Nation Now Samachar

Tag: road accident

  • औरैया में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार खड्ड में पलटी, एक की मौत, तीन गंभीर घायल

    औरैया में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार खड्ड में पलटी, एक की मौत, तीन गंभीर घायल

    लोकेशन: बेला (औरैया), रिपोर्टर: अमित शर्मा औरैया से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


    घटना बेला-कानपुर मार्ग पर बुधवार देर रात बरकसी मोड़ के पास हुई। जानकारी के मुताबिक, कार में सवार युवक शिवली क्षेत्र के निवासी थे और अपने मित्र आरिफ की शादी में शामिल होने के लिए ग्राम मल्होसी आए थे। देर रात करीब 12 बजे शादी से लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खड्ड में जा गिरी।कार चला रहे युवक की पहचान चंदन उर्फ अंकित पुत्र जीवननाथ निवासी थाना शिवली के रूप में हुई है।

    वहीं, कार में सवार अन्य युवक अभिषेक पुत्र मोहन सिंह निवासी शंकर नगर मैन बाजार शिवली, गोलू पुत्र शिवकुमार जाटव निवासी जबहार नगर शिवली, और मयंक निवासी पिलाहाड़ी बताए गए हैं।हादसे में गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल चिचोली ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


    घटना की सूचना मिलते ही थाना बेला अध्यक्ष गंगादास गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य कराया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क किनारे बने गहरे खड्ड में जा गिरा।

  • Pilibhit News -सड़क हादसे में टेलर की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

    Pilibhit News -सड़क हादसे में टेलर की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

    पीलीभीत: खबर पीलीपीत से है जहां के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के कुर्रेया खुर्द कला निवासी नरेश राठौर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। नरेश राठौर सिलाई का काम करते थे और अपनी दुकान से सिले हुए कपड़े एक सिख फार्म तक पहुंचा रहे थे।

    कैसे हुआ हादसा Pilibhit News

    जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह नरेश अपने काम पर गए थे। वापसी के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर शव पड़ा देख ग्रामीण और राहगीरों में सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही परिवार और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    पुलिस की तरफ से क्या हुई कार्रवाई Pilibhit News

    पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और किसी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।