Nation Now Samachar

Tag: UPCrime

  • यूपी के कानपुर में शर्मनाक वारदात, अंधविश्वास की आड़ में गैंगरेप

    यूपी के कानपुर में शर्मनाक वारदात, अंधविश्वास की आड़ में गैंगरेप

    उत्तर प्रदेश के कानपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवती के मौसा ने ही विश्वासघात करते हुए उसे तांत्रिक के पास ले जाकर दरिंदगी का शिकार बनाया। आरोप है कि मौसा और तांत्रिक ने मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया।

    पीड़िता के अनुसार, मौसा ने उसे किसी समस्या के समाधान और तांत्रिक क्रिया के बहाने वहां ले गया। अंधविश्वास का फायदा उठाकर पहले उसे डराया गया और फिर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के बाद पीड़िता किसी तरह वहां से बचकर निकली और परिजनों को आपबीती बताई।

    मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    इस घटना ने एक बार फिर समाज में फैले अंधविश्वास, तंत्र-मंत्र और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

  • मेरठ: महिला की हत्या और बेटी के किडनैप मामले में परिवार ने अंतिम संस्कार से किया इंकार, सरधना में तनाव

    मेरठ: महिला की हत्या और बेटी के किडनैप मामले में परिवार ने अंतिम संस्कार से किया इंकार, सरधना में तनाव

    मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में महिला की हत्या और उसकी बेटी के कथित अपहरण के मामले ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी और बेटी की बरामदगी की मांग को लेकर महिला का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है।

    परिवार का विरोध, न्याय की मांग

    परिवार का कहना है कि जब तक हत्या के दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती और किडनैप की गई बेटी को सुरक्षित बरामद नहीं किया जाता, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। गांव में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए हैं और माहौल बेहद संवेदनशील बना हुआ है।

    सपा विधायक अतुल प्रधान को गांव जाने से रोका गया

    घटना की जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान कपसाड़ गांव पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान विधायक अतुल प्रधान और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई।पुलिस द्वारा रोके जाने से नाराज सपा विधायक अपने समर्थकों के साथ पुलिस बैरिकेड के सामने धरने पर बैठ गए। विधायक अतुल प्रधान ने प्रशासन पर पीड़ित परिवार को न्याय न दिलाने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार जनता की आवाज दबाने का काम कर रही है।

    क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात

    स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है।

    डीएम और एसएसपी मौके पर मौजूद

    तनावपूर्ण हालात को देखते हुए जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) स्वयं मौके पर पहुंचे हैं। दोनों अधिकारी पीड़ित परिवार से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं और मामले में त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिला रहे हैं।

    प्रशासन की ओर से कहा गया है कि हत्या और किडनैप दोनों मामलों की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

  • प्रयागराज में ज्वेलर्स शॉप से 14 लाख की चोरी, दो महिला शातिर CCTV में कैद

    प्रयागराज में ज्वेलर्स शॉप से 14 लाख की चोरी, दो महिला शातिर CCTV में कैद

    प्रयागराज |प्रयागराज शहर में ज्वेलर्स व्यापारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करने वाली एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। शहर के एक नामी ज्वेलर्स स्टोर में दो महिलाओं ने शातिर तरीके से करीब 14 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

    कैसे हुई चोरी?

    जानकारी के मुताबिक, दोनों महिलाएं ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुईं।उन्होंने पहले सेल्समैन को बातचीत में उलझाया गहने दिखाने के बहाने काउंटर पर ध्यान भटकाया मौका मिलते ही कीमती जेवरात चोरी कर फरार हो गईं पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है।

    CCTV फुटेज बना अहम सबूत

    सीसीटीवी फुटेज में दोनों महिलाएं बेहद आत्मविश्वास के साथ चोरी को अंजाम देती दिख रही हैं। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर उनकी पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    पुलिस जांच में जुटी

    घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।दुकान मालिक की तहरीर पर मामला दर्ज CCTV के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज आसपास के इलाकों में छानबीन जारी पुलिस को आशंका है कि दोनों महिलाएं किसी संगठित गिरोह से जुड़ी हो सकती हैं, जो पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

  • वाराणसी कफ सिरप मामले में आरोपी शुभम जायसवाल की 38 करोड़ की संपत्ति हो सकती है जब्त

    वाराणसी कफ सिरप मामले में आरोपी शुभम जायसवाल की 38 करोड़ की संपत्ति हो सकती है जब्त

    वाराणसी के बहुचर्चित कफ सिरप मामले में फरार आरोपी शुभम जायसवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कोर्ट के निर्देश पर शुभम जायसवाल की करीब 38 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। अदालत ने आरोपी को एक सप्ताह के भीतर अपनी चल-अचल संपत्तियों का पूरा विवरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

    एक हफ्ते में देना होगा संपत्ति का विवरण

    जानकारी के अनुसार, यदि शुभम जायसवाल तय समय सीमा में संपत्ति का विवरण देने में विफल रहता है, तो कोर्ट उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्ती का आदेश जारी कर सकता है। जांच एजेंसियों का मानना है कि आरोपी ने अवैध कफ सिरप कारोबार से भारी संपत्ति अर्जित की है।

    50 हजार रुपये का इनाम घोषित

    शुभम जायसवाल फिलहाल फरार चल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। यूपी पुलिस की कई टीमें लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक वह कानून की पकड़ से बाहर है।

    कफ सिरप कांड में अहम आरोपी

    गौरतलब है कि वाराणसी कफ सिरप मामला पूरे देश में सुर्खियों में रहा है। इस मामले में अवैध और नकली कफ सिरप के जरिए नशीले पदार्थों की सप्लाई का आरोप है। शुभम जायसवाल को इस नेटवर्क का अहम कड़ी माना जा रहा है।फिलहाल कोर्ट की सख्ती और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई के बाद यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। आने वाले दिनों में आरोपी की गिरफ्तारी और संपत्ति को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ सकता है।

  • Meerut Rape Case : बलात्कार पीड़िता को न्याय नहीं, मेडिकल थाना पुलिस पर लापरवाही के आरोप

    Meerut Rape Case : बलात्कार पीड़िता को न्याय नहीं, मेडिकल थाना पुलिस पर लापरवाही के आरोप

    Meerut Rape Case मेडिकल थाना क्षेत्र में एक युवती के यौन शोषण और बलात्कार के गंभीर आरोपों के मामले में कार्रवाई न होने को लेकर पीड़िता के परिजन भड़क गए हैं। परिवार का आरोप है कि पुलिस मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इसी विरोध में गुरुवार को परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे और धरना देकर न्याय की मांग की।

    परिजनों ने बताया कि युवती ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। परिवार का दावा है कि मेडिकल थाना पुलिस न केवल कार्रवाई में देरी कर रही बल्कि आरोपियों को संरक्षण भी मिल रहा है, जिससे पीड़िता और उसके परिवार में भय का माहौल बना हुआ है।

    एसएसपी कार्यालय परिसर में बैठकर परिजनों ने जोरदार विरोध जताया। उनका कहना है कि इतने गंभीर अपराध के बाद भी पुलिस की धीमी कार्रवाई समझ से परे है। परिजनों ने कहा कि जब तक मामले में गिरफ्तारी नहीं होती और निष्पक्ष जांच शुरू नहीं की जाती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। धरने पर बैठी पीड़िता की मां ने कहा कि “हमारी बेटी के साथ घोर अन्याय हुआ है, लेकिन पुलिस आरोपी पक्ष के दबाव में काम कर रही है। हम न्याय मिलने तक चुप नहीं बैठेंगे।”

    वहीं, एसएसपी दफ्तर में मौजूद अधिकारियों ने परिजनों की शिकायत सुनी और मामले की जांच के लिए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी।
    इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और संवेदनशील मामलों में पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि ऐसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई बेहद जरूरी है, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और समाज में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास बना रहे।

  • औरैया: खेत के विवाद में महिला पर फावड़े से हमला, नाक कटी , दो आरोपी गिरफ्तार

    औरैया: खेत के विवाद में महिला पर फावड़े से हमला, नाक कटी , दो आरोपी गिरफ्तार

    रिपोर्टर: अमित शर्मा, औरैया रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया जिले के लखनापुर गांव में खेत की मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक महिला पर फावड़े से हमला किया गया। इस हमले में महिला की नाक कट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पुलिस ने घटना के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।यह घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही हैं। शिवप्रसाद दोहरे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी भाभीअमरवती देवी अपने खेत पर गेहूं बोने गई थीं।

    वहां उन्होंने रामौतार (पुत्र मुंशीलाल), राजीव कुमार और संजीव (पुत्रगण गजराज सिंह) को खेत की मेड़ काटते देखा। जब अमरवती देवी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और जातिसूचक गालियां दीं।

    आरोप है कि इसी दौरान राजीव कुमार ने अमरवती देवी पर फावड़े से हमला कर उनकी नाक काट दी। हमले के बाद अमरवती देवी मौके पर ही बेहोश होकर गिर गईं।

    इसी बीच, शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा होने लगे, जिन्हें देखकर आरोपी भागने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राजीव कुमार तथा संजीव कुमार को पकड़ लिया।गंभीर रूप से घायल अमरवती देवी को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • “औरैया में पति ने पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश – शराब पीने से मना करने पर किया जानलेवा हमला”

    “औरैया में पति ने पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश – शराब पीने से मना करने पर किया जानलेवा हमला”

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया -उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर गांव में एक महिला को उसके पति ने पेट्रोल डालकर जला दिया।पीड़िता रुक्मिणी देवी को एंबुलेंस से सीएचसी अजीतमल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

    रुक्मिणी देवी ने अस्पताल में पुलिस को बताया कि उनके पति प्रदीप ट्रक चालक हैं रविवार शाम को वह घर आए और शराब पीने लगे। रुक्मणी ने उन्हें शराब पीने से मना किया इस पर प्रदीप ने गुस्से में बोतल में रखा पेट्रोल उन पर डाल दिया इस दौरान रुक्मणी के कपड़ों में आग लग गई।

    पीड़िता की चीख पुकार सुनकर घर वाले और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह आंख पर काबू पाया घटना के समय रुक्मणी के तीन बच्चे घर में मौजूद थे। पल्लवी 5 वर्ष, अंकित 3 वर्ष और पिंकी 1 वर्ष की है

    अजीतमल कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुदकमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

  • ग्रेटर नोएडा दहेज हत्याकांड -ब्यूटी पार्लर और इंस्टा रील्स को लेकर हुआ था झगड़ा, निक्की मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा

    ग्रेटर नोएडा दहेज हत्याकांड -ब्यूटी पार्लर और इंस्टा रील्स को लेकर हुआ था झगड़ा, निक्की मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा

    ग्रेटर नोएडा- यूपी के ग्रेटर नोएडा में निक्की की दहेज के लिए हत्या के मामले ने हर किसी को झकझोर दिया है। इस खौफनाक वारदात के बाद पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। निक्की के पति विपिन भाटी 14 दिन के लिए जेल भेजा जा चुका है और उसी मां दयावती को गिरफ्तार कर लिया है। निक्की का ससुर सत्यवीर और जेठ रोहित भाटी अब तक फरार है। पुलिस की 8 टीमें दोनों की तलाश में दिल्ली-NCR में दबिश दे रही हैं।

    विपिन को नहीं है पछतावा ग्रेटर नोएडा दहेज हत्याकांड

    पत्नी को जिंदा जलाने वाला जल्लाद अस्पताल पहुंच गया है लेकिन उसके चेहरे पर पछतावे की एक शिकन तक नहीं है, अभी भी वो अपना गुनाह नहीं कबूल रहा है। पुलिस ने रविवार को आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि निक्की भाटी का इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने और अपने ब्यूटी पार्लर को फिर से खोलने की मांग को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने यह भी कहा कि उसे इस घटना का “कोई पछतावा” नहीं है, जिसके कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई।

    14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी पति विपिन  ग्रेटर नोएडा दहेज हत्याकांड

    निक्की की बहन की शिकायत पर पुलिस ने 23 अगस्त को पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को पुलिस आरोपी पति विपिन को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जा रही थी। इसी दौरान आरोपी दरोगा की पिस्टल लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके आरोपी को सिरसा चौराहे के पास पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। नोएडा कोर्ट ने आरोपी विपिन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले में निक्की का बेटा सबसे अहम गवाह है। वो बार-बार अपने पिता की हैवानियत को बता रहा है।

    महिला आयोग ने पुलिस से 3 दिन में मांगी रिपोर्ट ग्रेटर नोएडा दहेज हत्याकांड

    वहीं, आपको बता दें कि निक्की हत्याकांड पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को लेटर भेजकर सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और तीन दिनों के अंदर मामले की विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही पीड़िता के परिजनों और गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा है। यूपी महिला आयोग भी इस मामले पर गंभीर है। वहीं बेटी को न्याय दिलाने के लिए आज निक्की के परिजन प्रदर्शन करने जा रहे हैं।

    निक्की और विपिन की 2016 में हुई थी शादी ग्रेटर नोएडा दहेज हत्याकांड

    निक्की ने 2016 में विपिन भाटी से शादी की थी और कासना स्थित अपने पैतृक घर में रहती थी। उसकी बहन कंचन की शादी भी विपिन के भाई रोहित से हुई है। कंचन की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के अनुसार, गुरुवार की शाम निक्की पर उसके पति और सास दया ने हमला किया था। जब कंचन ने बीच-बचाव किया, तो उसकी भी पिटाई की गई। विपिन ने कथित तौर पर निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग लगा दी।

  • Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

    Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

    धर्मेंद्र सोनी संवाददाता, सुलतानपुर (SultanpurNews)। दोस्तपुर थाना के बेथरा नहर के पास पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है। गिरफ्तार आरोपित पर क्षेत्र की एक युवती की हत्या कर शव को अंबेडकरनगर में रेलवे स्टेशन के पास फुट ओवरब्रिज की सीढ़ी से लटकाने का आरोप है। इस मामले में मंगलवार की शाम दोस्तपुर थाने में केस दर्ज किया गया था।

    बीते दिनों अंबेडकरनगर में अकबरपुर कोतवाली के मिरानपुर के पास युवती का शव लटका मिला था। पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की। Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार

    शव के पास रखे बैग की तलाशी ली, जिसमें मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतका की पहचान सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना के एक गांव की युवती के रूप में हुई। इस मामले में मंगलवार को दोस्तपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने पड़ताल शुरू की। Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार

    अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात्रि अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त दोस्तपुर ब्लॉक चौराहे से कादीपुर की ओर जा रहा था। बीच में पड़ने वाले बेथरा नहर पर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गयी तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार

    पुलिस टीम द्वारा जवाब में फायर किया गया, जिससे अभियुक्त नारा मधईपुर निवासी शमीम के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे चिकित्सालय भेजा गया है।

  • यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म, 14 सेकंड का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा

    यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म, 14 सेकंड का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा

    बलरामपुर -उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली घटना सामने आई है, 21 साल की दिव्यांग लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है। रेप से पहले का वीडियो आया है, जिसमें लड़की आरोपियों से बचने के लिए सड़क पर भागती दिख रही है। पीछे 5-6 बाइक आती हुई दिख रही हैं। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    लड़की ने ऑरेंज कलर का सूट पहन रखा है। पूरा घटनाक्रम एसपी आवास पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। मामला सोमवार देर शाम देहात कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़ित बहादुरापुर पुलिस चौकी से महज 20 मीटर दूर खेत में रोते हुए मिली। घटनास्थल से डीएम-एसपी आवास महज एक किमी की दूरी पर है। अफसरों के आवास गोंडा रोड पर हैं।यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    https://x.com/nnstvlive/status/1955543208487948405

    पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। परिजन ने गैंगरेप का आरोप लगाया है। मेडिकल करने वाले डॉक्टरों ने भी रेप की पुष्टि की है। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    पीड़ित देहात कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली है। परिजनों के अनुसार, लड़की सुन और बोल नहीं पाती है। सोमवार की सुबह अपने मामा के घर पर गई हुई थी। मामा का घर लड़की के घर से 1 किलोमीटर दूर है। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    शाम को करीब 7 बजे वो मामा के घर से अपने घर जाने के लिए निकली। लेकिन काफी देर तक वह घर नहीं पहुंची। इस पर परिजनों को चिंता हुई। मामा को फोन किया तो पता चला कि लड़की काफी देर पहले वहां से निकल चुकी है। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    जिस जगह वारदात, वहां डीएम-एसपी जैसे बड़े अधिकारियों के आवास लड़की की काफी खोजबीन की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर पुलिस को उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी गई। सोमवार की देर शाम करीब साढ़े 8 बजे युवती बहादुरापुर पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर की दूरी पर एक खेत में मिली। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे।यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। युवती की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    परिजनों ने मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है, जिस जगह से घटना हुई वहां पर डीएम, एसपी, जज जैसे बड़े अधिकारियों के मकान हैं। पुलिसकर्मियों की 24 घंटे ड्यूटी रहती है। क्या किसी ने भी युवती को भागते हुए नहीं देखा। जांच में बहादुरापुर पुलिस चौक के CCTV भी खराब मिले हैं। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म