Nation Now Samachar

Tag: RainTrouble

  • मलिहाबाद में बारिश बनी मुसीबत, गांवों में जलजमाव से ग्रामीण परेशान

    मलिहाबाद में बारिश बनी मुसीबत, गांवों में जलजमाव से ग्रामीण परेशान

    लखनऊ, मलिहाबाद | 5 अगस्त 2025 -लगातार हो रही बारिश ने जहां एक ओर किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में यह बारिश आफत बनकर टूटी है। मलिहाबाद के हाफ़िसखेड़ा, शिवदासपुर और फतेहनगर पंचायतों में जलजमाव से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है।

    जलकल योजना बनी परेशानी की वजह मलिहाबाद में बारिश बनी मुसीबत

    इन गांवों में जलकल योजना के तहत अंडरग्राउंड पाइपलाइन डाली गई थी, लेकिन उसके बाद सड़क की मरम्मत नहीं की गई। नतीजा यह हुआ कि लगातार बारिश के चलते गलियों में भारी जलभराव हो गया है और ग्रामीणों को निकलना तक मुश्किल हो गया है।

    न नाली, न निकासी: पानी में डूबे रास्ते मलिहाबाद में बारिश बनी मुसीबत

    शिवदासपुर गांव में रामलखन के घर से लेकर रामासरे के घर तक गंदा पानी भरा हुआ है। गांव की गलियों में न नाली बनी, न सफाई हुई। गंदे पानी में होकर लोगों को घर से निकलना पड़ रहा है।

    प्रशासन से लगाई गुहार मलिहाबाद में बारिश बनी मुसीबत

    ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद कोई अधिकारी क्षेत्र में नहीं आया। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से रास्तों की मरम्मत और नाली निर्माण की मांग की है ताकि बारिश का पानी बहकर निकल सके।