Nation Now Samachar

Tag: SmritiMandhana

  • महिला वर्ल्ड कप चैंपियंस से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बोले‘आपने देश के दिलों में जगह बनाई’

    महिला वर्ल्ड कप चैंपियंस से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बोले‘आपने देश के दिलों में जगह बनाई’

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने आवास लोक कल्याण मार्ग पर महिला वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम से मुलाकात की। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और टूर्नामेंट में लगातार तीन हार के बाद शानदार वापसी की जमकर सराहना की।प्रधानमंत्री ने कहा “टीम ने न केवल मैदान पर बल्कि पूरे देश के दिलों में भी अपनी जगह बनाई है।”


    हरमनप्रीत बोलीं ‘अब जब ट्रॉफी है, तो बार-बार मिलना चाहेंगे’

    कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्होंने 2017 में भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी,“लेकिन तब हमारे पास ट्रॉफी नहीं थी, अब जब हमारे पास ट्रॉफी है तो हम उनसे बार-बार मिलना चाहेंगे।”


    खिलाड़ियों ने जताया आभार

    • स्मृति मंधाना ने कहा “प्रधानमंत्री मोदी हमेशा हमें प्रेरित करते हैं। आज देश की लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, इसमें पीएम मोदी की सोच का बड़ा योगदान है।”
    • दीप्ति शर्मा ने कहा “2017 में पीएम ने कहा था मेहनत करो, एक दिन सपना पूरा होगा। आज वही सपना हकीकत बन गया।”पीएम ने उनकी ‘जय श्री राम’ पोस्ट और हाथ पर बने हनुमान टैटू का भी जिक्र किया, जिस पर दीप्ति ने कहा — “यही मुझे शक्ति और प्रेरणा देता है।”

    फिट इंडिया का संदेश

    पीएम मोदी ने इस दौरान ‘फिट इंडिया’ अभियान पर बात करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि“देशभर की बेटियों को खेलों के जरिए फिटनेस और आत्मविश्वास के लिए प्रेरित करें।”उन्होंने बढ़ते मोटापे को लेकर चिंता जताई और कहा कि फिट रहना सफलता की कुंजी है। पीएम ने खिलाड़ियों से अपील की कि वे स्कूलों में जाकर बच्चों को खेलों के लिए प्रेरित करें।


    एक यादगार मुलाकात

    इस मुलाकात में हंसी-मजाक, प्रेरणा और गर्व के पल देखने को मिले। खिलाड़ी क्रांति गौड़ ने बताया कि उनका भाई पीएम मोदी का बड़ा प्रशंसक है, जिस पर प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा “कभी भी मिलने आ सकता है।”यह मुलाकात भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास का एक सुनहरा अध्याय बन गई।

  • IND W vs BAN W Match Highlights: भारत-बांग्लादेश मैच हुआ रद्द, अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

    IND W vs BAN W Match Highlights: भारत-बांग्लादेश मैच हुआ रद्द, अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

    IND W vs BAN W Match Highlights: नवी मुंबई। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लीग चरण का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया, लेकिन लगातार बारिश के चलते यह मैच रद्द करना पड़ा। इसके साथ ही दोनों टीमों को एक-एक अंक साझा करने पड़े। इसी के साथ टूर्नामेंट की फाइनल पॉइंट्स टेबल भी तय हो गई है, जिसमें भारत ने टॉप-2 में जगह बना ली और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।


    बारिश बनी विलेन, मैच हुआ रद्द

    डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेले गए इस मैच को बारिश के कारण पहले 43-43 ओवर का किया गया, लेकिन खेल शुरू होने के कुछ देर बाद फिर से बारिश हुई और ओवर घटाकर 27-27 कर दिए गए। इसके बाद भी मौसम ने साथ नहीं दिया और मैच को नो रिजल्ट घोषित करना पड़ा।


    भारत की पारी: मंधाना का शानदार खेल

    भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.4 ओवर में बिना विकेट के 57 रन बना लिए थे।
    स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे। वहीं अमनजोत कौर ने 15 रन बनाकर उनका साथ दिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 57 रनों की अटूट साझेदारी रही।


    बांग्लादेश की पारी: शरमीन का संघर्ष

    बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 27 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन बनाए।
    टीम की तरफ से शरमीन अख्तर ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, जबकि सोभना मोस्तरी ने 26 रन की पारी खेली।
    भारत की ओर से राधा यादव ने 3 विकेट, श्री चरणी ने 2, और रेणुका सिंह, दीप्ती शर्मा, अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट झटके।


    फाइनल पॉइंट्स टेबल की झलक

    भारत के 11 अंक हुए और वह दूसरे स्थान पर रहा। वहीं पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में पांचवें नंबर पर रहा। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा।