Nation Now Samachar

Tag: School Flooding

  • अमेठी: प्राइमरी स्कूल परिसर में जलभराव, गेट पर मृत पड़ा आवारा पशु

    अमेठी: प्राइमरी स्कूल परिसर में जलभराव, गेट पर मृत पड़ा आवारा पशु

    अमेठी। गौरीगंज ब्लॉक के पीएम श्री विद्यालय सुजानपुर परिसर की हालत इन दिनों बदहाल हो चुकी है। विद्यालय के चारों तरफ झाड़ियां उगी हुई हैं और परिसर में भीषण जलभराव हो गया है। इसी बीच विद्यालय में एक मृतक गोवंश पड़ा मिलने से हालात और बिगड़ गए। कौए मृतक गोवंश को नोचते नजर आए, जिसके चलते विद्यालय में असहनीय दुर्गंध फैल गई। स्थिति गंभीर होने पर प्राथमिक विद्यालय को बंद करना पड़ा और बच्चों को कंपोजिट विद्यालय में शिफ्ट किया गया।

    ग्रामीणों और शिक्षकों का आरोप अमेठी: प्राइमरी स्कूल परिसर में जलभराव

    • शिक्षकों और ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव और मृतक गोवंश की वजह से विद्यालय में ताला लगाना पड़ा।
    • सूचना देने के बावजूद विद्यालय परिसर से मृतक गोवंश को हटाने के लिए न तो प्रधान पहुंचे और न ही जिम्मेदार कर्मचारी।
    • मजबूरन शिक्षक बच्चों को खुले में पढ़ाने को विवश हैं।

    स्थिति चिंताजनक अमेठी: प्राइमरी स्कूल परिसर में जलभराव

    विद्यालय में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया, तो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी और बीमारी फैलने का भी खतरा है।