Nation Now Samachar

Tag: Uttar Pradesh Education News

  • औरैया: छात्र के ट्यूशन न पढ़ने पर आगबबूला हुए शिक्षक, वीडियो वायरल

    औरैया: छात्र के ट्यूशन न पढ़ने पर आगबबूला हुए शिक्षक, वीडियो वायरल

    रिपोर्ट – अमित शर्मा औरैया– उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नगर पालिका इंटर कालेज के गणित शिक्षक आलोक त्रिवेदी पर छात्र श्लोक गुप्ता के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। मामला तब सामने आया जब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

    फुटेज में देखा जा सकता है कि शिक्षक वाइटबोर्ड के पास खड़ा छात्रों को पढ़ा रहा था। इसी दौरान वह चलते हुए श्लोक गुप्ता की डेस्क पर पहुंचा और उसे हटाकर, साइड में बैठे छात्र पर जमकर घूंसे बरसाने लगा। छात्र कमरे से बाहर भागते हुए भी सुरक्षित नहीं रहे और शिक्षक उन्हें फिर से खींचकर छात्राओं के सामने पिटाई करता है।

    छात्र श्लोक गुप्ता और उनके साथी हार्दिक भास्कर का कहना है कि शिक्षक ट्यूशन पढ़ाने का दबाव बनाते हैं। ट्यूशन ना पढ़ने पर छोटे बहानों के तहत छात्र की पिटाई की जाती है। श्लोक की कमीज में लगी चेन और खुले बटन को भी बहाना बनाकर शिक्षक ने पिटाई की।

    नगर पालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुनील मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस घटना का संज्ञान है। उन्होंने पहले ही सभी शिक्षकों को पत्र भेजकर छात्राओं को शारीरिक दंड न देने के निर्देश दिए थे। प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि यदि ट्यूशन को लेकर पिटाई हुई है, तो उस पर रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा।

    सरकार ने शिक्षकों को पहले ही ट्यूशन न पढ़ाने पर छात्रों को दंडित न करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद शिक्षक की यह हरकत समाज में चिंता का विषय बन गई है। अब यह देखने वाली बात होगी कि आलोक त्रिवेदी के खिलाफ पुलिस और शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करते हैं।

  • UP Medical Admission Reservation: मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अवैध आरक्षण नीति पर सवाल, डॉ. संजय पाठक ने उठाया मुद्दा

    UP Medical Admission Reservation: मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अवैध आरक्षण नीति पर सवाल, डॉ. संजय पाठक ने उठाया मुद्दा

    UP Medical Admission Reservation– लखनऊ में पिछले 20 वर्षों से मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अवैध आरक्षण नीति से सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को हक से वंचित किए जाने का मामला फिर से सुर्खियों में है। यह दावा नमो सेना इंडिया के महासचिव एवं अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. संजय पाठक ने पत्रकारों से बातचीत में किया।

    डॉ. संजय पाठक ने बताया कि 2006 से जारी इस आरक्षण घोटाले में डीजीएमई की भ्रामक दलीलों से न्यायपालिका को गुमराह किया गया, जिससे हर साल सैकड़ों सामान्य वर्ग के मेधावी छात्र अपने हक से वंचित हुए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण अधिनियम, 2006 के अनुसार आरक्षण की अधिकतम सीमा कुल 50 प्रतिशत होनी चाहिए, लेकिन मनमाने ढंग से इसे 79 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया।

    उदाहरण के तौर पर अम्बेडकर नगर, कन्नौज, जालौन और सहारनपुर के चार नए मेडिकल कॉलेजों में सामान्य वर्ग के लिए केवल 28 सीटें छोड़ी गईं, जबकि अधिनियम के अनुसार कम से कम 170 सीटें सामान्य वर्ग के लिए खुली रहनी चाहिए थीं। इस प्रक्रिया ने हजारों मेधावी विद्यार्थियों का हक छीना।

    डॉ. संजय पाठक ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से इस अवैध प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने और न्याय सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हाल ही में छात्रा सबराह अहमद की चुनौती के बाद 25 अगस्त को एकल पीठ ने राज्य सरकार के आदेशों को अवैध घोषित किया और आरक्षण सीमा का उल्लंघन माना।

    श्री पाठक का कहना है कि अगर प्रक्रिया दोबारा कराई जाती तो इस साल कम से कम 90 सामान्य और ओबीसी विद्यार्थियों को उनका हक मिल सकता था। उनका यह मुद्दा पूरे प्रदेश में शिक्षा और न्याय प्रणाली की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठाता है।