Nation Now Samachar

Tag: UttarPradeshNews

  • औरैया में तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को रौंदा, डॉक्टर की मौके पर मौत ,एक घायल

    औरैया में तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को रौंदा, डॉक्टर की मौके पर मौत ,एक घायल

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया में दिबियापुर-फफूंद रोड पर गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। जिससे हादसे में पशु डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। टक्कर के बाद कार एक मकान की बाउंड्री और गेट तोड़ते हुए पलट गई। हालांकि एयरबैग खुलने से कार सवार दोनों
    युवक बाल-बाल बच गए। घटना भाग्यनगर ब्लॉक के सामने का है।

    वहीं मृतक की पहचान बिंदपुर निवासी सर्वेश (42) के रूप में हुई है। जो पशु डॉक्टर थे, निजी प्रैक्टिस करते थे। वहीं घायल युवक दिबियापुर के लोहिया नगर निवासी कुलभूषण पुत्र ऊदल सिंह हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब 1:15
    बजे सर्वेश अपनी बाइक से दिबियापुर की ओर जा रहे थे। जबकि कुलभूषण फफूंद की दिशा में जा रहे थे। इसी बीच दिबियापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पहले कुलभूषण को टक्कर मारी और फिर सर्वेश को रौंद दिया।

    वहीं टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान की दीवार और गेट तोड़कर भीतर घुसकर पलट गई। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से दिबियापुर सीएचसी भेजा। वहां डॉक्टरों ने पशु डॉक्टर सर्वेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल कुलभूषण को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक सर्वेश के एक बेटा और एक बेटी हैं।
    फफूंद थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि कार कोकब्जे में ले लिया गया है। कार सवारों की तलाश जारी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

  • सीतापुर: हरगांव ब्लॉक में मनरेगा में फर्जी हाजिरी का खेल, 83 मजदूर प्रभावित

    सीतापुर: हरगांव ब्लॉक में मनरेगा में फर्जी हाजिरी का खेल, 83 मजदूर प्रभावित

    संवाददाता शिवाकांत दीक्षित, सीतापुर सीतापुर जिले के विकासखंड हरगांव की ग्राम पंचायत राही से मनरेगा योजना में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। गरीब मजदूरों को रोजगार देने के लिए बनी इस योजना में ग्राम प्रधान, सचिव और रोजगार सेवक की मिलीभगत से फर्जी हाजिरी लगाकर मजदूरों के हक पर डाका डाले जाने की गंभीर शिकायतें मिली हैं।

    गांव के अंदर मनरेगा कार्य कागजों में तो दिखते हैं, लेकिन जमीन पर इनका कोई वास्तविक अस्तित्व नहीं मिलता। मजदूरों का आरोप है कि बिना काम कराए उनके नाम से हाजिरी चढ़ाई जा रही है और बैंक खातों में पैसा डालकर बाद में निकाल लिया जाता है। यह खेल लंबे समय से चल रहा है, जिससे गरीब मजदूरों की आजीविका पर सीधा असर पड़ रहा है।

    ताज़ा मामले में ग्राम पंचायत राही की जाँच के दौरान 83 मजदूरों की फर्जी हाजिरी सामने आई है। पूछताछ में ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक के बयान भी मेल नहीं खाते। प्रधान जहां कह रहे हैं कि “काम कल से शुरू हुआ है”, वहीं रोजगार सेवक का कहना है कि “आज बारिश के कारण काम नहीं हुआ।” दोनों के अलग-अलग बयान संदेह को और गहरा करते हैं।

    स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह समस्या सिर्फ राही पंचायत में ही नहीं, बल्कि जनपद के कई विकासखंडों में मनरेगा में धांधली का बड़ा खेल लगातार चल रहा है। मजदूरों के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट खुलेआम किया जा रहा है।

    इस पूरे मामले पर मनरेगा विभाग के अधिकारी ने कहा कि “मामला संज्ञान में आया है, जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।” ग्रामीणों ने मांग की है कि मनरेगा कार्यों की वास्तविक स्थिति का स्थलीय निरीक्षण कराया जाए, ताकि मजदूरों के हक की सुरक्षा हो सके।

  • महोबा पहुँची वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत, हुआ भव्य स्वागत | PM Modi Gift

    महोबा पहुँची वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत, हुआ भव्य स्वागत | PM Modi Gift

    REPORT – चंद्रशेखर नामदेव महोबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से एक साथ चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को देश को समर्पित किया। इन्हीं में से एक वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार दोपहर 3:10 बजे महोबा रेलवे स्टेशन पहुँची। ट्रेन के स्टेशन में प्रवेश करते ही यहां मौजूद स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला। स्टेशन परिसर में यात्रियों और ट्रेन स्टाफ का भव्य स्वागत किया गया।

    इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खजुराहो लोकसभा सांसद विष्णु दत्त शर्मा और एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने ट्रेन के कोच तक पहुँचकर यात्रियों का स्वागत किया और वंदे भारत ट्रेन को क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।

    वंदे भारत ट्रेन को नजदीक से देखने के लिए हजारों की संख्या में स्थानीय लोग स्टेशन पहुँचे। कार्यक्रम के दौरान सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बुंदेलखंड के विकास के लिए काम कर रहे हैं, और वंदे भारत ट्रेन उसी दिशा में एक बड़ी सौगात है। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन वाराणसी से खजुराहो तक चलेगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का नया विकल्प मिलेगा।

    एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि वंदे भारत के संचालन से चित्रकूट, वाराणसी और खजुराहो जैसे प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा और आसान हो जाएगी। इससे उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के पर्यटन को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद दिया।स्थानीय लोगों ने भी कहा कि वंदे भारत के शुरू होने से रोजगार, पर्यटन और व्यापार के नए रास्ते खुलेंगे।

  • औरैया: खेत के विवाद में महिला पर फावड़े से हमला, नाक कटी , दो आरोपी गिरफ्तार

    औरैया: खेत के विवाद में महिला पर फावड़े से हमला, नाक कटी , दो आरोपी गिरफ्तार

    रिपोर्टर: अमित शर्मा, औरैया रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया जिले के लखनापुर गांव में खेत की मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक महिला पर फावड़े से हमला किया गया। इस हमले में महिला की नाक कट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पुलिस ने घटना के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।यह घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही हैं। शिवप्रसाद दोहरे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी भाभीअमरवती देवी अपने खेत पर गेहूं बोने गई थीं।

    वहां उन्होंने रामौतार (पुत्र मुंशीलाल), राजीव कुमार और संजीव (पुत्रगण गजराज सिंह) को खेत की मेड़ काटते देखा। जब अमरवती देवी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और जातिसूचक गालियां दीं।

    आरोप है कि इसी दौरान राजीव कुमार ने अमरवती देवी पर फावड़े से हमला कर उनकी नाक काट दी। हमले के बाद अमरवती देवी मौके पर ही बेहोश होकर गिर गईं।

    इसी बीच, शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा होने लगे, जिन्हें देखकर आरोपी भागने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राजीव कुमार तथा संजीव कुमार को पकड़ लिया।गंभीर रूप से घायल अमरवती देवी को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • कानपुर: गुस्साई मेयर प्रमिला पांडे ने सड़क पर चलाया हथौड़ा, खराब काम पर भड़कीं

    कानपुर: गुस्साई मेयर प्रमिला पांडे ने सड़क पर चलाया हथौड़ा, खराब काम पर भड़कीं

    कानपुर। शहर की सड़कों की बदहाली को लेकर एक बार फिर मेयर प्रमिला पांडे का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को उन्होंने संगीत टॉकीज से चंद्रिका देवी चौराहे तक बनी सड़क का निरीक्षण किया, जहां हाल ही में पैचवर्क किया गया था। लेकिन मरम्मत के सिर्फ एक दिन बाद ही सड़क उखड़ने लगी। यह देखकर मेयर आपा खो बैठीं और मौके पर ही हथौड़ा उठाकर सड़क तोड़ने लगीं

    मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि जनता के पैसे से की जा रही मरम्मत में इतनी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद इंजीनियरों और ठेकेदारों से सख्त लहजे में जवाब तलब किया। इसके बाद उन्होंने फोन पर संबंधित PWD अधिकारी को फटकार लगाई और चेतावनी दी कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तय है।

    जानकारी के अनुसार, PWD विभाग ने कुछ दिन पहले इस सड़क पर पैचवर्क किया था। लेकिन गुणवत्ताहीन सामग्री और जल्दबाजी में काम पूरा करने के चलते सड़क दोबारा उखड़ने लगी। इससे स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि बरसात के बाद सड़क की हालत और खराब हो जाएगी।

    मेयर ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सड़क की गुणवत्ता की जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा सड़क टूटी मिली तो सीधे निगम से ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाएगा।स्थानीय लोगों ने मेयर के इस कदम की सराहना की है और कहा कि अगर इसी तरह जनप्रतिनिधि जवाबदेही तय करते रहें तो शहर की सड़कों की स्थिति सुधर सकती है।

  • देवरिया में जाम में फंसी एंबुलेंस, बेटी की जान बचाने को पिता ने दिखाई इंसानियत की मिसाल

    देवरिया में जाम में फंसी एंबुलेंस, बेटी की जान बचाने को पिता ने दिखाई इंसानियत की मिसाल

    देवरिया उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक मार्मिक दृश्य सामने आया है। सड़क पर लगे भारी जाम में फंसी एंबुलेंस

    से एक पिता अपनी बीमार बेटी को कंधे पर उठाकर दौड़ पड़ा, ताकि समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई जा सके। इस मानवीय घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    जानकारी के अनुसार, यह घटना सलेमपुर क्षेत्र की बताई जा रही है। परिवार के लोग लड़की को इलाज के लिए सीएचसी सलेमपुर लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में भारी जाम लग गया। एंबुलेंस आगे नहीं बढ़ पा रही थी और बच्ची की हालत लगातार बिगड़ रही थी।

    यह भी वीडियो देखे

    ऐसे में बेटी की जान खतरे में देखकर पिता ने देर न करते हुए उसे अपनी गोद में उठाया और जाम के बीच दौड़ लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो वे भावुक हो गए। कई लोगों ने रास्ता साफ करने की कोशिश भी की ताकि पिता जल्द अस्पताल पहुंच सके।वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे भीड़ और वाहनों के बीच यह शख्स अपनी बेटी को लेकर दौड़ रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं — कोई इसे “पिता के प्यार का प्रतीक” बता रहा है तो कोई “प्रशासन से सवाल” उठा रहा है कि एंबुलेंस जाम में क्यों फँसी रही।स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए रूट क्लियरेंस व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।

  • उत्तर प्रदेश में मौसम का अलर्ट शुरू! छठ पूजा पर बारिश का खतरा, जानिए किन जिलों में अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में मौसम का अलर्ट शुरू! छठ पूजा पर बारिश का खतरा, जानिए किन जिलों में अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अब तेजी से बदलने लगा है। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में जहां सुबह-शाम की ठंड बढ़ रही है, वहीं छठ पूजा से पहले बारिश का खतरा मंडरा रहा है। दिन में धूप तो तेज है, लेकिन रातें सर्द होती जा रही हैं।मौसम विभाग के अनुसार, 27 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।


    किन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

    मौसम विभाग ने बताया है कि आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और जालौन में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।इसके अलावा हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।28 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 29 से 31 अक्टूबर के बीच पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।


    बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से असर

    मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दो अलग-अलग सिस्टम की वजह से यह बदलाव देखने को मिल रहा है।अरब सागर से आने वाली नमी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के हालात बन रहे हैं।वहीं, बंगाल की खाड़ी में बना गहन अवदाब 28 अक्टूबर को गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है, जो आंध्र प्रदेश तट पार करने के बाद कमजोर होकर पूर्वी यूपी के मौसम को प्रभावित करेगा।

  • कानपुर देहात में शराबी भतीजे ने चाची की पीट-पीटकर हत्या, दीपावली मनाने गांव आई थी महिला

    कानपुर देहात में शराबी भतीजे ने चाची की पीट-पीटकर हत्या, दीपावली मनाने गांव आई थी महिला

    कानपुर देहात। जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के जसापुर गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सगे भतीजे ने शराब के नशे में अपनी चाची की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

    जानकारी के मुताबिक, जसापुर गांव निवासी राजू अपनी पत्नी मोहिनी के साथ जयपुर में रहते थे। दीपावली का त्योहार मनाने के लिए दोनों गांव आए थे। गुरुवार की रात राजू का भतीजा कृष्ण शराब के नशे में घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। जब मोहिनी ने विरोध किया, तो आरोपी ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बुरी तरह घायल मोहिनी की मौके पर ही मौत हो गई।

    घटना की जानकारी मिलते ही मंगलपुर थाना प्रभारी महेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    शुक्रवार सुबह सीओ डेरापुर राजीव सिरोही भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

    यह वारदात दीपावली के त्योहार की खुशियों के बीच गांव में मातम का माहौल पैदा कर गई है। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश और भय दोनों देखा जा रहा है।

  • वाराणसी में बोले शिवपाल यादव, धर्म के नाम पर बीजेपी सिर्फ दिखावा करती है, मायावती पर भी साधा निशाना

    वाराणसी में बोले शिवपाल यादव, धर्म के नाम पर बीजेपी सिर्फ दिखावा करती है, मायावती पर भी साधा निशाना

    वाराणसी:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव रविवार को गोवर्धन पूजनोत्सव में शामिल होने वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।शिवपाल यादव ने कहा कि काकोरी में दलित बुजुर्ग के साथ हुई घटना बेहद निंदनीय है। धर्म के नाम पर बीजेपी सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां घटनाएं होती हैं, सरकार सिर्फ उनकी गिनती करती है लेकिन किसी भी मामले में न्याय नहीं देती।

    सपा नेता ने कहा कि प्रदेश में दलितों के साथ उत्पीड़न ही नहीं, बल्कि महिलाओं के साथ रेप और किसानों के साथ अन्याय भी लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा “बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल है, लेकिन मीडिया उसका बखान करती रहती है।”शिवपाल यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “वह बीजेपी से मिली हुई हैं।” उन्होंने कहा कि बीजेपी *भगवान राम के नाम पर सरकार चलाती है, लेकिन उनकी एक भी बात नहीं मानती।

    आरएसएस पर भी हमला बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस का चरित्र एक जैसा है, दोनों कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि बीजेपी को प्रदेश और देश दोनों से हटाना जरूरी है, ताकि लोकतंत्र की रक्षा हो सके।

    लखनऊ की घटना पर पूछे गए सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि सपा जनता की आवाज बनेगी और उत्पीड़न के हर मामले में संघर्ष करेगी।

  • औरैया विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के बाद घर लौटी और हुई मौत, पति ओडिशा में कार्यरत

    औरैया विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के बाद घर लौटी और हुई मौत, पति ओडिशा में कार्यरत

    रिपोर्टर – अमित शर्मा औरैया कोतवाली क्षेत्र के बबीना सुखचैनपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला ने पांच दिन पहले जहरीला पदार्थ खाया था। कई दिनों तक इलाज के बाद जब हालत में सुधार हुआ, तो परिजन उसे घर ले आए। लेकिन शनिवार देर शाम उसकी तबीयत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    जानकारी के मुताबिक, मृतका संगीता सिंह (28) भदसिया गांव की रहने वाली थीं। वर्ष 2014 में उनकी शादी ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के नगला पहाड़ी निवासी रोहित चौहान से हुई थी। यह दंपत्ति बीते तीन साल से रैपिड स्कूल के पास किराए के मकान में रह रहा था। वहीं, रोहित चौहान प्राइवेट नौकरी करते हैं और ओडिशा में कार्यरत हैं।

    बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर को संगीता ने किसी बात को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिवार ने आनन-फानन में उन्हें बिधूना के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर 16 अक्टूबर को उन्हें कानपुर के कल्याणपुर स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पति रोहित चौहान भी सूचना मिलने पर ओडिशा से कानपुर पहुंच गए थे।

    तीन दिनों के इलाज के बाद संगीता की हालत में सुधार दिखा, जिसके बाद परिजन शुक्रवार (17 अक्टूबर) को उसे घर लेकर लौट आए। हालांकि, शनिवार देर शाम संगीता की तबीयत अचानक बिगड़ गई और घर पर ही उसकी मौत हो गई।मृतका संगीता अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं — पुत्र प्रिंस (9), पुत्री प्रांशी (6) और दिव्यांशी (3)। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

    प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। तहरीर मिलने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।”