Nation Now Samachar

Tag: TrafficRelief

  • कानपुर में सड़क चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, जल्द मिलेगा जाम से निजात

    कानपुर में सड़क चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, जल्द मिलेगा जाम से निजात

    कानपुर। शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से जल्द राहत मिलने वाली है। किदवई नगर चौराहे से बारादेवी होते हुए नन्दलाल चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना को शासन ने हरी झंडी दे दी है। बुधवार को शासन की ओर से छह करोड़ 28 लाख रुपये की पहली किस्त जारी की गई है। इस योजना पर कुल 20.96 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है।

    तीन दशकों से संकरी पड़ी यह सड़क अब चौड़ी और आधुनिक रूप में बदली जाएगी। करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण होने से यातायात सुचारू होगा और लोगों को रोजाना लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।लोक निर्माण विभाग (PWD) के इंजीनियरों ने बताया कि इस मार्ग की प्रति किलोमीटर लागत लगभग 5.98 करोड़ रुपये आएगी। निर्माण कार्य शुरू होते ही क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि किदवई नगर से बारादेवी और नन्दलाल चौराहे तक का इलाका शहर का प्रमुख व्यावसायिक मार्ग है। हर दिन हजारों वाहन इस सड़क से गुजरते हैं।

    वर्तमान में सड़क की चौड़ाई कम होने और अनियंत्रित ट्रैफिक की वजह से सुबह और शाम के समय यहां जाम की स्थिति बन जाती है। टेंपो, ई-रिक्शा और भारी वाहनों के चलते दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है।अधिकारियों का कहना है कि चौड़ीकरण के बाद इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही भी आसान होगी। सड़क के दोनों ओर जल निकासी की व्यवस्था और नई लेन तैयार की जाएगी ताकि ट्रैफिक का दबाव कम हो सके।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क का चौड़ीकरण लंबे समय से जरूरी था। अब जब शासन ने बजट जारी कर दिया है, तो उम्मीद है कि कार्य समय पर शुरू होकर तय समय में पूरा होगा।इस परियोजना के पूरा होने के बाद न केवल किदवई नगर और बारादेवी इलाके के लोगों को फायदा होगा, बल्कि पूरे शहर के यातायात व्यवस्था में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।