Nation Now Samachar

Tag: RJD

  • BiharElection2025: बीजेपी की प्रचंड जीत पर PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया  “विकास और सुशासन की जीत”

    BiharElection2025: बीजेपी की प्रचंड जीत पर PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया “विकास और सुशासन की जीत”

    बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में मिली प्रचंड सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। एनडीए को मिले ऐतिहासिक जनादेश को प्रधानमंत्री ने “विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय” की जीत बताया।

    पीएम मोदी ने कहा,“यह विकास और सुशासन की जीत हुई है। यह सामाजिक न्याय और जनकल्याण की भावना की जीत है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।”

    बीजेपी और एनडीए की भारी जीत के बाद देशभर में पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। बिहार में भी ढोल-नगाड़ों, पटाखों और मिठाई के साथ उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

  • बिहार विधानसभा चुनाव 2025 -लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने परिवार संग डाला वोट, बोले– लोकतंत्र को मजबूत बनाएं

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 -लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने परिवार संग डाला वोट, बोले– लोकतंत्र को मजबूत बनाएं

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी पत्नी एवं पूर्व सीएम राबड़ी देवी और पूरे परिवार के साथ मतदान किया। वोट डालने के बाद सभी ने स्याही लगी उंगलियां दिखाकर लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी का संदेश दिया।

    मतदान केंद्र से बाहर आते हुए लालू यादव ने कहा कि “लोकतंत्र में जनता ही सबसे बड़ी ताकत है। सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए।” वहीं, राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार का भविष्य जनता के हाथ में है, इसलिए हर नागरिक को जिम्मेदारी के साथ मतदान करना चाहिए।

    लालू परिवार के मतदान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। RJD समर्थकों ने इसे लोकतंत्र के प्रति आस्था और एकता का प्रतीक बताया है।बिहार में पहले चरण के मतदान को लेकर सुबह से ही वोटिंग केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक लगभग 13.13% मतदान दर्ज किया गया।

  • अमित शाह का RJD पर हमला: “अगर शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट मिलेगा तो बिहार कैसे सुरक्षित रहेगा?”

    अमित शाह का RJD पर हमला: “अगर शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट मिलेगा तो बिहार कैसे सुरक्षित रहेगा?”

    छपरा। बिहार के छपरा में आयोजित एक जनसभा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजद (RJD) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लालू यादव परिवार पर आरोप लगाया कि वे अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं और बिहार को फिर से जंगलराज की ओर धकेलने की कोशिश कर रहे हैं।

    अमित शाह ने कहा, “अगर लालू परिवार शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दे तो क्या बिहार सुरक्षित रह सकता है? क्या ऐसे लोग सुशासन दे सकते हैं?” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में कानून-व्यवस्था और विकास का माहौल बना है, लेकिन महागठबंधन की नीतियाँ इसे फिर से अंधकार युग में ले जा सकती हैं।

    शाह ने मंच से जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता को “परिवारवाद और भ्रष्टाचार” के खिलाफ वोट देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद के शासन में अपराध, अपहरण और माफिया राज चरम पर था, और अब लालू यादव के परिवार के लोग उसी राह पर फिर से लौटना चाहते हैं।

    भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य “समृद्ध बिहार” बनाना है, जबकि राजद का एजेंडा “परिवार का बिहार” है। सभा में अमित शाह के इस बयान पर लोगों में जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिली।

    राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अमित शाह का यह बयान चुनावी रणनीति के तहत दिया गया है ताकि भाजपा अपने पारंपरिक वोट बैंक को और मजबूत कर सके तथा राजद के अपराध-जुड़े चेहरे को जनता के बीच फिर से उजागर किया जा सके।

  • Bihar Election 2025: गठबंधन भीतर सिर फुटौवल, बाहर नेता बोल रहे आल इज वेल

    Bihar Election 2025: गठबंधन भीतर सिर फुटौवल, बाहर नेता बोल रहे आल इज वेल

    Bihar Election 2025 पटना । पहले चरण के चुनाव की पर्चा दाखिला की अंतिम तिथि तीन दिन शेष है, लेकिन दोनों ही गठबंधनों में सिर फुटौवल जारी है। जहां एनडीए में सीटों का बंटवारा होने के बाद सिर फुटौवल शुरु हो गया है। वहीं महागठबंधन का तो अभी बंटवारा ही नहीं हो पाया है।

    इसके बावजूद दोनों ही गठबंधनों के नेताओं का एक रटा-रटाया बयान है, “आल इज वेल”।शायद ही इससे पहले गठबंधन की राजनीति में देखने को मिला हो, जब अंतिम समय तक पार्टियों में सीट बंटवारा न हो पाया हो। जब एकजुट होकर प्रचार का समय आया है। चुनाव सिर चढ़कर बोल रहा है तो साल भर से एकजुटता दिखाने वाली पार्टियां अब सीट बंटवारे को लेकर सिर फुटौवल शुरु कर दी हैँ।

    नहीं हो पायी संयुक्त प्रेसवार्ता

    जब एनडीए के घटक दलों के सीटों की घोषणा हुई तो बात पटना में संयुक्त प्रेसवार्ता की हुई लेकिन वह नहीं हुआ और सभी पार्टियों अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरु कर दी। उधर उपेन्द्र कुशवाहा ने जब खुलकर कम सीटों पर नाराजगी जाहिर की तो हम के जीतन राम मांझी भी नाराजगी जाहिर कर दिये। उपेन्द्र कुशवाहा तो मंगलवार को ही दिल्ली अमित शाह से मिलने पहुंच गये।

    भाजपा, जदयू ने बांटे सिंबल

    उधर देर रात तक भाजपा, जदयू, चिराग पासवान सिंबल बांटते रहे। मांझी ने भी अपने छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। वे कह रहे हैं कि अभी हम और सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करेंगे, जबकि उनके हिस्से छह सीट ही दी गयी है। भाजपा ने भी 71 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। अब पार्टी के नेता चुनाव प्रचार के लिए निकल पड़े हैं।

    कांग्रेस चाहती ज्यादा सीटें

    दूसरी तरफ महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। उधर आज तेजस्वी ने पर्चा दाखिला किया। दूसरी तरफ वाम दलों ने भी 20 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस इस बार साठ से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन राजद साठ से कम सीटें देने के पक्षधर है। इसी पर मामला अटका हुआ है।

    वाम दलों ने घोषित कर दिये उम्मीदवार

    उधर वाम दल अपने स्ट्राइक रेट के आधार पर पहले से ही अधिक सीटें मांग रहे हैं। इन सब उहापोह के बावजूद महागठबंधन के नेता भी कह रहे हैं, आल इज वेल। यहां कोई विवाद नहीं है। सब सीटें जल्द ही घोषित हो जाएगी, लेकिन इस भीतर चल रहे सिर फुटौवल के बीच संभावित उम्मीदवारों की धड़कने बढ़ती जा रही हैं। चुनाव प्रचार में जुटे नेता अब ढिले पड़ने लगे हैं। वे लोग अपने सिंबल के इंतजार में पटना-दिल्ली एक कर रहे हैं।

  • पटना में RJD नेता राजकुमार राय के मर्डर का CCTV फुटेज सामने, हमलावर भागते दिखे

    पटना में RJD नेता राजकुमार राय के मर्डर का CCTV फुटेज सामने, हमलावर भागते दिखे

    पटना: राजधानी पटना में सोमवार को हुई दर्दनाक घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि RJD नेता राजकुमार राय पर हमला किया गया और हमलावर घटना के तुरंत बाद मौके से भागते नजर आए।

    घटना का विवरण

    राजकुमार राय स्थानीय इलाके में अपने घर के पास मौजूद थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ताबड़तोड़ हमले के बाद भाग निकले। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राजकुमार राय को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

    CCTV फुटेज और जांच

    CCTV कैमरे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हमलावर किस प्रकार राजकुमार राय के पास आए और वार किया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तुरंत अपराधियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में कई शक के निशान मिले हैं और जांच तेज कर दी गई है।RJD नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि राजनीतिक उत्पीड़न का यह मामला है। विपक्ष और जनता दोनों ही इस घटना को लेकर गंभीर चिंता जता रहे हैं।