Nation Now Samachar

Tag: Saint son attacked

  • Etah crime news: संत का बेटा बना दबंगों का निशाना, मंदिर के बाहर जानलेवा हमला

    Etah crime news: संत का बेटा बना दबंगों का निशाना, मंदिर के बाहर जानलेवा हमला

    एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद से सनसनीखेज (Etah crime news) मामला सामने आया है, जहां एक संत के बेटे पर दबंगों ने सरेराह जानलेवा हमला कर दिया। यह वारदात कोतवाली नगर क्षेत्र के अलीगंज रोड मोड़ स्थित सैयद मंदिर की है।

    घायल गोकुल चंद्र, जो संत प्रेम नारायण के पुत्र हैं, पर शीतलपुर के दबंगों ने उस समय हमला कर दिया जब वह मंदिर में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मंदिर में आयोजित भागवत कथा के दौरान दबंगों ने महिलाओं के साथ अभद्रता की थी, जिसका विरोध संत ने किया था। तभी से रंजिश चल रही थी।

    इस पुरानी दुश्मनी के चलते आज दबंगों ने गोकुल चंद्र पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घायल को तत्काल एटा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

    पिता प्रेम नारायण का कहना है कि दबंगों ने पहले भी धमकी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

    ये भी पढ़ें- Pilibhit Crime News: राज्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार