Nation Now Samachar

Tag: SGMChildrenAcademy

  • कानपुर देहात: स्कूल वैन खड्ड में पलटी, 9 बच्चे घायल ,तीन की हालत गंभीर

    कानपुर देहात: स्कूल वैन खड्ड में पलटी, 9 बच्चे घायल ,तीन की हालत गंभीर

    कानपुर देहात।शिवली थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया, जहां एक स्कूली वाहन खड्ड में पलट गया। इस दुर्घटना में एसजीएम चिल्ड्रेन एकेडमी के नौ छात्र घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल उपचार के लिए हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।


    बच्चों को स्कूल ले जाते समय हुआ हादसा

    यह हादसा मैथा कस्बे में स्थित एसजीएम चिल्ड्रेन एकेडमी की स्कूल वैन से हुआ।
    सुबह ईको कार बच्चों को लेने के बाद लौट रही थी, तभी ग्राम जरेलापुरवा के बाहर हथिका मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया।


    घायल छात्रों की पहचान

    घायल बच्चों की पहचान इस प्रकार हुई है

    • अमन पाल (12 वर्ष, कक्षा 5)
    • पंकज पाल (12 वर्ष, कक्षा 8)
    • उत्कर्ष पाल (9 वर्ष, कक्षा 4)
    • तान्या पाल (11 वर्ष, कक्षा 6)
    • निशु पाल (11 वर्ष, कक्षा 6)
    • रोशनी (13 वर्ष, कक्षा 8)
    • हर्षित पाल (13 वर्ष, कक्षा 7)
    • मानस पाल (13 वर्ष, कक्षा 6)
    • रितेश पाल (7 वर्ष, कक्षा 1)

    प्राथमिक उपचार के बाद अमन पाल, सीटू पाल और उत्कर्ष पाल को हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।


    चालक हिरासत में, वाहन जब्त

    घटना की सूचना पर शिवली पुलिस मौके पर पहुंची।थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि चालक विजय बहादुर (पुत्र राजकुमार सिंह, निवासी ग्राम बालेथा, थाना रूरा) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


    प्रश्न फिर वही कब सुधरेगी स्कूल वाहनों की मनमानी?

    इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है कि“हर बार हादसे के बाद ही कार्रवाई क्यों?”स्कूल वाहन अक्सर बिना परमिट, बिना सुरक्षा मानकों और ओवरलोडिंग के चलते सड़कों पर दौड़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ हादसे के बाद ही देखने को मिलती है।