Nation Now Samachar

Tag: UP Breaking News

  • Bidhuna Accident-75 वर्षीय महिला छत से गिरीं, सिर में गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती

    Bidhuna Accident-75 वर्षीय महिला छत से गिरीं, सिर में गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती

    औरैया। बिधूना के लोहिया नगर में शुक्रवार को एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई। 75 वर्षीय महिला सिद्धश्री अपने घर के पीछे बने मंदिर से छत पर चली गईं और गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गईं।घटना उस समय हुई जब महिला मंदिर से उठकर मंजू भदौरिया के मकान की छत पर आईं। वहां उन्होंने किराएदार सुषमा से कुछ कहा, लेकिन डर के कारण सुषमा अपने बच्चे को लेकर घर के अंदर चली गईं। इसके बाद महिला रोडवेज कंडक्टर रिंकू सेंगर के प्लाट की बाउंड्री की ओर उतरने लगीं। इस दौरान उनका हाथ फिसल गया और वे पक्की गली में गिर गईंBidhuna Accident-75 वर्षीय महिला छत से गिरीं, सिर में गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती

    महिला को तुरंत पड़ोसियों और परिजनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना ले जाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक इलाज और टांके लगाने के बाद उन्हें सीटी स्कैन के लिए रिम्स सैफई रेफर किया गया। Bidhuna Accident-

    महिला के पुत्र उपेंद्र भदौरिया ने बताया कि उनका नया मकान मंदिर के पास बन रहा था। वृद्ध महिला बंदरों के हमले से बचने के लिए छत पर चली गई थीं। उनकी हालत गंभीर है और इलाज जारी है।Bidhuna Accident-

    CCTV में घटना कैद हो गई है और पुलिस ने मौके पर कार्रवाई की सूचना दी है।Bidhuna Accident-

  • Farrukhabad Health Department Scam -गजब है यूपी का ये स्वास्थ्य विभाग,एक ही नाम से छह जिलों में तैनात ‘नटवरलाल’

    Farrukhabad Health Department Scam -गजब है यूपी का ये स्वास्थ्य विभाग,एक ही नाम से छह जिलों में तैनात ‘नटवरलाल’

    फर्रुखाबाद। स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। अर्पित सिंह नाम के एक्स-रे टेक्नीशियन को लेकर जांच में खुलासा हुआ कि वह एक ही नाम और पिता के नाम से छह अलग-अलग जिलों में नौकरी कर रहा था। यह मामला विभाग और मीडिया में सुर्खियों में छा गया है। Farrukhabad Health Department Scam

    जानकारी के अनुसार, अर्पित सिंह, पुत्र अनिल कुमार सिंह, निवासी सी-22 प्रतापनगर, शाहगंज, 25 मई 2016 को एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर नियुक्त हुए थे। उनकी मूल तैनाती सीएचसी मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद में हुई थी। लेकिन जांच में पता चला कि वही व्यक्ति हाथरस, रामपुर, बांदा, बदायूं और बलरामपुर जिलों में भी तैनात था। Farrukhabad Health Department Scam

    सीएचसी शमसाबाद में तैनात प्रभारी डॉ. सरवर इकबाल सिद्दीकी ने बताया कि अर्पित सिंह वहां एक साल पहले अटैच किया गया था, लेकिन वह 24 अगस्त से लगातार अनुपस्थित है। इसकी सूचना विभाग को दी गई थी, लेकिन मामला अब बड़े रूप में सामने आया है। मीडिया में खबर आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है। समिति में शामिल हैं: Farrukhabad Health Department Scam

    • अपर मुख्य चिकित्साधिकारी: डॉ. सर्वेश कुमार यादव
    • उपमुख्य चिकित्साधिकारी: डॉ. आरसी माथुर
    • डॉ. दीपक कटारिया

    समिति को तीन दिनों में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी Farrukhabad Health Department Scam

  • कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दो समुदायों के बीच विवाद, विश्व हिंदू परिषद का थाने पर हंगामा

    कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दो समुदायों के बीच विवाद, विश्व हिंदू परिषद का थाने पर हंगामा

    कानपुर देहात- उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में शुक्रवार को दो समुदाय के बीच विवाद हो गया, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस मामले की जानकारी विश्वहिंदू परिषद के लोगों को लगते ही थाने पर पहुंचकर हंगामा काटने लगे तो वहीं पुलिस लोगों को शांत करने जुटी रही।

    क्या है पूरा मामला कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दो समुदायों के बीच विवाद

    दरअसल जिले के मंगलपुर थाना इलाके में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था इसी बीच थाना क्षेत्र के संदलपुर कस्बे के हिसांवा रोड पर स्थित विद्यार्थी लाइब्रेरी में विशाल पाल निवासी बिछियापुर पढ़ाई करता है। स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर सुबह से ही लाइब्रेरी में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। संदलपुर कस्बा निवासी दानिश भी उसी लाइब्रेरी में पढ़ाई करता है, विशाल पाल ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि लाइब्रेरी संचालक की अनुमति के बाद ध्वजारोहण कार्यक्रम हो रहा था तभी संदलपुर कस्बा निवासी दानिश ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न की व राष्ट्रगीत नहीं बजने दिया, आगे बताया कि राष्ट्रीय ध्वज भी फाड़ दिया इस पर मौजूद लोगों ने विरोध किया तो दानिश ने फोन करके जफर अली, जसीम, रमजान, शकील समेत 7-8 अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे लेकर आए और मारपीट करने लगे जिससे पीड़ित विशाल को चोट भी आई है।

    मामले की जानकारी विश्वहिंदू परिषद को लगी कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दो समुदायों के बीच विवाद

    दो समुदाय के बीच विवाद होने की सूचना पर विश्वहिंदू परिषद के लोग बड़ी संख्या में थाने पर पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, आरोप है कि पुलिस के द्वारा कोई संतोषजनक कार्रवाई न होने पर बड़ी संख्या में लोग जमीन पर बैठ कर धरना प्रदर्शन करने लगे और आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग होने लगी, वहीं पुलिस धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास करती रही, पुलिस के द्वारा जब कार्रवाई का आश्वासन दिया गया तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।

    मंगलपुर पुलिस का बयान कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दो समुदायों के बीच विवाद

    मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह ने बताया दो पक्षों में विवाद होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की, वहीं उन्होंने बताया कि पीड़ित विशाल से तहरीर लेकर मामले की जांच कराई जा रही है और पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है जो भी सच्चाई सामने आएगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।