह-शाम की ठंड बढ़ रही है, वहीं छठ पूजा से पहले बारिश का खतरा मंडरा रहा है। दिन में धूप तो तेज है, लेकिन रातें सर्द होती जा रही हैं।मौसम विभाग के अनुसार, 27 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।


    किन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

    मौसम विभाग ने बताया है कि आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और जालौन में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।इसके अलावा हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।28 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 29 से 31 अक्टूबर के बीच पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।


    बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से असर

    मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दो अलग-अलग सिस्टम की वजह से यह बदलाव देखने को मिल रहा है।अरब सागर से आने वाली नमी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के हालात बन रहे हैं।वहीं, बंगाल की खाड़ी में बना गहन अवदाब 28 अक्टूबर को गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है, जो आंध्र प्रदेश तट पार करने के बाद कमजोर होकर पूर्वी यूपी के मौसम को प्रभावित करेगा।

  • अमेठी: लगातार बारिश से सरकारी स्कूलों में जलभराव, बच्चों के लिए बनी मुश्किलें

    अमेठी: लगातार बारिश से सरकारी स्कूलों में जलभराव, बच्चों के लिए बनी मुश्किलें

    अमेठी – अमेठी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सबसे ज्यादा दिक्कत प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को हो रही है। जिले के लगभग 30 से 35 स्कूलों में पानी भर गया है, जिससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

    प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र अभिषेक ने बताया कि पिछले तीन दिनों से स्कूल तक पहुंचने के लिए उन्हें पानी भरे रास्तों से गुजरना पड़ रहा है। अन्य छात्रों ने भी बताया कि जलभराव के कारण डर महसूस होता है, लेकिन पढ़ाई के लिए स्कूल आना जरूरी है। अमेठी: लगातार बारिश से सरकारी स्कूलों में जलभराव

    अमेठी के बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि अधिक बारिश के कारण कई स्कूलों में खेल के मैदान और खाली जगहों में पानी भर गया है। हालांकि बच्चों के पठन-पाठन में कोई गंभीर बाधा नहीं है। जिन स्कूलों में जलभराव है, वहां जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है। अमेठी: लगातार बारिश से सरकारी स्कूलों में जलभराव

    • UP Weather Alert 25 July: यूपी वालों! तैयार हो जाइए…आज जमकर बरसेगा पानी! पढ़िये पूरी खबर

      UP Weather Alert 25 July: यूपी वालों! तैयार हो जाइए…आज जमकर बरसेगा पानी! पढ़िये पूरी खबर

      लखनऊ- उत्तर प्रदेश में मानसून अपना रंग दिखाने वाला है. आसमान में 25 जुलाई से काले घने बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. यानी की अच्छी बरसात एक बार फिर देखने को मिल सकती है, तो यूपी वालों ये जान लो की आज का मौसम सुहाना रहने वाला है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से फिर मौसम यूटर्न लेने वाला है. इसके चलते पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है. लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के मुताबिक 25 जुलाई को उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 30 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के बीच वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.

      आज की चेतावनी UP Weather Alert 25 July
      शुक्रवार को यूपी के झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में अच्छी खासी बारिश हो सकती है. लखनऊ,अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, जालौन, गोंडा, बस्ती, महराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर और देवरिया में भी बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे सकती है.

      नोएडा और गाजियाबाद में धूप-छांव का खेल जारी रहेगा. इस दौरान उमस भरी गर्मी खूब सताएगी और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. गुरुवार को नोएडा में बारिश के कारण कई सड़कें तालाब में तब्दील नजर आईं. इस दौरान कहीं-कहीं घुटने भर पानी भरा भी नजर आया. UP Weather Alert 25 July