Nation Now Samachar

Tag: RakshaBandhan2025

  • बिधूना में एक माह से चल रहे अखंड रामायण पाठ का रक्षाबंधन के दिन हुआ भव्य समापन

    बिधूना में एक माह से चल रहे अखंड रामायण पाठ का रक्षाबंधन के दिन हुआ भव्य समापन

    रिपोर्टर: अमित शर्मा बिधूना के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर पर गुरु पूर्णिमा के दिन शुरू हुआ श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ शनिवार को रक्षाबंधन के दिन पूर्णिमा पर भव्य समापन हुआ। यह 31 दिवसीय पाठ पिछले दस वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा है, जिसमें हर वर्ष भक्तगण और विद्वान भाग लेते हैं। बिधूना में एक माह से चल रहे अखंड रामायण पाठ का रक्षाबंधन के दिन हुआ भव्य समापन

    समापन समारोह में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन हुआ और सभी वक्ताओं को लाल गमछा और सुंदरकांड की पुस्तिका भेंट कर सम्मानित किया गया।

    इस एक माह के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने बारी-बारी से रामायण पाठ किया, साथ ही दूर-दराज से आए कलाकारों ने भजन-कीर्तन का आयोजन किया, जिससे धार्मिक वातावरण और भक्तिमय हो गया। बिधूना में एक माह से चल रहे अखंड रामायण पाठ का रक्षाबंधन के दिन हुआ भव्य समापन

    कार्यक्रम में महंत देवधट मंदिर के पाठक जी, अनिल पाण्डेय, आदर्श मिश्रा, ओमप्रकाश पुजारी, श्री शरद त्रिपाठी, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।बिधूना में एक माह से चल रहे अखंड रामायण पाठ का रक्षाबंधन के दिन हुआ भव्य समापन

    मुख्य वक्ताओं में मुनीश पोरवाल, सुरेंद्र कुमार पाण्डेय, पप्पन सिंह सेंगर, हरिशंकर तिवारी, राधाकृष्ण पाठक, कौशल किशोर शुक्ला, डॉ शिवकुमार तिवारी और अन्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

  • बिधूना: दिबियापुर मार्ग पर विशाल पेड़ गिरने से रक्षाबंधन पर आवाजाही बाधित, विभाग ने हटाने का आश्वासन दिया

    बिधूना: दिबियापुर मार्ग पर विशाल पेड़ गिरने से रक्षाबंधन पर आवाजाही बाधित, विभाग ने हटाने का आश्वासन दिया

    रिपोर्टर: अमित शर्मा बिधूना के दिबियापुर मार्ग पर सोनालिका एजेंसी के पास देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण एक बरगद का विशाल पेड़ टूटकर सड़क के बीच गिर गया। इस वजह से रक्षाबंधन के दिन मुख्य मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। बिधूना: दिबियापुर मार्ग पर विशाल पेड़ गिरने से रक्षाबंधन पर आवाजाही बाधित

    यात्रियों और वाहन चालकों को इस मार्ग पर आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। पेड़ की टूटी हुई डालियां अभी भी सड़क पर पड़ी हैं, जिससे वाहन चलाना मुश्किल हो गया है।स्थानीय लोगों के अनुसार, भारी बारिश के कारण पेड़ की जड़ों से मिट्टी बह गई और करीब सुबह 3 बजे पेड़ गिर गया।बिधूना: दिबियापुर मार्ग पर विशाल पेड़ गिरने से रक्षाबंधन पर आवाजाही बाधित

    इन्दपामऊ के कंटेनर चालक इंद्रजीत और चेन्नई से घर जा रहे ट्रक चालक अनुरुद्ध ने बताया कि वे सुबह से पेड़ हटाए जाने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे उनका सफर प्रभावित हो रहा है।बिधूना: दिबियापुर मार्ग पर विशाल पेड़ गिरने से रक्षाबंधन पर आवाजाही बाधित

    कस्बावासियों ने बताया कि संबंधित विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है और विभाग ने जल्द पेड़ हटाकर आवाजाही सुचारू कराने का आश्वासन दिया है।

  • रक्षाबंधन 2025: बच्चों संग मस्ती और राखियों से सजी कलाई, तस्वीरों में देखें पीएम मोदी का खास अंदाज़

    रक्षाबंधन 2025: बच्चों संग मस्ती और राखियों से सजी कलाई, तस्वीरों में देखें पीएम मोदी का खास अंदाज़

    आज पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच नई दिल्ली के सात लोक कल्याण मार्ग से भी दिल को खुश करने वाली कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जी हां, प्रधानमंत्री आवास में कई स्कूली बच्चियों ने पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान पीएम मोदी भी बच्चियों के साथ खेलते दिखाई दिए। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं भी दी हैं। रक्षाबंधन 2025: बच्चों संग मस्ती और राखियों से सजी कलाई

    माहौल बेहद खुशनुमा और भावनाओं से भरा रहा, जहां पीएम मोदी बच्चों संग हंसी-मजाक करते और फोटो खिंचवाते नजर आए। उनकी कलाई रंग-बिरंगी राखियों से सजी हुई थी, जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का खूबसूरत प्रतीक बनी।

    https://x.com/narendramodi/status/1954110491720114362

    इस मौके पर पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व समाज में भाईचारे, प्रेम और आपसी विश्वास को मजबूत करता है।

    रक्षाबंधन 2025: बच्चों संग मस्ती और राखियों से सजी कलाई, तस्वीरों में देखें पीएम मोदी का खास अंदाज़

    📸 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी का रक्षाबंधन सेलिब्रेशन:

    1. बच्चों के साथ राखी बंधवाते पीएम मोदी
    2. मिठाई बांटते और हंसते हुए पल
    3. रंग-बिरंगी राखियों से सजी पीएम मोदी की कलाई
    4. बच्चों के साथ समूह तस्वीर
  • Raksha Bandhan 2025: बॉलीवुड में रक्षाबंधन की धूम, सुनील शेट्टी ने बहनों पर लुटाया प्यार, सलमान के लिए राखी सिस्टर का खास मैसेज

    Raksha Bandhan 2025: बॉलीवुड में रक्षाबंधन की धूम, सुनील शेट्टी ने बहनों पर लुटाया प्यार, सलमान के लिए राखी सिस्टर का खास मैसेज

    रक्षाबंधन 2025 के मौके पर बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने भाई-बहन के साथ प्यार भरे पलों को शेयर किया। सुनील शेट्टी ने अपनी बहनों के साथ पुरानी और नई तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा — “बहनें भगवान का दिया हुआ सबसे अनमोल तोहफ़ा हैं।” उनकी पोस्ट पर फैन्स ने खूब प्यार लुटाया। Raksha Bandhan 2025: बॉलीवुड में रक्षाबंधन की धूम

    वहीं, सलमान खान की राखी सिस्टर श्वेता रोहिरा ने इस साल भाई को खास मैसेज भेजा — भाईजान, आप हमेशा मेरे लिए रियल-लाइफ हीरो रहेंगे।” सलमान ने भी इस मैसेज का जवाब देते हुए शुभकामनाएं दीं।Raksha Bandhan 2025: बॉलीवुड में रक्षाबंधन की धूम

    इसके अलावा, कई और सेलेब्रिटीज़ जैसे प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, और आलिया भट्ट ने भी रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाई-बहन के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं। इस बार सोशल मीडिया पर #RakshaBandhan2025 और #BollywoodRakshaBandhan ट्रेंड करता रहा।Raksha Bandhan 2025: बॉलीवुड में रक्षाबंधन की धूम

    https://www.instagram.com/p/DNHvYyshgN-/?utm_source=ig_web_copy_link
  • Rakhi Special: रक्षाबंधन में घोलें Chocolate की मिठास! भाई के लिए घर पर बनाएं Overloaded Chocolate Cookies

    Rakhi Special: रक्षाबंधन में घोलें Chocolate की मिठास! भाई के लिए घर पर बनाएं Overloaded Chocolate Cookies

    नई दिल्ली | Nation Now Samachar – रक्षाबंधन का त्योहार नज़दीक है और इस बार कुछ हटकर और मीठा बनाना चाहती हैं? तो क्यों न इस बार भाई को बाजार की मिठाइयों की जगह घर की बनी Overloaded Chocolate Cookies खिलाकर सरप्राइज करें! इस रक्षाबंधन अपने भाई के चेहरे पर मीठी मुस्कान लाने के लिए बनाएं ये लाजवाब चॉकलेटी कुकीज़ — वो भी प्यार से!


    Overloaded Chocolate Cookies बनाने की सामग्री: Rakhi Special: रक्षाबंधन में घोलें Chocolate की मिठास

    सामग्रीमात्रा
    मैदा1 कप
    कोको पाउडर1/4 कप
    बेकिंग पाउडर1/2 टीस्पून
    बटर (नमकीन)1/2 कप
    ब्राउन शुगर1/2 कप
    सफेद चीनी1/4 कप
    दूध2 टेबलस्पून
    वेनिला एसेंस1 टीस्पून
    डार्क चॉकलेट चंक्स1/2 कप
    मिल्क चॉकलेट चंक्स1/2 कप
    चॉकलेट चिप्स1/4 कप

    👩‍🍳 बनाने की विधि: Rakhi Special: रक्षाबंधन में घोलें Chocolate की मिठास

    1. ओवन को 180°C पर प्रीहीट करें।
    2. एक बड़े बाउल में बटर, ब्राउन शुगर और सफेद चीनी को अच्छे से फेंट लें जब तक मिश्रण क्रीमी न हो जाए।
    3. अब इसमें दूध और वेनिला एसेंस डालकर मिलाएं।
    4. एक अलग बाउल में मैदा, कोको पाउडर और बेकिंग पाउडर छान लें।
    5. सूखे मिश्रण को बटर वाले मिश्रण में धीरे-धीरे मिलाएं।
    6. अब इसमें डार्क और मिल्क चॉकलेट चंक्स तथा चॉकलेट चिप्स मिलाएं।
    7. तैयार डो को 10 मिनट के लिए फ्रिज में रखें।
    8. अब बेकिंग ट्रे में बटर पेपर लगाकर छोटे-छोटे कुकी बॉल्स रखें और हल्का दबा दें।
    9. 12–15 मिनट तक बेक करें। ओवन से निकालकर ठंडा होने दें।

    रक्षाबंधन स्पेशल क्यों बनाएं ये कुकीज़? Rakhi Special: रक्षाबंधन में घोलें Chocolate की मिठास

    • यह रेसिपी दिखाती है कि बहन का प्यार कितना ओवरलोडेड हो सकता है — जैसे ये कुकीज़!
    • घर की बनी चीज़ों में जो अपनापन होता है, वो किसी मिठाई की दुकान में नहीं मिलता।
    • भाई का टेस्ट और सेहत — दोनों का ख्याल रखती हैं ये कुकीज़।