Nation Now Samachar

Tag: SafetyAlert

  • औरैया में एनएच-19 पर अमोनिया गैस रिसाव से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने टाला बड़ा हादसा

    औरैया में एनएच-19 पर अमोनिया गैस रिसाव से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने टाला बड़ा हादसा

    रिपोर्टर — अमित शर्मा औरैया।राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-19 पर स्थित भीकमपुर दयालपुर इलाके में शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब शबनम बर्फ फैक्ट्री से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। जहरीली गैस के फैलते ही आसपास के मोहल्लों में दहशत फैल गई। लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और घबराहट की शिकायतें होने लगीं।

    सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पा लिया। टीम की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

    फायर विभाग के सीएफओ तेजवीर सिंह और अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी ने खुद बीए सेट किट पहनकर पाइपलाइनों के बीच पहुंचकर जांच की।

    https://nationnowsamachar.com/sports-desk/melbourne-accident-australian-cricketer-in-critical-condition-after-being-hit-on-the-head-during-net-practice/

    जांच में पाया गया कि पाइपलाइन के एक हिस्से के खराब होने से गैस का रिसाव हुआ था। तत्पश्चात पानी की बौछारों से गैस के असर को कम किया गया और पूरे परिसर को सुरक्षित घोषित किया गया।

    फैक्ट्री संचालक पप्पू खान (निवासी दिबियापुर) को घटना की जानकारी दे दी गई है। फैक्ट्री में मौजूद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री के सुरक्षा मानकों की जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों ने फायर टीम की फुर्ती और साहसिक कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए राहत की सांस ली है।

  • रामनगरी अयोध्या में गोलीकांड, पूर्व पार्षद आलोक सिंह की हालत गंभीर

    रामनगरी अयोध्या में गोलीकांड, पूर्व पार्षद आलोक सिंह की हालत गंभीर


    रिपोर्ट-अंकुर पांडे अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में विजयदशमी और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक गंभीर गोलीकांड की घटना सामने आई। स्थानीय समयानुसार, रामघाट चौराहे पर रायगंज चौकी अंतर्गत अज्ञात कारणों से पूर्व पार्षद और अधिवक्ता आलोक कुमार सिंह को गोली मार दी गई।

    सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उन्हें स्थानीय श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। आलोक सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े हैं और फैजाबाद बार एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य भी हैं।

    एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। घटना के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में भारी संख्या में अधिवक्ता और समर्थक पहुंच गए।

    बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह और पूर्व अध्यक्ष कालिका मिश्रा ने इस हमले की कड़ी निंदा की और शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोलीकांड दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ, जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई।स्थानीय पुलिस शहरभर में सुरक्षा बढ़ा चुकी है और विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। अधिकारी लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील कर रहे हैं।

    घटना अयोध्या में सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर नए सवाल खड़े करती है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद मामले के अन्य पहलुओं का खुलासा किया जाएगा।

  • औरैया- तीन बच्चों के पिता ने पड़ोस के रहने वाली 18 वर्षीय युवती के साथ किया दुष्कर्म

    औरैया- तीन बच्चों के पिता ने पड़ोस के रहने वाली 18 वर्षीय युवती के साथ किया दुष्कर्म

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र के एक गांव से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक दलित किशोरी के साथ पड़ोस के रहने वाले शादी शुदा युवक तीन बच्चों के पिता ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। किशोरी ने किसी को इस बारे में नहीं बताया जब किशोरी को 3:30 महीने की गर्भवती हुई ।तो स्वजन को इसकी जानकारी हुई। पीड़ित पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की सारी जानकारी देते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी जो गर्भवती है उसकी मां ने बताया है। आरोपी पिंटू उर्फ अवधेश बाथम उम्र करीब 35 वर्ष ने उसके साथ पहले गलत काम किया था। जिससे वह गर्भवती हुई है। पीड़ित परिवार अनुसूचित जाति से है। जबकि आरोपी पिछड़ी जाति का है।

    बेला थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि घटना तीन-चार महीने पुरानी हैं दोनों पड़ोसी हैं। बच्ची प्रेग्नेंट हो गई तो मां ने पूछा यह क्या है तो उसने बताया पड़ोस का लड़का है उसने शारीरिक संबंध बनाए थे। घर के पास में खाली जगह पर दुष्कर्म किया था। आरोपी और पीड़िता के पिता का एक दूसरे के घर पर आना जाना था। पीड़िता करीब 3:30 महीने की गर्भवती है आरोपी शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं।