Nation Now Samachar

Tag: RoadAccident

  • औरैया में तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को रौंदा, डॉक्टर की मौके पर मौत ,एक घायल

    औरैया में तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को रौंदा, डॉक्टर की मौके पर मौत ,एक घायल

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया में दिबियापुर-फफूंद रोड पर गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। जिससे हादसे में पशु डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। टक्कर के बाद कार एक मकान की बाउंड्री और गेट तोड़ते हुए पलट गई। हालांकि एयरबैग खुलने से कार सवार दोनों
    युवक बाल-बाल बच गए। घटना भाग्यनगर ब्लॉक के सामने का है।

    वहीं मृतक की पहचान बिंदपुर निवासी सर्वेश (42) के रूप में हुई है। जो पशु डॉक्टर थे, निजी प्रैक्टिस करते थे। वहीं घायल युवक दिबियापुर के लोहिया नगर निवासी कुलभूषण पुत्र ऊदल सिंह हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब 1:15
    बजे सर्वेश अपनी बाइक से दिबियापुर की ओर जा रहे थे। जबकि कुलभूषण फफूंद की दिशा में जा रहे थे। इसी बीच दिबियापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पहले कुलभूषण को टक्कर मारी और फिर सर्वेश को रौंद दिया।

    वहीं टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान की दीवार और गेट तोड़कर भीतर घुसकर पलट गई। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से दिबियापुर सीएचसी भेजा। वहां डॉक्टरों ने पशु डॉक्टर सर्वेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल कुलभूषण को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक सर्वेश के एक बेटा और एक बेटी हैं।
    फफूंद थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि कार कोकब्जे में ले लिया गया है। कार सवारों की तलाश जारी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

  • कानपुर देहात: स्कूल वैन खड्ड में पलटी, 9 बच्चे घायल ,तीन की हालत गंभीर

    कानपुर देहात: स्कूल वैन खड्ड में पलटी, 9 बच्चे घायल ,तीन की हालत गंभीर

    कानपुर देहात।शिवली थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया, जहां एक स्कूली वाहन खड्ड में पलट गया। इस दुर्घटना में एसजीएम चिल्ड्रेन एकेडमी के नौ छात्र घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल उपचार के लिए हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।


    बच्चों को स्कूल ले जाते समय हुआ हादसा

    यह हादसा मैथा कस्बे में स्थित एसजीएम चिल्ड्रेन एकेडमी की स्कूल वैन से हुआ।
    सुबह ईको कार बच्चों को लेने के बाद लौट रही थी, तभी ग्राम जरेलापुरवा के बाहर हथिका मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया।


    घायल छात्रों की पहचान

    घायल बच्चों की पहचान इस प्रकार हुई है

    • अमन पाल (12 वर्ष, कक्षा 5)
    • पंकज पाल (12 वर्ष, कक्षा 8)
    • उत्कर्ष पाल (9 वर्ष, कक्षा 4)
    • तान्या पाल (11 वर्ष, कक्षा 6)
    • निशु पाल (11 वर्ष, कक्षा 6)
    • रोशनी (13 वर्ष, कक्षा 8)
    • हर्षित पाल (13 वर्ष, कक्षा 7)
    • मानस पाल (13 वर्ष, कक्षा 6)
    • रितेश पाल (7 वर्ष, कक्षा 1)

    प्राथमिक उपचार के बाद अमन पाल, सीटू पाल और उत्कर्ष पाल को हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।


    चालक हिरासत में, वाहन जब्त

    घटना की सूचना पर शिवली पुलिस मौके पर पहुंची।थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि चालक विजय बहादुर (पुत्र राजकुमार सिंह, निवासी ग्राम बालेथा, थाना रूरा) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


    प्रश्न फिर वही कब सुधरेगी स्कूल वाहनों की मनमानी?

    इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है कि“हर बार हादसे के बाद ही कार्रवाई क्यों?”स्कूल वाहन अक्सर बिना परमिट, बिना सुरक्षा मानकों और ओवरलोडिंग के चलते सड़कों पर दौड़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ हादसे के बाद ही देखने को मिलती है।

  • औरैया: सड़क हादसे में सिपाही जितेंद्र की दर्दनाक मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

    औरैया: सड़क हादसे में सिपाही जितेंद्र की दर्दनाक मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

    औरैया। जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। अपर पुलिस अधीक्षक औरैया के हमराही सिपाही जितेंद्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस विभाग और साथियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

    कैसे हुआ हादसा?

    जानकारी के मुताबिक, सिपाही जितेंद्र छुट्टी पर घर जाने के लिए सुबह बाइक से निकले थे। जब वे दिबियापुर रोड पर पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

    इलाज के दौरान मौत

    घायल अवस्था में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर के बाद पुलिस महकमे में गम का माहौल है। साथी जवान और अधिकारी इस हादसे को बेहद दुखद बता रहे हैं।सिपाही जितेंद्र को उनके कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार व्यवहार के लिए जाना जाता था। उनकी अचानक हुई मौत से पूरा विभाग सदमे में है। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटना पर गहरा शोक जताया है और परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

  • फर्रुखाबाद: तेज रफ्तार अनियंत्रित टैक्सी पलटी, कई यात्री घायल

    फर्रुखाबाद: तेज रफ्तार अनियंत्रित टैक्सी पलटी, कई यात्री घायल

    फर्रुखाबाद। जिले के कंपिल थाना क्षेत्र के गांव मेदपुर के पास तेज रफ्तार और अनियंत्रित टैक्सी पलटने से कई यात्री घायल हो गए। हादसे के समय टैक्सी में करीब आठ सवारियां बैठी थीं, जो कंपिल से कायमगंज जा रही थीं। फर्रुखाबाद: तेज रफ्तार अनियंत्रित टैक्सी पलटी

    प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों के मुताबिक, टैक्सी चालक शराब के नशे में लहराकर गाड़ी चला रहा था। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद चालक टैक्सी लेकर मौके से फरार हो गया। फर्रुखाबाद: तेज रफ्तार अनियंत्रित टैक्सी पलटी

    घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने एक यात्री की गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया। फर्रुखाबाद: तेज रफ्तार अनियंत्रित टैक्सी पलटी