Nation Now Samachar

Tag: SwamiPrasadMaurya

  • स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने FIR दर्ज करने के आदेश दिए

    स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने FIR दर्ज करने के आदेश दिए

    उत्तर प्रदेश की सियासत में सुर्खियों में रहने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। कोर्ट ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

    क्या है मामला?स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ीं

    जानकारी के मुताबिक, यह मामला उनके विवादित बयानों से जुड़ा है, जिसे लेकर विरोध दर्ज कराया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मौर्य के बयान से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और समाज में अशांति फैलने का खतरा पैदा हुआ।

    कोर्ट का रुख,स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ीं

    मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि शिकायत में लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया गंभीर हैं। इसलिए, संबंधित थाने को तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।

    राजनीतिक हलचल,स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ीं

    इस आदेश के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। सपा समर्थक इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं, जबकि विपक्षी दल इसे कानून का पालन बताते हुए मौर्य पर निशाना साध रहे हैं।

    पुलिस की कार्रवाई,स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ीं

    कोर्ट आदेश मिलने के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। आरोप सिद्ध होने पर मौर्य को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

  • रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य को जड़ा थप्पड़, समर्थकों ने आरोपी युवकों को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

    रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य को जड़ा थप्पड़, समर्थकों ने आरोपी युवकों को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

    रायबरेली, उत्तर प्रदेश – राजनीति के गलियारों में उस समय हड़कंप मच गया जब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और स्वामी मौर्य के समर्थकों ने मौके पर ही आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ, लेकिन सुरक्षाबल हमलावर को मौर्य के समर्थकों से बचाने में नाकाम रहे।

    वीडियो हुआ वायरल रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य को जड़ा थप्पड़

    घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि थप्पड़ मारने के तुरंत बाद कुछ लोग युवक को घेरकर पीटना शुरू कर देते हैं, और पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहते हैं लेकिन स्थिति पर काबू नहीं पा पाते।

    क्या है हमले की वजह? रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य को जड़ा थप्पड़

    हमले के पीछे की मंशा या कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी युवकों को हिरासत में लिया गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य या उनकी पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

    मौर्य समर्थकों की चेतावनी रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य को जड़ा थप्पड़

    घटना से नाराज़ समर्थकों ने पुलिस की लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।