Nation Now Samachar

Tag: SultanpurNews

  • बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे सुल्तानपुर, बिजेथुआ धाम में करेंगे पूजन

    बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे सुल्तानपुर, बिजेथुआ धाम में करेंगे पूजन

    रिपोर्ट – धर्मेन्द्र सोनी, सुल्तानपुर सुल्तानपुर में श्रद्धा और आस्था का माहौल देखने को मिला, जब बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का चार्टर प्लेन अमहट एयरस्ट्रिप पर उतरा। उनके पहुंचते ही एयरस्ट्रिप पर मौजूद सैकड़ों भक्तों और कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। चारों ओर “जय श्रीराम” और “बागेश्वर धाम सरकार की जय” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

    एयरस्ट्रिप से रवाना होकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सीधे कादीपुर क्षेत्र के पौराणिक बिजेथुआ धाम के लिए निकले, जहां वे भगवान बजरंगबली के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। यह वही धाम है जहां हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन और आशीर्वाद के लिए आते हैं। आज भी श्रद्धालु सुबह से ही बड़ी संख्या में बिजेथुआ धाम पहुंच रहे हैं।

    मीडिया से बातचीत में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा –“हम हिंदू राष्ट्र चाहते हैं और हमारा प्रयास है कि हर व्यक्ति के हृदय में धर्म और राष्ट्र के प्रति आस्था की अलख जगे।”बताया जा रहा है कि बिजेथुआ धाम प्रवास के दौरान पंडित शास्त्री की मुलाकात जगतगुरु श्रीराम भद्राचार्य से भी होगी। यह मुलाकात धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

    बिजेथुआ धाम को लेकर धार्मिक मान्यता है कि यहीं पर भगवान हनुमान ने अहिरावण का वध किया था। इसी कारण यहां प्रतिवर्ष विशाल मेले और बिजेथुआ धाम महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु शामिल होते हैं।सुल्तानपुर में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का यह आगमन जिले के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक बड़ा आयोजन माना जा रहा है।

  • Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

    Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

    धर्मेंद्र सोनी संवाददाता, सुलतानपुर (SultanpurNews)। दोस्तपुर थाना के बेथरा नहर के पास पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है। गिरफ्तार आरोपित पर क्षेत्र की एक युवती की हत्या कर शव को अंबेडकरनगर में रेलवे स्टेशन के पास फुट ओवरब्रिज की सीढ़ी से लटकाने का आरोप है। इस मामले में मंगलवार की शाम दोस्तपुर थाने में केस दर्ज किया गया था।

    बीते दिनों अंबेडकरनगर में अकबरपुर कोतवाली के मिरानपुर के पास युवती का शव लटका मिला था। पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की। Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार

    शव के पास रखे बैग की तलाशी ली, जिसमें मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतका की पहचान सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना के एक गांव की युवती के रूप में हुई। इस मामले में मंगलवार को दोस्तपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने पड़ताल शुरू की। Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार

    अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात्रि अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त दोस्तपुर ब्लॉक चौराहे से कादीपुर की ओर जा रहा था। बीच में पड़ने वाले बेथरा नहर पर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गयी तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार

    पुलिस टीम द्वारा जवाब में फायर किया गया, जिससे अभियुक्त नारा मधईपुर निवासी शमीम के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे चिकित्सालय भेजा गया है।