Nation Now Samachar

Tag: RakeshSachan

  • कानपुर देहात: भोगनीपुर के पास हलधरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर नवनिर्मित ओवरब्रिज चालू, मंत्री राकेश सचान ने किया उद्घाटन; जाम से मिलेगी राहत

    कानपुर देहात: भोगनीपुर के पास हलधरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर नवनिर्मित ओवरब्रिज चालू, मंत्री राकेश सचान ने किया उद्घाटन; जाम से मिलेगी राहत

    कानपुर देहात कानपुर देहात के लोगों का वर्षों पुराना इंतज़ार आज खत्म हो गया। भोगनीपुर के पास हलधरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए गए नवनिर्मित उपरिगामी पुल (ओवरब्रिज) को आज से जनता के लिए खोल दिया गया है। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने विधि-विधान के साथ हरा झंडा दिखाकर पुल का उद्घाटन किया।

    उद्घाटन के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान, स्थानीय जनप्रतिनिधि और कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मंत्री सचान ने इस पुल को क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधा बताते हुए कहा कि इसके शुरू होने से परिवहन सुगम होगा, यात्रियों को राहत मिलेगी और भोगनीपुर-हलधरपुर मार्ग पर लगने वाले लंबे जाम से छुटकारा मिलेगा।

    निर्माण में दो साल की देरी

    पुल का शिलान्यास 30 मई 2023 को किया गया था, लेकिन कार्यदायी संस्था CCC की धीमी कार्य गति के कारण परियोजना करीब दो साल की देरी से पूरी हो सकी। लगातार बढ़ते ट्रैफिक, रेलवे क्रॉसिंग पर लंबी लाइनें और लोगों की परेशानियों को देखते हुए स्थानीय जनता लंबे समय से पुल के निर्माण को लेकर इंतजार कर रही थी।

    परिवहन होगा आसान

    ओवरब्रिज चालू होते ही हलधरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और मार्ग पर आवागमन पहले से अधिक तेज और सुरक्षित होगा। स्थानीय व्यापारियों, छात्रों और दैनिक यात्रियों ने पुल के शुरू होने पर खुशी जताई है।

  • फतेहपुर जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर भड़के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, कर्मचारी गिरफ्तार

    फतेहपुर जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर भड़के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, कर्मचारी गिरफ्तार

    Fatehpur News जिले के हरदौली गांव में कच्चा मकान गिरने से घायल लोगों का हालचाल जानने के लिए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की अव्यवस्थाएँ सामने आईं और मंत्री भड़क उठे।

    जांच के दौरान खुद को सीएमएस का पीए बताने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रमोद चौधरी ने मंत्री को गुमराह करने की कोशिश की। मंत्री ने दावा किया कि मरीज का एक्स-रे हो चुका है, जबकि मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया कि अब तक एक्स-रे नहीं हुआ है।

    इस पर मंत्री ने सख्त नाराजगी जताई और मौके पर मौजूद कोतवाल तारकेश्वर राय को निर्देश दिया कि उक्त कर्मचारी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया जाए। पुलिस ने कर्मचारी प्रमोद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।

    कैबिनेट मंत्री ने इस पूरे मामले पर सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरी को फटकार लगाई और सख्त जांच के आदेश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

    इस दौरान अस्पताल में भर्ती एक घायल रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने भी इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं, मामले पर सीएमएस ने टिप्पणी करने से परहेज किया।

  • कानपुर देहात: मंत्री राकेश सचान ने भोगनीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, राहत सामग्री वितरित

    कानपुर देहात: मंत्री राकेश सचान ने भोगनीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, राहत सामग्री वितरित

    कानपुर देहात- कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान ने आज दौरा किया। मंत्री जी ने राहत शिविरों एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राहत सामग्री एवं लंच पैकेट वितरित किए।

    पीड़ितों को मिली मदद कानपुर देहात: मंत्री राकेश सचान ने भोगनीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

    मंत्री राकेश सचान ने इस दौरान बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि –”बाढ़ राहत सामग्री हर परिवार तक समय पर पहुंचे, कोई भी पीड़ित सहायता से वंचित न रहे।”

    प्रशासन को दिए निर्देश कानपुर देहात: मंत्री राकेश सचान ने भोगनीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

    मंत्री जी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि राहत कार्यों में समन्वय बनाए रखें ताकि प्रभावितों को त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता है कि किसी भी नागरिक को मुश्किल में अकेला न छोड़ा जाए।

    मौके पर मौजूद रहे अधिकारी और जनता कानपुर देहात: मंत्री राकेश सचान ने भोगनीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

    इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी संस्थाएं एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। दौरे के दौरान मंत्री ने कई परिवारों से सीधे संवाद भी किया।