Nation Now Samachar

Tag: UPRain

  • UP Weather Today: राजधानी लखनऊ समेत 50 से अधिक जिलों में कल से भारी बारिश का अलर्ट

    UP Weather Today: राजधानी लखनऊ समेत 50 से अधिक जिलों में कल से भारी बारिश का अलर्ट

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी लखनऊ समेत 50 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में कई हिस्सों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।

    आज कैसा रहेगा मौसम? UP Weather Today

    आज प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे और उमस से लोगों को राहत मिलेगी। लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर और आसपास के इलाकों में रुक-रुककर बूंदाबांदी होने की संभावना है।

    कल से भारी बारिश का अलर्ट UP Weather Today

    मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कल से पूर्वी और तराई क्षेत्र के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। कई जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं। किसानों और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

    किन जिलों में भारी बारिश की संभावना UP Weather Today

    • लखनऊ ,बाराबंकी,गोरखपुर,वाराणसी,बस्ती,फैजाबाद (अयोध्या),प्रयागराज,कानपुर,
    • बहराइच,सीतापुर,पीलीभीत,लखीमपुर खीरी (और 50 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है)
  • UP Weather Alert 25 July: यूपी वालों! तैयार हो जाइए…आज जमकर बरसेगा पानी! पढ़िये पूरी खबर

    UP Weather Alert 25 July: यूपी वालों! तैयार हो जाइए…आज जमकर बरसेगा पानी! पढ़िये पूरी खबर

    लखनऊ- उत्तर प्रदेश में मानसून अपना रंग दिखाने वाला है. आसमान में 25 जुलाई से काले घने बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. यानी की अच्छी बरसात एक बार फिर देखने को मिल सकती है, तो यूपी वालों ये जान लो की आज का मौसम सुहाना रहने वाला है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से फिर मौसम यूटर्न लेने वाला है. इसके चलते पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है. लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के मुताबिक 25 जुलाई को उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 30 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के बीच वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.

    आज की चेतावनी UP Weather Alert 25 July
    शुक्रवार को यूपी के झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में अच्छी खासी बारिश हो सकती है. लखनऊ,अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, जालौन, गोंडा, बस्ती, महराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर और देवरिया में भी बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे सकती है.

    नोएडा और गाजियाबाद में धूप-छांव का खेल जारी रहेगा. इस दौरान उमस भरी गर्मी खूब सताएगी और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. गुरुवार को नोएडा में बारिश के कारण कई सड़कें तालाब में तब्दील नजर आईं. इस दौरान कहीं-कहीं घुटने भर पानी भरा भी नजर आया. UP Weather Alert 25 July