Nation Now Samachar

Tag: Student Abuse UP Teacher Misconduct Auraiya

  • औरैया: छात्र के ट्यूशन न पढ़ने पर आगबबूला हुए शिक्षक, वीडियो वायरल

    औरैया: छात्र के ट्यूशन न पढ़ने पर आगबबूला हुए शिक्षक, वीडियो वायरल

    रिपोर्ट – अमित शर्मा औरैया– उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नगर पालिका इंटर कालेज के गणित शिक्षक आलोक त्रिवेदी पर छात्र श्लोक गुप्ता के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। मामला तब सामने आया जब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

    फुटेज में देखा जा सकता है कि शिक्षक वाइटबोर्ड के पास खड़ा छात्रों को पढ़ा रहा था। इसी दौरान वह चलते हुए श्लोक गुप्ता की डेस्क पर पहुंचा और उसे हटाकर, साइड में बैठे छात्र पर जमकर घूंसे बरसाने लगा। छात्र कमरे से बाहर भागते हुए भी सुरक्षित नहीं रहे और शिक्षक उन्हें फिर से खींचकर छात्राओं के सामने पिटाई करता है।

    छात्र श्लोक गुप्ता और उनके साथी हार्दिक भास्कर का कहना है कि शिक्षक ट्यूशन पढ़ाने का दबाव बनाते हैं। ट्यूशन ना पढ़ने पर छोटे बहानों के तहत छात्र की पिटाई की जाती है। श्लोक की कमीज में लगी चेन और खुले बटन को भी बहाना बनाकर शिक्षक ने पिटाई की।

    नगर पालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुनील मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस घटना का संज्ञान है। उन्होंने पहले ही सभी शिक्षकों को पत्र भेजकर छात्राओं को शारीरिक दंड न देने के निर्देश दिए थे। प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि यदि ट्यूशन को लेकर पिटाई हुई है, तो उस पर रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा।

    सरकार ने शिक्षकों को पहले ही ट्यूशन न पढ़ाने पर छात्रों को दंडित न करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद शिक्षक की यह हरकत समाज में चिंता का विषय बन गई है। अब यह देखने वाली बात होगी कि आलोक त्रिवेदी के खिलाफ पुलिस और शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करते हैं।