Nation Now Samachar

Tag: UPNews

  • कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत -कारोबारी महिला से 50 लाख रंगदारी, होटल कब्जाने की कोशिश

    कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत -कारोबारी महिला से 50 लाख रंगदारी, होटल कब्जाने की कोशिश

    कानपुर- उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में बहुचर्चित अखिलेश दुबे गैंग की काली करतूत का खुलासा हुआ है। साकेत नगर की एक महिला कारोबारी ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को तहरीर देकर बताया कि इस गैंग ने साल 2009 से 2011 के बीच उनसे करीब 50 लाख रुपये की रंगदारी वसूली। कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत

    महिला कारोबारी के मुताबिक, उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर बारादेवी क्षेत्र में होटल का कारोबार शुरू किया था। तभी गैंग के सरगना अखिलेश दुबे ने उनसे हर महीने दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की। डर के चलते उन्होंने शुरू में रकम दी, लेकिन आर्थिक स्थिति बिगड़ने पर भुगतान रोक दिया। इसके बाद गैंग ने होटल कब्जाने का प्रयास किया। कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत

    पहले प्रेम जाल और फिर फिजिकल रिलेशन, वीडियो और कारोबार कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत

    पीड़िता का आरोप है कि गैंग के लोगों ने होटल में घुसकर मारपीट और लूटपाट की। विरोध करने पर उनके गहने तक छीन लिए। इतना ही नहीं, बदनाम करने के लिए उनके नाम से अश्लील किताबें छपवाकर लोगों में बांट दी गईं।महिला ने बताया कि गैंग ने उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश की और यहां तक कि उनकी शादी के दिन कोर्ट पेशी का नोटिस भिजवाया गया। उत्पीड़न और धमकियों से परेशान होकर उन्हें साल 2013 में अपना होटल बेचना पड़ा।

    अब जबकि हाल ही में “ऑपरेशन महाकाल” के तहत आरोपी अखिलेश दुबे की गिरफ्तारी हुई, पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच एसआईटी को सौंपी है। कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत

  • सत्ता का संघर्ष और गांव की साजिश, बरेली के फरीदपुर में प्रधान पति पर हमला

    सत्ता का संघर्ष और गांव की साजिश, बरेली के फरीदपुर में प्रधान पति पर हमला

    संवाददाता – प्रमोद शर्मा, बरेली बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम जेड से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने ग्रामीण राजनीति की असलियत को उजागर कर दिया है। ग्राम प्रधान का परिवार जहां विकास और कल्याण का प्रतीक होना चाहिए, वहीं अब राजनीतिक दुश्मनी और साजिश का शिकार बन रहा है।

    प्रधान पति पर हमला,सत्ता का संघर्ष और गांव की साजिश

    पीड़ित कल्लू शाह, जो ग्राम प्रधान की पत्नी के स्वामी हैं, 19 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे अपने मछली के तालाब की देखरेख करने निकले थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि उन लोगों ने न केवल गालियां दीं, बल्कि “प्रधान पद से बेदखली” की धमकी और शारीरिक हमला करने की भी कोशिश की। हालांकि गांववालों के हस्तक्षेप से उनकी जान बच गई।

    अवैध कब्जे और चोरी का खेल,सत्ता का संघर्ष और गांव की साजिश

    यह विवाद किसी व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा नहीं माना जा रहा, बल्कि इसके पीछे लंबे समय से चल रहे अवैध कब्जों और चोरी का खेल छिपा है।

    • मस्जिद व मजार के दान पात्र को बार-बार तोड़ा गया।
    • चढ़ावे की रकम गायब की जाती रही।
    • यहां तक कि जनरेटर का अल्टीनेटर तक चोरी कर बेचा गया।
    • धार्मिक स्थलों की आड़ में निजी होटल और नाश्ते के खोखे खुले।

    जब भी इन गतिविधियों का विरोध हुआ, तो प्रतिरोध करने वालों को धमकी और मारपीट के जरिए चुप कराने की कोशिश की गई। यह मामला केवल प्रधान पति पर हुए हमले का नहीं है, बल्कि इसने गांव के लोकतांत्रिक ढांचे पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। यदि प्रतिनिधि परिवार ही सुरक्षित नहीं है, तो आमजन की सुरक्षा की गारंटी कैसे दी जा सकती है?

    पुलिस में तहरीर ,सत्ता का संघर्ष और गांव की साजिश

    पीड़ित कल्लू शाह ने फरीदपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

    Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

    धर्मेंद्र सोनी संवाददाता, सुलतानपुर (SultanpurNews)। दोस्तपुर थाना के बेथरा नहर के पास पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है। गिरफ्तार आरोपित पर क्षेत्र की एक युवती की हत्या कर शव को अंबेडकरनगर में रेलवे स्टेशन के पास फुट ओवरब्रिज की सीढ़ी से लटकाने का आरोप है। इस मामले में मंगलवार की शाम दोस्तपुर थाने में केस दर्ज किया गया था।

    बीते दिनों अंबेडकरनगर में अकबरपुर कोतवाली के मिरानपुर के पास युवती का शव लटका मिला था। पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की। Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार

    शव के पास रखे बैग की तलाशी ली, जिसमें मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतका की पहचान सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना के एक गांव की युवती के रूप में हुई। इस मामले में मंगलवार को दोस्तपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने पड़ताल शुरू की। Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार

    अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात्रि अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त दोस्तपुर ब्लॉक चौराहे से कादीपुर की ओर जा रहा था। बीच में पड़ने वाले बेथरा नहर पर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गयी तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार

    पुलिस टीम द्वारा जवाब में फायर किया गया, जिससे अभियुक्त नारा मधईपुर निवासी शमीम के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे चिकित्सालय भेजा गया है।

  • गढ़मुक्तेश्वर:”सदरपुर की पाठशाला” द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित

    गढ़मुक्तेश्वर:”सदरपुर की पाठशाला” द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित

    गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में “सदरपुर की पाठशाला” के सौजन्य से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रविन्द्र सिंह तोमर ने किया।कार्यक्रम में दो ग्रुप (A और B) के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

    👉 ग्रुप A के विजेता:

    • प्रथम: प्रद्युम्न तोमर
    • द्वितीय: शगुन तोमर
    • तृतीय: प्रिंस तोमर

    👉 ग्रुप B के विजेता:

    • प्रथम: लक्ष्य तोमर
    • द्वितीय: मीरा तोमर
    • तृतीय: राधा तोमर

    इस मौके पर युवा नेता अवनीश चौहान बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें महाराणा प्रताप जी की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

    भाजपा नेता नगेंद्र सोम ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और कहा कि “शिक्षा ही जीवन को अंधकार से उजाले की ओर ले जाती है। रविन्द्र सिंह तोमर का यह मिशन सराहनीय है।”

    बताते चलें कि “सदरपुर की पाठशाला” मिशन के तहत कक्षा 5 से 12 तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है, जिसमें यूपीएससी स्तर की तैयारी तक बच्चों को दिशा और मार्गदर्शन दिया जाता है। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

    कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर मोमराज सिंह तोमर ने की। इस दौरान क्षेत्र के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे, जिनमें नगेंद्र सोम, ऋषिपाल सिंह तोमर (पूर्व प्रधान), मनोज प्रधान, अर्पण तोमर, रवि तोमर, सुनील तोमर, ठाकुर जयवीर सिंह सोम, सतपाल तोमर, शिवा तोमर, अनिल सोम, देवराज बाबू, नरेश प्रजापति (भाजपा नेता), राहुल तोमर, अशोक कुमार, सौरभ तोमर आदि शामिल रहे। गढ़मुक्तेश्वर: “सदरपुर की पाठशाला” में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

  • प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेपलिंग कोच सुनील चतुर्वेदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

    प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेपलिंग कोच सुनील चतुर्वेदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

    कानपुर। कानपुर: भारत के ग्रेपलिंग खेल के राष्ट्रीय कोच और निर्णायक सुनील चतुर्वेदी को उनके जन्मदिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं भेजीं। खास बात यह है कि सुनील का जन्म 15 अगस्त, यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन हुआ है। इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आधिकारिक ई-मेल द्वारा उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी गई। सुनील चतुर्वेदी खेल जगत में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। वे समय-समय पर रक्तदान जैसे सामाजिक अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेपलिंग कोच सुनील चतुर्वेदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

    उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें पूर्व में उत्तर प्रदेश मेधा सम्मान से सम्मानित किया गया था। यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन मोदी द्वारा प्रदान किया गया था। इसके अतिरिक्त, उन्हें राजभवन, लखनऊ में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा भी विशेष सम्मान से नवाजा जा चुका है। साथ ही सुनील को अंतराष्ट्रीय स्तर पर भूटान देश में भी सम्मानित किया जा चुका है. प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेपलिंग कोच सुनील चतुर्वेदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

    सुनील चतुर्वेदी अपनी इस प्रेरणादायक यात्रा का श्रेय लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध खेल संरक्षक रविकांत मिश्रा को देते हैं। उनका मानना है कि सही मार्गदर्शन और प्रेरणा से कोई भी व्यक्ति समाज व राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है।
    सुनील की कहानी न केवल खेलप्रेमियों के लिए, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए एक मिसाल है कि समर्पण, सेवा और संकल्प से कोई भी व्यक्ति असाधारण ऊंचाइयों को छू सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेपलिंग कोच सुनील चतुर्वेदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

  • पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई, दौड़ा-दौड़ा कर मारा

    पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई, दौड़ा-दौड़ा कर मारा

    रिपोर्टर:-संजय शुक्ला पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है। घटना थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव भैरो कलां की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, कथित भाजपा नेता अपने 20-25 समर्थकों के साथ गांव में दबंगई दिखाने पहुंचे थे। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट शुरू हो गई।इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने कथित भाजपा नेता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनके कपड़े भी फाड़ दिए। हालात बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह नेता को बचाकर थाने ले गई। पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई

    पुलिस की कार्रवाई पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    स्थानीय लोगों में चर्चा पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई

    यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि नेता गांव में दबंगई करने आए थे, जबकि समर्थक पक्ष इसे साजिश करार दे रहा है।

  • क्या भोजपुरी की मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा? ये वीडियो देख गलती मत करिए

    क्या भोजपुरी की मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा? ये वीडियो देख गलती मत करिए

    नेहा सिंह राठौर भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर और सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, जो अक्सर अपने बेबाक गानों और बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा

    वीडियो में क्या है? क्या भोजपुरी की मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा?

    वायरल वीडियो में एक महिला को महिला पुलिसकर्मियों द्वारा घसीटते और मारते हुए दिखाया गया है। कई सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह महिला भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर हैं।

    सच्चाई क्या है? (फैक्ट चेक)क्या भोजपुरी की मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा?

    • इस वीडियो की पड़ताल में सामने आया कि यह महिला नेहा सिंह राठौर नहीं हैं
    • वीडियो किसी अन्य घटना का है, जिसे गलत दावे के साथ जोड़ा जा रहा है।
    • नेहा सिंह राठौर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस घटना से किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया है।

    क्यों फैल रही है गलतफहमी? क्या भोजपुरी की मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौर को महिला पुलिस ने बुरी तरह पीटा?

    सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड और बिना जांच के शेयर की गई पोस्ट अक्सर गलतफहमी फैलाती हैं। इस मामले में भी बिना तथ्यों की पुष्टि किए यूज़र्स ने वीडियो को नेहा सिंह राठौर के नाम से जोड़ दिया।सोशल मीडिया पर किसी भी वायरल वीडियो या फोटो को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें।

    नेहा सिंह राठौर ने पूरे मामले को लेकर ये कहा

    बता दें कि अब खुद नेहा सिंह राठौर का इस पूरे मामले पर रिएक्शन सामने आया है. नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करके साफ किया है कि उनकी पुलिस के साथ कोई झड़प नहीं हुई है. ऐसे में उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे गलत यानी फर्जी हैं. सोशल मीडिया X पर नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट किया, मेरी पुलिस के साथ कोई झड़प नहीं हुई है. मैं अपने घर में सुरक्षित हूं. अफवाह न फैलाएं.

  • Suresh Raina illegal betting app controversy: ED के राडार पर पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में आज पूछताछ

    Suresh Raina illegal betting app controversy: ED के राडार पर पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में आज पूछताछ

    पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज और शानदार फील्डर रहे सुरेश रैना पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजर है। ईडी ने रैना को एक बड़े अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।सूत्रों के मुताबिक, ईडी रैना से इस मामले में उनकी भूमिका, वित्तीय लेन-देन और संदिग्ध संपर्कों को लेकर सवाल-जवाब कर सकती है। जांच एजेंसी इससे पहले इस नेटवर्क से जुड़े कई अन्य लोगों को भी तलब कर चुकी है। माना जा रहा है कि यह सट्टेबाजी नेटवर्क देश और विदेश में फैला हुआ है और इसमें करोड़ों रुपये के लेन-देन हुए हैं।

    सुरेश रैना का नाम कैसे आया?Suresh Raina illegal betting app controversy

    1xBET बेटिंग ऐप कंपनी ने 38 वर्षीय सुरेश रैना को पिछले साल अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया था. तब कंपनी ने डंके की चोट पर कहा था कि सुरेश रैना हमारे रिस्पॉन्सिबल गेमिंग एम्बेसडर हैं. अब ईडी अधिकारी रैना से ये जानने की कोशिश करेंगे कि वह इस ऐप से कैसे जुड़े? इस ऐप से उन्हें कितने पैसे मिले? क्या उन्हें पता था कि ये प्लेटफॉर्म अवैध सट्टेबाजी में शामिल है?

    ईडी क्यों पूछताछ कर रही है? Suresh Raina illegal betting app controversy

    जांच एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने काफी लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है या भारी मात्रा में कर चोरी की है.

    क्या केस में रैना फंस सकते हैं? Suresh Raina illegal betting app controversy

    जानकारों की माने तो सुरेश रैना पर सीधा कोई आरोप नहीं है. इस बदनाम ऐप से जुड़ने के कारण वह ईडी की रडार पर आ गए. अगर जांच में उनका रोल सिर्फ विज्ञापन तक सीमित पाया गया तो शायद उन्हें राहत मिल सकती है. अगर अवैध बैटिंग कंपनी से उन्हें कोई सीधा फायदा या किसी तरह की मिलीभगत के सबूत मिले तो वह बुरे फंस जाएंगे.

    पहले भी कई क्रिकेटर्स से हो चुकी पूछताछSuresh Raina illegal betting app controversy

    वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है, जब इस तरह के अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप से कनेक्शन के चलते किसी क्रिकेटर या सेलिब्रिटी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया हो. इससे पहले अलग-अलग मामलों में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, कॉमिडियन कपिल शर्मा, बॉलीवुड स्टार रनबीर कपूर, हुमा कुरैशी को समन मिल चुका है.

  • बरेली जिला सहकारी बैंक में 1.31 करोड़ का गबन, मैनेजर गिरफ्तार, तीन फरार

    बरेली जिला सहकारी बैंक में 1.31 करोड़ का गबन, मैनेजर गिरफ्तार, तीन फरार

    संवाददाता: प्रमोद शर्मा | लोकेशन: बरेली

    बरेली जिला सहकारी बैंक, फरीदपुर शाखा में ₹1.31 करोड़ रुपये के गबन ने बैंकिंग व्यवस्था और सहकारी तंत्र की साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस ने इस आर्थिक घोटाले के मुख्य आरोपी, तत्कालीन शाखा प्रबंधक गौरव वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वर्तमान शाखा प्रबंधक मुकेश, कैशियर चंद्र प्रकाश और कर्मचारी दीपक पांडेय अब भी फरार हैं। बरेली जिला सहकारी बैंक में 1.31 करोड़ का गबन

    एसपी साउथ अंशिका वर्मा खुद इस मामले की जांच की कमान संभाले हुए हैं। विशेष टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। बैंक के वरिष्ठ सहायक अंकित कुमार की शिकायत पर उच्च अधिकारियों द्वारा गठित टीम की जांच में खुलासा हुआ कि बैंक कर्मियों ने फर्जी दस्तावेज और लेन-देन रजिस्टर में हेरफेर कर यह गबन किया। बरेली जिला सहकारी बैंक में 1.31 करोड़ का गबन

    जांच में कई अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। अब बैंक के सर्वर लॉग, आंतरिक रिकॉर्ड और रजिस्टर की गहन जांच हो रही है। सूत्रों का कहना है कि यह मामला केवल चार लोगों का नहीं, बल्कि पूरे नेटवर्क की ओर इशारा करता है। बरेली जिला सहकारी बैंक में 1.31 करोड़ का गबन

    पुलिस ने गौरव वर्मा को थाना परिसर के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसएचओ राधेश्याम का कहना है— “दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों।” बरेली जिला सहकारी बैंक में 1.31 करोड़ का गबन

    यह मामला केवल एक शाखा का वित्तीय घोटाला नहीं, बल्कि सहकारी बैंकिंग प्रणाली में भ्रष्टाचार और निगरानी की ढीली व्यवस्था का खुला सबूत है। जनता की गाढ़ी कमाई को चूना लगाने वालों के खिलाफ कानून का शिकंजा कसना अब अनिवार्य है। बरेली जिला सहकारी बैंक में 1.31 करोड़ का गबन

  • कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में लापरवाही, लावारिस मरीज की मौत के बाद 10 घंटे वार्ड में पड़ा रहा शव

    कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में लापरवाही, लावारिस मरीज की मौत के बाद 10 घंटे वार्ड में पड़ा रहा शव

    कानपुर देहात। यूपी के कानपुर देहात में एक बार फिर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। एक लावारिस मरीज की मौत के बाद उसका शव पूरे 10 घंटे तक वार्ड में पड़ा रहा। शव से उठती बदबू से परेशान अन्य मरीज और उनके तीमारदार वार्ड छोड़कर बाहर चले गए। कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में लापरवाही

    घटना शनिवार दोपहर की है। दोपहर 1:15 बजे कुछ लोग 25 वर्षीय युवक को बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में छोड़कर चले गए। युवक ने अपना नाम सुंदर बताया, लेकिन पिता का नाम और पता नहीं बता सका। डॉ. मनीष की देखरेख में उसका इलाज शुरू हुआ। कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में लापरवाही

    डॉक्टरों के अनुसार, युवक को लगातार उल्टियां हो रही थीं और वह अचेत था। 2:45 बजे हालत बिगड़ने पर उसे हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर कर दिया गया। परिजन न होने से पुलिस गार्ड की मांग की गई। अस्पताल का कहना है कि एक कर्मचारी पुलिस इन्फॉर्मेशन लेकर कोतवाली गया, लेकिन गार्ड नहीं मिला। रात 8 बजे दोबारा जानकारी भेजी गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में लापरवाही

    रात करीब 10 बजे युवक ने दम तोड़ दिया। आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स ने शव को वार्ड से हटाया नहीं। रात भर शव वहीं पड़ा रहा और उससे बदबू फैलने लगी। नतीजतन मरीज और तीमारदार वार्ड छोड़कर बाहर चले गए।कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में लापरवाही

    रविवार तड़के जिलाधिकारी कपिल सिंह को मामले की जानकारी हुई। उन्होंने नाराजगी जताते हुए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। सुबह करीब 9 बजे नर्सिंग अधिकारी संजीत सिंह ने सफाईकर्मी रामपाल की मदद से शव को मॉर्च्युरी भिजवाया।कानपुर देहात मेडिकल कॉलेज में लापरवाही

    मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सज्जन लाल वर्मा ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अकबरपुर थाने के निरीक्षक के अनुसार, पीआई मिलने के बाद होमगार्ड भेजा गया था, लेकिन एम्बुलेंस न होने से मरीज को कानपुर नहीं ले जाया जा सका।