Nation Now Samachar

Tag: Shivpal Yadav News

  • वाराणसी में बोले शिवपाल यादव, धर्म के नाम पर बीजेपी सिर्फ दिखावा करती है, मायावती पर भी साधा निशाना

    वाराणसी में बोले शिवपाल यादव, धर्म के नाम पर बीजेपी सिर्फ दिखावा करती है, मायावती पर भी साधा निशाना

    वाराणसी:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव रविवार को गोवर्धन पूजनोत्सव में शामिल होने वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।शिवपाल यादव ने कहा कि काकोरी में दलित बुजुर्ग के साथ हुई घटना बेहद निंदनीय है। धर्म के नाम पर बीजेपी सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां घटनाएं होती हैं, सरकार सिर्फ उनकी गिनती करती है लेकिन किसी भी मामले में न्याय नहीं देती।

    सपा नेता ने कहा कि प्रदेश में दलितों के साथ उत्पीड़न ही नहीं, बल्कि महिलाओं के साथ रेप और किसानों के साथ अन्याय भी लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा “बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल है, लेकिन मीडिया उसका बखान करती रहती है।”शिवपाल यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “वह बीजेपी से मिली हुई हैं।” उन्होंने कहा कि बीजेपी *भगवान राम के नाम पर सरकार चलाती है, लेकिन उनकी एक भी बात नहीं मानती।

    आरएसएस पर भी हमला बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस का चरित्र एक जैसा है, दोनों कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि बीजेपी को प्रदेश और देश दोनों से हटाना जरूरी है, ताकि लोकतंत्र की रक्षा हो सके।

    लखनऊ की घटना पर पूछे गए सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि सपा जनता की आवाज बनेगी और उत्पीड़न के हर मामले में संघर्ष करेगी।