Nation Now Samachar

Tag: UP News

  • CM Yogi Varanasi Statement: वाराणसी में CM योगी का विपक्ष पर हमला, बोले– काशी का विकास कांग्रेस को नहीं पच रहा

    CM Yogi Varanasi Statement: वाराणसी में CM योगी का विपक्ष पर हमला, बोले– काशी का विकास कांग्रेस को नहीं पच रहा

    CM Yogi Varanasi Statement: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने विपक्षी दलों, खासतौर पर कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि काशी में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्य कांग्रेस को पसंद नहीं आ रहे हैं, इसलिए वह लगातार भ्रामक और झूठे प्रचार के जरिए देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।

    सीएम योगी ने यह बातें वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार मिलकर काशी को धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी आज विकास की एक नई गाथा लिख रही है। उन्होंने बताया कि वाराणसी में अब तक 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं। इन परियोजनाओं से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिला है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित हुए हैं।

    सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उदाहरण देते हुए कहा कि इसके निर्माण के समय कुछ लोगों ने खंडित प्रतिमाओं को दिखाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि उस समय भी कांग्रेस और उसके समर्थकों ने झूठा प्रचार किया, लेकिन आज सच्चाई सबके सामने है। कॉरिडोर बनने के बाद प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर रहे हैं, जबकि पहले यह संख्या केवल 10 से 15 हजार तक सीमित थी।

    मुख्यमंत्री ने मणिकर्णिका घाट पर चल रहे पुनर्निर्माण और विकास कार्यों को लेकर भी विपक्ष के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि घाट के विकास को लेकर अनर्गल बयानबाजी की जा रही है, जबकि काशी की जनता भली-भांति जानती है कि सरकार विकास और विरासत दोनों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी ऐतिहासिक या धार्मिक परंपरा से छेड़छाड़ नहीं की जा रही है।

    सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग भ्रामक जानकारी फैलाकर जनता को गुमराह करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दो टूक कहा कि सरकार अपने विकास एजेंडे से पीछे हटने वाली नहीं है।

    वहीं मुख्यमंत्री योगी के इन बयानों पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या ये बातें काशी के घाट पर जाकर काशीवासियों की आंखों में आंखें डालकर कही जा सकती हैं। उन्होंने इसे सवाल नहीं, बल्कि चुनौती बताया।

    कुल मिलाकर, वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच सियासी टकराव तेज हो गया है। जहां सरकार इसे विकास और विरासत का संतुलन बता रही है, वहीं विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा उत्तर प्रदेश की राजनीति में और गर्माने के संकेत दे रहा है।

  • बांदा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बड़े बयान, हिंदुत्व, शिक्षा और जनसंख्या पर खुलकर बोले

    बांदा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बड़े बयान, हिंदुत्व, शिक्षा और जनसंख्या पर खुलकर बोले

    रिपोर्ट-मोहित पाल हनुमत कथा करने बांदा पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने धार्मिक, सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर कई बड़े और चर्चित बयान दिए। उनके बयानों को लेकर कथा स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं के साथ-साथ सियासी और सामाजिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है।

    हरिद्वार की हर की पौड़ी में मुसलमानों की एंट्री बैन की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनके अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल की अपनी मर्यादा होती है। उन्होंने कहा कि जब हिंदू काबा नहीं जाते, तो फिर उन लोगों को हिंदू धार्मिक स्थलों पर जाने की आवश्यकता क्यों है, जिन्हें हिंदुत्व से परहेज है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई मुसलमान श्रद्धा के साथ उनकी कथा में आता है तो उसका स्वागत है, लेकिन यदि आपत्ति है तो घर पर रहकर टीवी के माध्यम से प्रवचन सुनना भी एक विकल्प है।

    अपने चर्चित “वेद नहीं पढ़ोगे तो नावेद और जावेद बनोगे” वाले बयान पर सफाई देते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह बयान विशेष रूप से सनातन समाज के लिए था। उनका कहना था कि उनका उद्देश्य हिंदू समाज के लोगों को वेद पढ़ने और पढ़ाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को इस बयान से आपत्ति है, तो इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

    गुरुकुलम शिक्षा पद्धति को लेकर उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रांताओं ने सबसे पहले भारत की शिक्षा व्यवस्था पर हमला किया। उनका कहना था कि पहले बच्चों को ‘ग से गणेश’ पढ़ाया जाता था, जिसे सांप्रदायिक कहा गया और अब ‘ग से गधा’ पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि गुरुकुलम पद्धति का विरोध करने वालों ने ही देश को नुकसान पहुंचाया है।

    जनसंख्या के मुद्दे पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू समाज से अपनी जनसंख्या बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि जल, जंगल, जमीन और परिवार को सुरक्षित रखना है तो हिंदुओं को अपनी संख्या बढ़ानी होगी।इस दौरान उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के बागेश्वर धाम में 2027 तक कैंसर अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बागेश्वर धाम आएंगे।

  • अमेठी महोत्सव की प्रदर्शनी पर विवाद, विदेशी उत्पाद बिकने के आरोप

    अमेठी महोत्सव की प्रदर्शनी पर विवाद, विदेशी उत्पाद बिकने के आरोप

    संवाददाता नितेश तिवारी अमेठी शहर के रामलीला मैदान में आयोजित “अमेठी महोत्सव 2025–26” के अंतर्गत लगी प्रदर्शनी को लेकर विवाद सामने आया है। प्रदर्शनी के बाहर इसे हैंडलूम, क्राफ्ट, हस्तशिल्प और खादी उत्पादों का एक्सपो बताया गया है, लेकिन कुछ संगठनों ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शनी में बिक रहे कई उत्पाद भारतीय न होकर बांग्लादेश और चीन मूल के हैं।

    विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को उठाते हुए प्रदर्शनी का विरोध किया। उनका कहना है कि यदि खादी और हस्तशिल्प के नाम पर विदेशी उत्पाद बेचे जा रहे हैं, तो यह मेड इन इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी सरकारी पहलों की भावना के विपरीत है।

    कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस तरह की बिक्री से उपभोक्ताओं को भ्रमित किया जा रहा है और स्थानीय कारीगरों, बुनकरों और व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उनका कहना है कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस तरह के आयोजनों में पारदर्शिता बेहद जरूरी है।

    संगठनों ने मांग की है कि प्रदर्शनी में लगाए गए सभी स्टॉलों पर बिकने वाले सामान की Country of Origin स्पष्ट रूप से दर्शाई जाए। इसके साथ ही आयोजकों से यह भी आग्रह किया गया है कि वे संबंधित अनुमति और आयात से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक करें, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।

    विरोध के दौरान यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार देशवासियों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने और स्थानीय उद्योगों को समर्थन देने की अपील की जाती रही है। ऐसे में यदि इन आयोजनों में आयातित वस्तुएं बेची जाती हैं, तो यह जनभावनाओं के विपरीत माना जाएगा।

    फिलहाल इस पूरे अमेठी महोत्सव प्रदर्शनी विवाद पर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, प्रदर्शनी के आयोजकों ने भी अभी तक आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया सार्वजनिक नहीं की है।स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और यदि नियमों का उल्लंघन पाया जाता है, तो तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो।

  • कानपुर देहात के अकबरपुर में अनोखा खिचड़ी भोज, पैर छूकर खिला रहे ‘रवि उर्फ ज्ञानी’

    कानपुर देहात के अकबरपुर में अनोखा खिचड़ी भोज, पैर छूकर खिला रहे ‘रवि उर्फ ज्ञानी’

    कानपुर देहात (अकबरपुर):मकर संक्रांति के मौके पर जहां प्रदेशभर में खिचड़ी भोज के आयोजन हो रहे हैं, वहीं कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र में एक अलग ही अंदाज का खिचड़ी भोज लोगों का ध्यान खींच रहा है। यहां खिचड़ी भोज कराने वाले रवि उर्फ ज्ञानी न सिर्फ लोगों को भोजन करा रहे हैं, बल्कि राहगीरों के पैर छूकर उन्हें आदरपूर्वक खिचड़ी परोस रहे हैं

    इस अनोखे दृश्य को देखकर राह चलते लोग भी रुकने को मजबूर हो रहे हैं। जो भी इस आयोजन को देख रहा है, वह कुछ पल ठहरकर खिचड़ी का स्वाद ले रहा है और इस अनूठी पहल की सराहना कर रहा है।

    सेवा भाव से किया गया आयोजन

    रवि उर्फ ज्ञानी का कहना है कि यह कार्यक्रम सेवा और सम्मान की भावना से किया जा रहा है। उनका उद्देश्य केवल भोजन कराना नहीं, बल्कि समाज में आपसी सम्मान और विनम्रता का संदेश देना है। पैर छूकर खिचड़ी खिलाने का यह तरीका लोगों को भावनात्मक रूप से भी जोड़ रहा है।

    राहगीरों में दिखा उत्साह

    खिचड़ी भोज स्थल पर सुबह से ही लोगों की आवाजाही बनी रही। खास बात यह रही कि बिना किसी प्रचार के भी बड़ी संख्या में राहगीर और स्थानीय लोग यहां पहुंचते रहे। लोगों ने कहा कि उन्होंने ऐसा खिचड़ी भोज पहले कभी नहीं देखा।

  • यादव समाज पर विवादित बयान: कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने मांगी माफी

    यादव समाज पर विवादित बयान: कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने मांगी माफी

    कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। यादव समाज पर दिए गए उनके बयान के बाद मथुरा समेत कई इलाकों में नाराजगी देखने को मिली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कथावाचक यह कहते नजर आए कि यादव भगवान के वंशज नहीं हैं। इस बयान को लेकर यादव समाज के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई और विरोध दर्ज कराया।

    विवाद बढ़ने के बाद कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वायरल हो रहा वीडियो हालिया नहीं है, बल्कि करीब चार साल पुराना है। उनका कहना है कि वीडियो को वर्तमान समय से जोड़कर फैलाया जा रहा है, जिससे समाज में गलतफहमी और तनाव पैदा हो रहा है।

    इंद्रेश उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि उनका किसी भी समाज, वर्ग या समुदाय की भावनाओं को आहत करने का कोई उद्देश्य नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर उनके किसी कथन से यादव समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वह इसके लिए खेद प्रकट करते हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

    वायरल वीडियो सामने आने के बाद मथुरा में यादव समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिला। कई संगठनों ने बयान की निंदा करते हुए कथावाचक से माफी की मांग की थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस मुद्दे को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

    धार्मिक और सामाजिक विषयों पर दिए गए बयानों को लेकर पहले भी कई बार विवाद सामने आते रहे हैं। इस मामले में भी लोगों का कहना है कि सार्वजनिक मंच से बोलते समय वक्ताओं को शब्दों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए, ताकि किसी समाज या समुदाय की भावनाएं आहत न हों।

    फिलहाल, इंद्रेश उपाध्याय की माफी के बाद मामला शांत होने की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। हालांकि, इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर पुराने वीडियो वायरल होने से किस तरह नए विवाद खड़े हो जाते हैं। प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

  • अमेठी में बांग्लादेश विरोध: VHP-बजरंग दल का प्रदर्शन, PM का पुतला दहन

    अमेठी में बांग्लादेश विरोध: VHP-बजरंग दल का प्रदर्शन, PM का पुतला दहन

    अमेठी में बांग्लादेश विरोध प्रदर्शन को लेकर शनिवार को माहौल गरमा गया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कस्बे में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर नारेबाजी की और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया।प्रदर्शन की शुरुआत सब्जी मंडी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर से हुई, जहां बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्र हुए। जुलूस के दौरान “भारत माता की जय”, “जय श्रीराम” और “बांग्लादेश मुर्दाबाद” के नारों से पूरा कस्बा गूंज उठा। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रहे कथित अत्याचारों पर गहरा आक्रोश जताया।

    जुलूस कस्बे के प्रमुख मार्गों से होता हुआ आगे बढ़ा, जहां आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के पुतले को पहले चप्पलों से पीटा और बाद में आग लगाकर पुतला दहन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की निंदा की और दोषियों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई की मांग की।

    प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद की जिला अध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है, जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    सरिता सिंह ने भारत सरकार और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से इस पूरे मामले का संज्ञान लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पीड़ित हिंदुओं के समर्थन में हर स्तर पर आवाज उठाते रहेंगे।

    प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस की सतर्कता के चलते स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

  • फर्रुखाबाद में आधी रात क्रिसमस का जश्न, मसीह समाज ने मनाया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव

    फर्रुखाबाद में आधी रात क्रिसमस का जश्न, मसीह समाज ने मनाया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव

    फर्रुखाबाद में क्रिसमस का जश्न इस वर्ष भी पूरे श्रद्धा, उल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। बुधवार आधी रात जैसे ही घड़ी की सुइयों ने 12 बजने का संकेत दिया, सीएनआई बढ़पुर चर्च समेत पूरा मसीह समाज प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की खुशियों में डूब गया। “मैरी क्रिसमस” की गूंज, रंग-बिरंगी रोशनियां और आपसी शुभकामनाओं से पूरा माहौल भक्तिमय और उत्सवपूर्ण नजर आया।

    रात करीब 11 बजे से ही सीएनआई बढ़पुर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी थी। पादरी मनोज कुमार ने पवित्र बाइबिल से प्रभु यीशु मसीह के संदेशों का पाठ करते हुए कहा कि क्रिसमस केवल उत्सव नहीं, बल्कि प्रेम, त्याग और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने समाज में आपसी भाईचारे, सद्भाव और शांति बनाए रखने का आह्वान किया।

    प्रार्थना सभा के दौरान देश-दुनिया में शांति, समाज से भ्रष्टाचार के अंत और मानवता की मजबूती के लिए विशेष दुआएं की गईं। चर्च परिसर में मौजूद श्रद्धालु भावुक नजर आए और पूरे वातावरण में आध्यात्मिक शांति का अनुभव हुआ। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के चेहरों पर क्रिसमस की खास खुशी साफ झलक रही थी।

    चर्च परिसर को रंगीन झालरों, आकर्षक लाइटों और सजावटी प्रतीकों से भव्य रूप से सजाया गया था। इस दौरान सांता क्लॉज बच्चों को टॉफी और चॉकलेट बांटते नजर आए, जिससे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोग एक-दूसरे को गले लगाकर प्रभु यीशु के प्रेम और करुणा का संदेश साझा करते रहे।

    रात 12 बजते ही सामूहिक रूप से क्रिसमस केक काटा गया और मसीही गीतों की मधुर धुनों के बीच प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का उत्सव मनाया गया। पूरा चर्च परिसर किसी उत्सव नगरी में तब्दील हो गया।

    क्रिसमस को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा। सुरक्षा के मद्देनजर चर्च परिसर और आसपास पुलिस बल तैनात रहा, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

  • सीरप कांड में सपा नेताओं की मिलीभगत का आरोप, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बड़ा बयान

    सीरप कांड में सपा नेताओं की मिलीभगत का आरोप, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बड़ा बयान

    उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित सीरप मामले में सपा नेताओं की मिलीभगत को लेकर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। राज्य के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस पूरे प्रकरण में सपा नेताओं का सीधा कनेक्शन सामने आ रहा है। मंत्री ने दावा किया कि आरोपियों की तस्वीरें समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मौजूद हैं, जिससे मिलीभगत स्पष्ट होती है।

    दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह मामला केवल अपराध तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे राजनीतिक संरक्षण की भी आशंका है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों पर नकली या संदिग्ध सीरप से जुड़े आरोप हैं, उनके संबंध सपा के प्रभावशाली नेताओं से रहे हैं। मंत्री के अनुसार, तस्वीरें और सार्वजनिक मंचों पर मौजूदगी इस बात का प्रमाण हैं कि आरोपी अकेले नहीं थे।

    परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि वर्तमान योगी सरकार इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शने के मूड में नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रही हैं और चाहे कोई भी कितना ही बड़ा नेता क्यों न हो, कानून से ऊपर नहीं है।

    सीरप मामले में सपा नेताओं की मिलीभगत के आरोपों के बाद समाजवादी पार्टी की ओर से भी पलटवार देखने को मिला है। सपा नेताओं ने इन आरोपों को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है और कहा है कि सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दे रही है।

    इस पूरे विवाद के बीच मामला अब पूरी तरह राजनीतिक रंग ले चुका है। जहां भाजपा इसे पिछली सरकारों के दौरान पनपे भ्रष्टाचार का उदाहरण बता रही है, वहीं सपा इसे भाजपा की विफलताओं से ध्यान हटाने की रणनीति करार दे रही है।

    फिलहाल सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि जांच प्रक्रिया जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आने वाले दिनों में जांच की दिशा क्या मोड़ लेती है, इस पर प्रदेश की राजनीति की नजरें टिकी हुई हैं।

  • छिबरामऊ में धूमधाम से मना यूपी उद्योग व्यापार मंडल का 52वां स्थापना दिवस

    छिबरामऊ में धूमधाम से मना यूपी उद्योग व्यापार मंडल का 52वां स्थापना दिवस

    संवाददाता जय गुप्ता छिबरामऊ, कन्नौज में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का स्थापना दिवस धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। विशुनगढ़ रोड स्थित लिटिल स्टार मैरिज लॉन में आयोजित इस समारोह में संगठन के 52 वर्षों के गौरवशाली इतिहास, संघर्ष और उपलब्धियों को याद किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी, पदाधिकारी और संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहे।

    इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष मनोज दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का 52 वर्षों का सफर संघर्ष, विश्वास और व्यापारियों के स्वाभिमान की कहानी है। उन्होंने कहा कि संगठन ने हर दौर में व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए मजबूती से आवाज उठाई है।

    वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं खाटू श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने कहा कि यह संगठन केवल एक संस्था नहीं, बल्कि एक आंदोलन और एक परिवार है, जिस पर प्रदेश के लाखों व्यापारियों का अटूट विश्वास है। उन्होंने संगठन की एकजुटता और मजबूती पर जोर दिया।

    नगर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता लालू ने कहा कि अपनी स्थापना से लेकर अब तक संगठन ने अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन व्यापारियों के सम्मान और स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं किया। चाहे इंस्पेक्टर राज के खिलाफ संघर्ष हो, कर सुधारों की मांग हो या व्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठानी हो, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल हमेशा एक मजबूत ढाल बनकर खड़ा रहा है।

    किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने संगठन को प्रदेश का सबसे पुराना, सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली व्यापारी संगठन बताया। उन्होंने कहा कि इसकी जड़ें प्रदेश के हर जिले, तहसील और कस्बे तक फैली हुई हैं, जिससे यह व्यापारियों की आवाज को मजबूती प्रदान करता है।

    कार्यक्रम के दौरान विधिक बाट-माप विज्ञान विभाग और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्यप्रणाली और समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखीं और उनके समाधान की मांग की।

    इस अवसर पर बृजेश गुप्ता, वेद प्रकाश राठौर, सत्यनारायण वर्मा, आनंद गुप्ता, नरेश गुप्ता गोल्डी, प्रभाकर गुप्ता, अनिल यादव, अमित भारतीय, अनुपम वर्मा, प्रियांशु गुप्ता, रामू गुप्ता, दीपक किराना, इमरान खान सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

  • फर्रुखाबाद में बंबे की सफाई न होने से फसल जलमग्न, किसान परेशान

    फर्रुखाबाद में बंबे की सफाई न होने से फसल जलमग्न, किसान परेशान

    फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां फर्रुखाबाद बंबा सफाई न होने के कारण नहर का पानी खेतों और सड़क पर भर गया। यह घटना मेहंदिया बाली के पास स्थित पट्टियां जौरा गांव की है, जहां सिंचाई के लिए नहर में छोड़ा गया पानी बंबे में पहुंचते ही उफान पर आ गया।ग्रामीणों का आरोप है कि बंबे की सफाई के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई गई। न तो समय से गाद निकाली गई और न ही पानी निकासी की उचित व्यवस्था की गई। जैसे ही नहर में पानी छोड़ा गया, बंबे में जमा गंदगी और मिट्टी के कारण पानी आगे नहीं बढ़ सका और उफनकर सड़क व आसपास के खेतों में भर गया।

    इससे किसानों की खड़ी फसलें जलमग्न हो गईं। खेतों में पानी भर जाने से आलू, गेहूं और अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कई किसानों का कहना है कि उनकी महीनों की मेहनत कुछ ही घंटों में बर्बाद हो गई। आलू की फसल सड़ने की आशंका बढ़ गई है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ सकता है।

    ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी बंबे की सफाई की शिकायत की गई थी, लेकिन जिम्मेदार विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। फर्रुखाबाद बंबा सफाई को लेकर की गई लापरवाही अब किसानों पर भारी पड़ गई है। सड़क पर पानी भरने से आवागमन भी बाधित हो गया, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    घटना के बाद किसानों में आक्रोश है और वे प्रशासन से मुआवजे व दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते बंबे की सही ढंग से सफाई कर दी जाती, तो यह स्थिति पैदा ही नहीं होती। फिलहाल किसान अपनी फसल बचाने के प्रयास में जुटे हैं, लेकिन नुकसान की भरपाई आसान नहीं दिख रही।