Nation Now Samachar

Tag: RSSShatabdi

  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष: लखनऊ में विजयदशमी पर भव्य पदसंचलन

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष: लखनऊ में विजयदशमी पर भव्य पदसंचलन

    अजय शर्मा, लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की बस्ती मोतीनगर स्थित नेहरू नगर पार्क में विजयदशमी उत्सव और पदसंचलन का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पदसंचलन कर शांति और अनुशासन का संदेश दिया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनोज राय (संपर्क प्रमुख, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र) ने संघ के शताब्दी वर्ष की कठिन और दुर्गम यात्रा का बोध स्वयंसेवकों को कराया। उन्होंने कहा कि RSS की शताब्दी यात्रा डॉ. हेडगेवार की लोक नैतिकता और विचार साझेदारी की परंपरा का परिणाम है। संघ को व्यक्तिगत महत्वकांक्षा से ऊपर उठाकर वैचारिक साक्षरता और आदर्श आचरण पर खड़ा किया गया है।

    मनोज राय ने पंचपरिवर्तन और शाखा विस्तार के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी और स्वयंसेवकों को निर्देशित किया कि हर हिंदू परिवार से व्यक्तिगत संपर्क कर शाखा में नई सदस्यता सुनिश्चित की जाए।कार्यक्रम में मंच पर वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार शर्मा और नगर संघ चालक कैलाश उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाहक प्रदीप और बस्ती प्रमुख मनोज राय ने किया।

    पदसंचलन मोतीनगर से शुरू होकर ब्लंट्सक्वायर, मवैया होते हुए पुनः नेहरू नगर पार्क में संपन्न हुआ। रास्ते में उपस्थित नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के अलावा मातृशक्ति और वरिष्ठ नागरिकों की भी अच्छी खासी संख्या मौजूद रही।

    कार्यक्रम ने न केवल RSS के अनुशासन और संगठन शक्ति को प्रदर्शित किया, बल्कि हिंदू समाज में सांस्कृतिक जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी के संदेश को भी मजबूती प्रदान की। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने शस्त्रपूजन और विजयदशमी उत्सव के महत्व को समझते हुए इसे पूर्ण भक्ति और समर्पण के साथ संपन्न किया।

  • RSS शताब्दी: पीएम मोदी ने जारी किया विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का

    RSS शताब्दी: पीएम मोदी ने जारी किया विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का

    नई दिल्ली:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 साल पूरे होने के अवसर पर पूरे देश में उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने RSS के लिए विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी किया। यह पहली बार है कि आजादी के बाद RSS के लिए डाक टिकट और सिक्का जारी किया गया है।

    दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में RSS के शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि RSS ने देश की सेवा में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    डाक टिकट पर RSS कार्यकर्ताओं की 1963 की ऐतिहासिक परेड की तस्वीर अंकित है। यह परेड भारत-चीन युद्ध (1962) के बाद आयोजित 26 जनवरी 1963 की थी, जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने RSS से परेड में हिस्सा लेने का अनुरोध किया था।

    साथ ही, शताब्दी स्मारक सिक्का भी जारी किया गया है। सिक्का शुद्ध चांदी का है और इसकी कीमत 100 रुपये है। सिक्के के एक ओर राष्ट्रीय चिन्ह, जबकि दूसरी ओर सिंह के साथ वरद-मुद्रा में भारत माता की भव्य छवि अंकित है। सिक्के के पिछले हिस्से पर RSS कार्यकर्ताओं की छवि और संघ का बोध वाक्य ‘राष्ट्राय स्वाहा, इदं राष्ट्राय इदं न मम।’ भी अंकित है।विशेषज्ञों का कहना है कि यह सिक्का और डाक टिकट न केवल RSS की 100 साल की सेवा का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए इतिहास और गौरव का स्मारक भी है।