Nation Now Samachar

Tag: ShahRukhKhan

  • 60 साल के हुए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, ‘मन्नत’ के बाहर उमड़े फैंस, लेकिन नहीं दिखे किंग खान

    60 साल के हुए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, ‘मन्नत’ के बाहर उमड़े फैंस, लेकिन नहीं दिखे किंग खान

    रिपोर्ट: एंटरटेनमेंट डेस्क | बॉलीवुड के ‘किंग खान’ यानी शाहरुख खान आज अपना 60वां ‘जुबली’ जन्मदिन मना रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी उनके करोड़ों फैंस के लिए यह दिन किसी त्योहार से कम नहीं रहा। लेकिन इस बार का जश्न फैंस के लिए थोड़ा मायूसी भरा साबित हुआ।

    शाहरुख के बांद्रा स्थित आलीशान बंगले ‘मन्नत’ के बाहर हजारों की संख्या में फैंस उमड़ पड़े, लेकिन किंग खान अपनी बालकनी में नहीं आए। बताया जा रहा है कि इस समय ‘मन्नत’ में कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा है, जिसके चलते शाहरुख ने इस बार मुंबई के बजाय अलीबाग स्थित अपने फार्महाउस में जन्मदिन मनाया।

    भीड़ की अधिकता और ट्रैफिक जाम को देखते हुए मुंबई पुलिस ने इस बार सख्त रवैया अपनाया। पुलिस ने किसी भी फैन को ‘मन्नत’ के मुख्य गेट के पास खड़े रहने की अनुमति नहीं दी। जैसे ही फैंस इकट्ठा होने लगे, पुलिस ने उन्हें वहां से हटाना शुरू कर दिया।

    सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि फैंस अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने के लिए किस कदर बेकरार हैं। कुछ फैंस ने पोस्टर, बैनर और केक लेकर ‘हैप्पी बर्थडे शाहरुख’ के नारे लगाए, तो कुछ ने फिल्मी अंदाज में ‘बार-बार दिन ये आए…’ गाना गाकर अपने बादशाह के प्रति मोहब्बत जताई।हालांकि इस बार शाहरुख का मन्नत से न दिखना फैंस को निराश कर गया, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके बर्थडे की शुभकामनाओं की बाढ़ आई हुई है।

  • शाहरुख खान की ‘मोहब्बतें’ को 25 साल पूरे,एक फिल्म जिसने परिभाषित की थी “लव बनाम अनुशासन” की जंग

    शाहरुख खान की ‘मोहब्बतें’ को 25 साल पूरे,एक फिल्म जिसने परिभाषित की थी “लव बनाम अनुशासन” की जंग

    नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म ‘मोहब्बतें’ को रिलीज हुए आज 25 साल पूरे हो गए। यह फिल्म न सिर्फ एक लव स्टोरी थी, बल्कि इसमें प्रेम और अनुशासन के बीच की जंग को खूबसूरती से दिखाया गया था।

    यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘मोहब्बतें’ (2000) का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म में शाहरुख ने राज आर्यन मल्होत्रा नाम के म्यूजिक टीचर का किरदार निभाया था, जो गुरुकुल के छात्रों को प्रेम करना सिखाता है — वहीं अमिताभ बच्चन ने नारायण शंकर का रोल निभाया था, जो अनुशासन और नियमों के सख्त पक्षधर थे।

    फिल्म में उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, जिम्मी शेरगिल, शमिता शेट्टी, किम शर्मा और प्रीति झांगियानी जैसे नए चेहरों ने भी अपनी छाप छोड़ी थी। इसके गाने – “हमको हमी से चुरा लो”, “आंखें खुली हों या हों बंद”, और “पहली पहली बार मोहब्बत की है” आज भी हर दिल में बसते हैं।‘मोहब्बतें’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और यह साल 2000 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनी थी। फिल्म ने शाहरुख को “रोमांस के बादशाह” के रूप में स्थापित कर दिया।

    25 साल बाद भी यह फिल्म युवाओं और फैमिली ऑडियंस के बीच उतनी ही लोकप्रिय है। सोशल मीडिया पर फैंस #25YearsOfMohabbatein ट्रेंड कर रहे हैं और फिल्म के यादगार डायलॉग्स शेयर कर रहे हैं “प्यार डर नहीं, प्यार तो हिम्मत है…” ❤️

    https://nationnowsamachar.com/popular/weather-alert-issued-in-uttar-pradesh-rain-threatens-chhath-puja-find-out-which-districts-are-on-alert/
  • 33 साल बाद शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी भी सम्मानित

    33 साल बाद शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी भी सम्मानित

    नई दिल्ली – भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान को 33 साल बाद पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) मिला। विज्ञान भवन में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी शामिल हुए।

    सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेता का पुरस्कार इस बार शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को संयुक्त रूप से दिया गया। शाहरुख खान को यह पुरस्कार उनकी हालिया फिल्म ‘जवान’ के लिए मिला, जबकि विक्रांत मैसी ने ‘12वीं फेल’ में अपनी दमदार अदाकारी के लिए यह सम्मान प्राप्त किया। इस मौके पर शाहरुख खान की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए बेहद खास और भावुक पल लेकर आया है।

    सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेत्री का पुरस्कार अभिनेत्री रानी मुखर्जी को उनकी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए दिया गया। रानी मुखर्जी ने कहा कि यह पुरस्कार उनके अभिनय करियर का महत्वपूर्ण मोड़ है और उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अपने पूरे टीम को धन्यवाद दिया।

    इस समारोह में अन्य फिल्मों और कलाकारों को भी विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। शाहरुख खान का पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस उनकी उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

    इस ऐतिहासिक पल ने भारतीय सिनेमा में शाहरुख खान के योगदान को फिर से याद दिलाया और उनके फैंस के लिए खुशियों का कारण बन गया।