Nation Now Samachar

Tag: Summer camp incident

  • Etawah School Bee Attack: इटावा में योगाभ्यास के दौरान मधुमक्खियों का हमला, आधा दर्जन बच्चे घायल

    Etawah School Bee Attack: इटावा में योगाभ्यास के दौरान मधुमक्खियों का हमला, आधा दर्जन बच्चे घायल

    इटावा: जनपद के बकेवर क्षेत्र स्थित ग्राम व्यासपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक भयावह हादसा (Etawah school Bee Attack) हो गया. समर कैंप के तहत योगाभ्यास कर रहे बच्चों पर अचानक मधुमक्खियों का हमला हो गया, जिससे आधा दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल परिसर में बरगद के पेड़ से मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता टूटकर नीचे गिरा.

    योगाभ्यास के दौरान टूटा छत्ता- Etawah school Bee Attack

    गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनज़र शासन के निर्देशानुसार समर कैंप का आयोजन किया गया था. बुधवार सुबह जब प्रशिक्षक बच्चों को योग सिखा रहे थे, तभी स्कूल परिसर में स्थित एक पुराने बरगद के पेड़ पर लगा मधुमक्खियों का छत्ता टूटकर गिर गया. छत्ता गिरते ही सैकड़ों मधुमक्खियाँ बच्चों पर टूट पड़ीं, जिससे अफरातफरी मच गई. Etawah school Bee Attack

    खेतों की ओर भागे बच्चे, कई गंभीर घायल

    योगाभ्यास में भाग ले रहे करीब 18 बच्चों में से कई जान बचाने के लिए खेतों की ओर दौड़ पड़े, जबकि छात्रा अंशिका, छात्र कृष्णा, शिवम् रौबी सहित छह बच्चों को मधुमक्खियों ने डंक मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. समर कैंप के प्रशिक्षक ललित कुमार और प्रदीप कुमार ने तत्परता दिखाते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र त्रिपाठी को सूचित किया. उन्होंने तुरंत बच्चों को निजी अस्पताल पहुंचाया.

    🏥 इलाज के बाद बच्चों को सौंपा गया परिजनों को

    प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल बच्चों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया गया. घटना के बाद बच्चों में डर और भय का माहौल है. हालांकि, जैसे ही मधुमक्खियों का आवेश शांत हुआ, बाकी बच्चों को हल्का नाश्ता देकर घर भेज दिया गया. स्कूल प्रशासन ने घटना की रिपोर्ट जिला शिक्षा विभाग को भी सौंप दी है.

    📊 मधुमक्खी हमले पर जानकारी एक नजर में:

    घटनाविवरण
    घटना स्थलव्यासपुरा, बकेवर, इटावा
    समय व दिनांकबुधवार सुबह, समर कैंप का दूसरा दिन
    छात्र घायल6 छात्र-छात्राएं
    प्रमुख घायल छात्रअंशिका, कृष्णा, शिवम् रौबी
    उपचार स्थाननिजी अस्पताल, इटावा
    समर कैंप प्रशिक्षकललित कुमार, प्रदीप कुमार
    स्कूल प्रधानाध्यापकजितेन्द्र त्रिपाठी

    ये भी पढ़ें- Alert on Corona: 3 एशियाई देशों में कोरोना के 47,000 से ज्यादा केस, जानिए भारत का क्या है हाल